आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको कुछ लोन एपलीकेसन को अपने फोन मे इंस्टाल करना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के चंद मिनटों मे लोन ले सकते है लोन की अचानक जरूरत पड़ने पर आपको इस तरह के छोटे लोन काफी हेल्प करते है |
भारत मे कितने ही लोग रोजाना लोन के लिए अप्लाइ करते है लेकिन सब किसी का लोन अप्रूव नही हो पता उसका सबसे बड़ा कारण है उनका खराब cibil स्कोर या कम इनकम प्रूफ, अगर आपका cibil खराब है तो कही से भी लोन मिलने मे दिक्कत होगी क्युकी आपका cibil स्कोर ही बताता है की आपको जो पहले लोन दिया गया है उसका भुगतान आपने समय पर किया है या नही |
लोन का भुगतान समय पर करने से आपका cibil स्कोर ठीक रहता है और आपको कही से भी लोन मिलने मे कोई दिक्कत नही आती है लेकिन कोई भी अपना cibil जन बुझ कर खराब नही करता है आर्थिक तंगी के कारण ही cibil स्कोर खराब होता है |
दोस्तों इस पोस्ट मे आपको मै खराब cibil पर भी आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते है इसके बारे मे जानकारी दूंगा , खराब cibil पर भी आप कई जगह से लोन ले सकते है पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ने के बाद ही आपको लोन के लिए अप्लाइ करना है क्युकी गलत तरीके से लोन के लिए अप्लाइ करने पर आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है , आइए जाने आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन के फायदे
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन फायदे (Benefits)
- सबसे बड़ा फायदा की आपको केवल आपके आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन मिल जाएगा |
- खराब cibil पर भी आपको आधार कराड़ से लोन मिल सकता है |
- लोन लेने के लिए कोई भी भाग दौर करने के जरूरत भी नही है |
- लोन के लिए अप्लाइ आप घर बैठे ही करना है |
- लोन लेने के लिए किसी भी ऑफिस का चक्कर नही काटना है आपको मोबाईल एप के द्वारा लोन के लिए अप्लाइ करना है |
- लोन एप को इस्तेमाल करना उतना ही आसान है जितना की कोई भी एप चलना है |
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इनकम प्रूफ देने की भी जरूरत नही है |
- लोन पर ब्याज भी आपको लगभग सभी लोन के बराबर ही लगेगा |
- लोन का भुगतान आप अपने सुविधा अनुसार कर सकते है |
- लोन का भुगतान करने के लिए भी आपको कही जाने के जरूरत नही है अनलाइन ही आप लोन का भुगतान भी कर सकते है |
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कुछ भी गारंटी या सिक्युरिटी के लिए नही देना है |
- अचानक जरूरत पड़ने पर आप तुरंत लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
- लोन पर मिले पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है |
- आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेकर आप अपना कोई बहु दूसरा लोन चुका सकते है |
- चाहे आप किसी भी प्रोफेसन मे हो आप इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
दोस्तों ये थे कुछ बेहतरीन फायदे जोकि आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेकर इन फ़ायदों का आनंद उठा सकते है लेकिन लोन लेने से पहले आपको लोन से जुड़े डाक्यमेन्ट को अच्छी तरह से पड़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करना है |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन जानकारी (Full Details)
