ICICI बैंक पर्सनल लोन – पर्सनल लोन वह लोन होता है जोकि बैंक आपके निजी इस्तेमाल के लिए देती है यह लोन आपको कभी कभी बिना किसी डाक्यमेन्ट यानि की बिना इंकम प्रूफ के ही मिल जाता है, ICICI बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपका अकाउंट icici बैंक होना जरूरी है क्युकी अकाउंट के लेन देन के आधार पर ही बैंक आपको प्री अप्रूव पर्सनल लोन देती है |
दोस्तों आज के समय मे अनलाइन लोन लेना बहुत ही आसान है क्युकी आज मार्केट मे ऐसे हजारों लोन देने वाली कॉम्पनीया है या प्ले स्टोर पर हजारों लोन एप है जोकि आपको घर बैठे अनलाइन लोन देती है वह भी केवल आपके आधार या पैन कार्ड के आधार पर लेकिन यहाँ आपके साथ फ्रॉड होने का ज्यादा चांस होता है क्युकी कोई भी आपको अनलाइन पैसे देने के लिए यू ही नहीं बैठ सकता ऐसा या अगर कोई दे रहा है तो आपको ज्यादा ब्याज देना होगा |
दोस्तों अनलाइन एप के मदद से लोन लेकर हो सकता है आप कोई मुशीबत अपने घर बुला रहे है इस लिए क्युकी क्या होता है की इन लोन एप से आपको लोन तो मिल जाता हाई लेकिन आपको वह जयफ ब्याज देना पड़ता है अब चुकी आपको अचानक जरूरत थी अपने लोन ले लिया है तो आपको चुकाना तो पड़ेगा ही ऐसे समय मे अगर यही लोन आप किसी बैंक से लेते है तो लोन नहीं चुकाने के स्थिती मे बैंक के पास हजारों ऑप्शन होते है लोन के भुगतान करवाने का |
ICICI बैंक पर्सनल लोन फायदे (Benefits)
- बैंक से लोन लेने पर आपको बाहर के मुकाबले काम ब्याज देना होगा |
- लोन के लिए आपको किसी भी तरह एका कोई भी इंकम डाक्यमेन्ट नहीं देना होगा |
- अचानक जरूरत पड़ने पर तुरंत लोन मिल जाएगा |
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिल जाता है |
- लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है |
- लोन लेने लिए कोई जरूरी नहीं की आप सैलरी मैन ही हो किसी भी प्रोफेसन के लोग अप्लाइ कर सकते है |
- लोन का भुगतान आप आसान किश्तों मे कर सकते है |
- लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते है |
- लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट मे आएगा |
- लोन पर लगने वाला ब्याज फिक्स्ट इंटेरेस्ट रेट पर होता है |
- फिक्स्ट इंटेरेस्ट हमेशा रीडूसिंग मोडए मे होता है |
ICICI बैंक पर्सनल लोन क्या है ? (What is ICICI Personal Loan)
दोस्तों बैंक मे बहुत तरह का लोन मिलता है जैसे कार्ड लोन , कार्ड लोन , होम लोन लगभग दुनिया का हर समान खरीदने के लिए कोई न कोई लोन मिलता है ठीक उसी तरह आपको अपने निजी खर्चे के लिए जो लोन देती है उसे ही पर्सनल लोन कहा जाता है यह पर्सनल लोन आपको बैंक 2 तरह से दे सकती है एक तो आपको बैंक अकाउंट मे लेन देन के आधार पर दूसरा आपके इंकम डाक्यमेन्ट के आधार पर |
दोस्तों बैंक मे अगर आपका अकाउंट है तो आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का इंकम प्रूफ डाक्यमेन्ट नहीं देना है बैंक को बैंक केवल आपके अकाउंट मे हो रहे लेन देन और अकाउंट बैलन्स के आधार पर लोन लाखों का लोन दे सकती है लेकिन अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आपको अपने इंकम डाक्यमेन्ट के साथ बैंक जाना होता जहा आपके डाक्यमेन्ट के जांच के बाद ही आपको लोन मिल पता है |
हममे से आज ज्यादा तर लोग के पास इंकम डाक्यमेन्ट नहीं है लेकिन लोन लेने की छमता रखते है वैसे लोगों के लिए बैंक प्री अप्रूव लोन का ऑफर देती है प्री अप्रूव लोन ऑफर बैंक अपने उन ग्रहाकों को ही देती है जिनका बैंक मे अकाउंट है और बैंक के साथ ज्यादा से ज्यादा लेन देन करते है
ICICI बैंक पर्सनल लोन योग्यता (Eligibility)
- आपका अकाउंट ICICI बैंक मे होना चाहिए |
- आपके अकाउंट मे ज्यादा से ज्यादा बैलन्स मैन्टैन होना चाहिए |
- आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए |
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए |
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
ICICI बैंक पर्सनल लोन जानकारी (Full Details)
ICICI बैंक प्राइवेट सेक्टर की सबसे पुरानी और बड़ी बैंक है जहा हर गरह के लिए कुछ न कुछ लोन के सुविधा है यहाँ हम बात कर रहे है ICICI बैंक पर्सनल लोन के बारे मे जोकि आपके icici अकाउंट के लेन देन के आधार पर मिल सकता है आपको यहाँ से लोन लेने के लिए कोई भी इंकम प्रूफ नहीं देना है ओर घर बैठे अपने I मोबाईल एप से लाखों का लोन ले सकते है |