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने के लिए हम आपको कुछ लोन एप को इस्तेमाल करने के बारे मे बताएंगे ये सभी लोन एप किसी ना किसी लेंडीग पार्टनर के साथ मिलकर आपको लोन दिलाते है ये सभी लेंडीग पार्टनर Nbfc रजिस्टर और Rbi द्वारा अप्रूव होते है किसी भी तरह का धोखादरी होने पर आप डायरेक्ट इसकी शिकायत Rbi मे कर सकते है |
लोन एप की मदद से हम 1000 से 200000 तक लोन आपको घर बैठे लेने के बारे मे बता रहे है लोन एप से आपको बिना इनकम प्रूफ लोन भी मिल सकता है लेकिन अगर आपके पास इनकम प्रूफ है और आपका cibil स्कोर अच्छा है तो आपको पहली ही बार मे ज्यादा अमाउन्ट का लोन मिल सकता है |
कोई भी व्यक्ति चाहे वह भारत के किसी भी कोने से हो आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन के लिए लोन एप अपने मोबाईल मे इंस्टॉल कर के लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ नही देना है चाहे आपका cibil स्कोर खराब है तब भी आपको कम अमाउन्ट का ही सही लेकिन कुछ ना कुछ लोन जरूर मिल जाएगा |
लोन पर सालाना ब्याज आपको 36 % तक देना पड़ सकता है यह लोन बाकी के लोन देने वाली कंपनी से ज्यादा महंगा इस लिए है क्युकी यह आपको लोन केवल आधार कार्ड पर मिल रहा है लोन देने वाली कंपनी के लिए यह एक unsecured लोन है unsecured लोन वैसे लोन को कहा जाता है जिसमे की लोन देने वाली कंपनी के पास आपका किसी भी तरह का कोई भी सिक्युरिटी जमा नही है इसलिए इस तरह के लोन पर ब्याज अधिक देना पड़ता है |
लोन का भुगतान आपको घर बैठे ही करना है लेकिन आपको इस यहाँ इस बात का ध्यान रखना है की लोन आपको जरूरत से अधिक और कमाई से अधिक नही लेना है इससे आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है समय पर लोन का भुगतान नही कर पाने पर ढेरों रिकवरी कॉल आने लगते है|
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन उदाहरण (Example)
- अगर आप आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन 50000 रुपए का लेते है तो
- आपको सालाना 36 % तक का ब्याज देना होगा |
- भुगतान के लिए आपके पास अधिकतम 5 वर्ष का समय होता है |
- लोन का भुगतान आप मंथली Emi मे भी कर सकते है |
- लोन पर आपको लोन अमाउन्ट का 1 % तक प्रोसेसिंग फी देना पड़ सकता है |
- सभी कटोती के बाद आपके अकाउंट मे 45 हजार रुपए लोन आएगा |
- लोन पर हर मंथ Emi 2 साल के लिए 3583 रुपए देना होगा |
- लोन के लिए टोटल भुगतान ब्याज सहित 86000 रुपए करना होगा |
- अगर केवल ब्याज देखा जाए तो आपको 2 साल मे 36000 का ब्याज देना पड़ा है |
- लोन पर ब्याज रीडूसिंग रेट पर होता है |
- लोन का भुगतान किसी भी कारण अगर बाउन्स होता है तो आपको बाउन्सइंग चार्ज भी देना पड़ता है|
- लोन का भुगतान देरी से करने पर आपका cibil स्कोर भी डाउन होता है जिस कारण कही से भी लोन मिलने मे दिक्कत होती है |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन ब्याज और खर्च (Interest & Charges)
- आपको सालाना 36 का ब्याज देना होगा |
- आपको लोन अमाउन्ट का 1 % तक प्रोसेसिंग फी देना पड़ सकता है |
- लोन पर आपको किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नही देना है |
- अगर लोन का Emi किसी भी कारण से बाउन्स होता है तो आपको उसका चार्ज देना होगा जोकि बैंक द्वारा निर्धारित किया जाएगा |
- उपरोक्त बताए गाए चार्ज और ब्याज के अलावे आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नही देना है |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन योग्यता (Eligibility)
- आवेदक का भारतीय होना अनिवार्य है |
- आवेदक का उम्र 21 वर्ष होना चाहिए |
- आवेदक के पास मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए |
- आवेदक का किसी भी बैंक मे सेविंग अकाउंट होना चाहिए |
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग और Atm की सुविधा होनी चाहिए |
- आवेदक के पास आधार लिंक मोबाईल नंबर होना चाहिए |
- चुकी लोन के लिए अप्लाइh अनलाइन ही होगा इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन डाक्यमेन्ट (Document)
- अड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड की जरूरत होगी अड्रेस प्रूफ के लिए |
- पैन कार्ड – कोई भी लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है |
- बैंक स्टेटमेंट – किसी किसी लोन एप मे आपको अपना बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करना पड़ सकता है |
- वेरीफिकेशन – वेरीफिकेशन के लिए आपको आधार Otp देना होगा |
- फोटो – फोटो के लिए आपको अपना अनलाइन ही सेल्फ़ी देना होगा |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको लोन एप को अपने मोबाईल मे इंस्टॉल करना होगा |
- लोन एप आपको सभी मोबाईल के प्ले स्टोर मे मिल जाएगा |
- एप इंस्टॉल करने के बाद आपको उसमे अपना अकाउंट क्रीऐट करना होगा |
- अकाउंट क्रीऐट करते समय आपको अपना बेसिक डिटेल्स जैसे नाम , अड्रेस , पेशा , लाइव सेल्फ़ी ये डालना होगा |
- उसके बाद आपको अप्रूव लोन अमाउन्ट दिखाई देने लगेगा एप मे ही |
- लोन लेने के लिए आपको अपना फूल Kyc करना होगा जहां आपको अपना पैन , आधार का डिटेल्स वेरफाइ करना होगा |
- उसके बाद आपको अपना बैंक से जुड़े डिटेल्स भी अपडेट करना होगा |
- उसके बाद आपको लोन से जुड़े अग्रीमन्ट को सबमिट करना होगा |
- इन सभी प्रक्रिया के बाद आपको लोन का पैसा कुछ ही देर मे आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन लेने वाले Loan App
- Navi Loan App – यह लोन एप आपको अधिकतम 5 लाख तक का लोन दिल सकता है लेकिन इतने बारे अमाउन्ट को लेने के लिए आपके पास इनकम प्रूफ होना अनिवार्य है लेकिन अगर एप 50000 तक का लोन लेना चाहते है तो आपको केवल आधार और पैन के मदद से लोन मिल सकता है इस लोन एप को लोग काफी पसंद कर रहे है क्युकी यहाँ से आपको तुरंत लोन मिल जाता है |
- Money Tap Loan App – इस लोन एप की मदद से आप 24 घंटे मे 3000 से 5 लाख तक लोन ले सकते है शुरुवाती ब्याज आपको 1 % प्रति माह का देना होगा, इस लोन मे आपको शरुवाती लोन कम ही मिलेगा लेकिन आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखते हुए आपका लोन अमाउन्ट बढ़ जाता है |
- Nira Loan App – इस लोन एप की मदद से आपको 10000 से 1 लाख तक लोन तुरंत मिल सकता है लोन का भुगतान आप 3 महीने से 1 साल के अंदर कर सकते हैं लोन पर आपको सालाना 12 % तक का ब्याज देना होगा लोन लेने के लिए आपको केवल अपना आधार और पैन कार्ड देना होगा |
- CASHe Loan App – यह लोन एप आपको शॉर्ट टर्म लोन देती है जोकि आपके बहुत तरीके से मदद कर सकता है लेकिन यह केवल सैलरी मेन के लिए है आपको केवल अपना सैलरी स्लिप , आधार और पैन देना है और मिनटों मे आपको 1 हजार से 4 लाख तक लोन मिल सकता है लोन का भुगतान आपको 15 दिन से 6 महीने के अंदर करना होता है |
आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों अगर आपको भी अचानक किसी से उधर लेने के जरूरत पड़ती है तो आपके लिए ये लोन एप काफी काम के है क्युकी यह आपको बस अपने मोबाईल फोन मे बताए गए लोन एप को इंस्टॉल करना होगा और बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने छमता के अनुसार लोन ले सकते है यह सबसे अच्छी बात यह है की आपको लोन लेने के लिए काफी भी भाग दौर करने की जरूरत नही है घर बैठे आपको लोन मिल जाएगा |