दोस्तों बैंक 2 तरह का लोन देती है एक सिक्युर्ड लोन जहा आपको लोन के बदले बैंक के पास कुछ न कुछ गिरवी रखना होता है ताकि जब आप बैंक का पैसा नहीं चुका पाए तो बैंक उस गिरवी रखे समान से अपना पैसा रिकवर कर सके सिक्युर्ड लोन मे होम लोन , कर लोन , प्रॉपर्टी लोन , गोल्ड लोन ऐसे बहुत से लोन आते है इन लोन्स पर आपको काम ब्याज देना पड़ता है दोस्तों आपको यहाँ लोन सीधा आपके अकाउंट मे नहीं मिलता |
अगर अपने कोई घर खरीदा है तो लोन का पैसा सीधा उसके अकाउंट मे जाएगा जहा से अपने घर खरीदा है अगर अपने कोई कार खरीदा है तो लोन का पैसा सीधा कर शोरूम को जाएगा इस लिए इस तरह के सिक्युर्ड लोन मे आपको ब्याज काम देना पड़ता क्युकी क्युकी बैंक का पैसा सुरक्षित है |
दूसरा आता है अनसिक्युर्ड लोन जहां बैंक आपको केवल आपने डाक्यमेन्ट के आधार पर लोन देती है जहां बैंक का पैसा डूबने का चांस पूरा पूरा होता है उसमे आता है पर्सनल लोन , बिजनस लोन ऐसा सब तरह का लोन जोकि आपको आपके डाक्यमेन्ट या प्री अप्रूव ऑफर के तहत मिलता है यहाँ आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ सकता है क्युकी लोन अनसिक्युर्ड श्रेणी मे आता है |
दोस्तों ICICI बैंक पर्सनल लोन आप 50 लाख तक ले सकते है जहा आपको 10 से 16 % तक का ब्याज देना पड़ सकता है यहाँ आपको 5 वर्ष का समय मिलता है लोन के पूरे भुगतान के लिए लोन का भुगतान आप Emi मे कर सकते है लोन कितने समय के लिए लेना है इसका चुनाव आप खुद कर सकते है लोन के पैसा का इस्तेमाल आप अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते हाई क्युकी यह पर्सनल लोन है |
ICICI बैंक पर्सनल लोन उदाहरण (Example)
- अगर आप 5 लाख का लोन लेते है तो,
- आपको 12 % का ब्याज बैंक को देना है |
- लोन के लिए आपको लोन अमाउन्ट का 1 से 2 % प्रोसेसिंग फी के रूप मे देना होगा |
- लोन आप 5 वर्ष मे चुका सकते है |
- लोन पर आपको 5 वर्ष मे लगभग 3 लाख केवल ब्याज के रूप मे देना होगा |
- लोन का भुगतना आपके अकाउंट मे प्रोसेसिंग फी काटने के बाद 4 लाख 90 हजार के लगभग होगा |
- लोन का भुगतान आप समय से पहले कर सकते है जिसके लिए आपको 4 % का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा |
- आपका Cibil स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए |
ICICI बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा |
- नेट बैंकिंग मे आपको प्री अप्रूव लोन ऑफर पर क्लिक करना होगा |
- प्री अप्रूव के लिए अप्लाइ नाउ पर जाना होगा |
- वहाँ आपको लोन का डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा |
- लोन डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद आपको अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा |
- उसके बाद आपको ब्रांच कोड को फिल करते हुए कन्फर्म करना है |
- कुछ ही मिनट मे लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
ध्यान दे – दोस्तों लोन के लिए अप्लाइ करते समय अगर कोई गलती होती है तो आपका लोन प्री अप्रूव होने के बाद भी रिजेक्ट हो सकता है इस लिए मेरा यह पर्सनल सलाह है की लोन के लिए अप्लाइ करते समय अपने नजदीकी ब्रांच का कोई नंबर रखते जहा आप लोन लेते समय हेल्प ले सके ऐसा करने से आपका लोन कभी भी रिजेक्ट नहीं होगा क्युकी बैंक ने आपको यह लोन अपने अकाउंट के लेन देन के आधार पर दिया है |
ICICI बैंक पर्सनल लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों वैसे तो सभी बैंक आपको प्री अप्रूव लोन दे सकती है लेकिन ICICI बैंक पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान है क्युकी आपको यहाँ किसी भी तरह का कोई इंकम डाक्यमेन्ट नहीं देना है ओर आप लाखों का लोन घर बैठे अपने मोबाईल फोन से ही ले सकते है हममे से बहुत लोगों का बैंक अकाउंट सरकारी बैंक मे होता है
लेकिन वह से हमे किसी भी तरह का कोई लोन ऑफर नहीं मिलता अगर वही पैसा हम अपने किसी प्राइवेट बैंक अकाउंट मे रखे तो हमे बहुत सारी सुविधाये ओर कई सारे लोन का फायदा मिल सकता है इस लिए आज है अपना बैंक अकाउंट प्राइवेट बैंक मे खोले और पाए ICICI बैंक पर्सनल लोन तुरंत |