बैंक से 2 हजार का लोन कैसे ले – दोस्तों आपको अगर याद होगा तो कुछ साल पहले तक इतना सब कुछ डिजिटल नहीं था हर काम करने मे हमे कुछ दिन का इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन आज सब कुछ डिजिटल हो चुका है और घंटों का काम मिनटों मे हो रहा है पहले जब हम लोन के लिए अप्लाइ करते थे
तो डाक्यमेन्ट की एक लंबी लिस्ट कॉम्पनी द्वारा मांगा जाता था डाक्यमेन्ट अगर लोन देने वाली कंपनी के हिसाब से ठीक होगी तो ही लोन मिल पता था|
बैंक से 2 हजार का लोन आप बिना किसी डाक्यमेन्ट के ही ले सकते है आज कल लगभग सभी बैंक आपके ग्राहकों को अकाउंट बैलन्स के आधार पर छोटे मोंटे लोन देती रहती है हमे जब लोन की जरूरत होती है तो हम जल्दी बाजी मे ऐसे जगह से लोन ले लेते है जहां ज्यादा ब्याज देना पड़ता है
और लोन लेने मे जो लंबा समय लग गया वो अलग लेकिन अगर आप अपने अकाउंट मे प्री अप्रूव लोन के बारे मे पता कर लोन के लिए अप्लाइ करते है तो आपको बिना ज्यादा समय गवाये 2 हजार से 2 लाख तक का लोन मिल सकता है |
अचानक जरूरत पड़ने पर यह छोटे लोन हमारे बहुत काम के आते है आज हमारे समाज मे बहुत से लोग चोटी मोटी नौकरी कर के अपना जीवन चला रहे है और जितना हम कमाते है उतना महीने के खर्च को चलाने के लिए काफी नहीं होता है
ऐसे मे अगर हमे बैंक से 2 हजार का लोन मिल जाए तो यह हमारे बहुत काम आता है |
बैंक से 2 हजार का लोन फायदा (Benefits)
- इस लोन का सबसे बड़ा फायदा है की आपको यह लोन बिना किसी डाक्यमेन्ट के मिल जायगा |
- काम सैलरी वाले व्यक्ति को महीने के अंत मे यह लोन काफी मदद करती है |
- लोन आपको पे लेटर के रूप मे मिलती है |
- लोन के पैसा का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते है |
- अचानक जरूरत पड़ने पर लोन सीधा आपके अकाउंट मे ऐड हो जाएगा |
- इस लोन के लिमिट को आप अपने upi वॉलेट मे भी ऐड कर सकते है |
- छोटे लोन को आप 30 दिन मे भी चुका सकते है |
- बैंक से 2 हजार का लोन पर आपको ब्याज 30 दिनों के बाद ही देना पड़ता है |
- लोन का भुगतान के लिए आपको ऑटो डेबिट की सुविधा बैंक द्वारा दी जाती है |
- यहाँ लोन आपको अकाउंट बैलन्स के आधार पर ही मिल जाता है |
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इंकम प्रूफ नहीं देना पड़ता |
- लोन के पैसे का आप पेट्रोल , मोबाईल रिचार्ज , Grocery के पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
- लोन पर आपको कोई भी प्रोसेसिंग फी नहीं देना पड़ता |
बैंक से 2 हजार का लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों किसी भी लोन के लिए आब तक अपने सुन होगा की डाक्यमेन्ट प्रूफ देना जरूरी है लेकिन आपको आज इस पोस्ट मे हम यह बताने वाले है की कैसे आप बिना किसी प्रूफ के भी बैंक से लोन ले सकते है आपने अब तक जहां काही भी लोन के लिए अप्लाइ करने के बारे मे पता किया होता तो आपसे इंकम प्रूफ जरूर माँग गया होगा और हर किसी के पास इंकम प्रूफ हो यह जरूरी नहीं होता |
हममे से अधिकतर लोग प्राइवेट नोकरी या किसी छोटे मोटे दुकान मे काम कर अपना खर्च चल रहे होते है और अगर आप बैंक से लोन के लिए जाते है तो आपसे कम से कम महीने का 30 हजार सैलरी होगी तभी आपको लोन मिल सकती है ऐसा कुछ बैंक का नियम है, हो सकता है की आपके पास सैलरी के अलावा भी इंकम का कुछ सोर्स हो लेकिन उसका प्रूफ नहीं हो |
अगर आपके पास इंकम का कुछ अलग सोर्स है तो जाहीर है आपके अकाउंट मे अच्छा बैलन्स होगा ही आप उस बैलन्स के आधार पर भी बैंक से लाखों का लोन आसानी से ले सकते है अगर आप बैंक मे अपना ज्यादा से ज्यादा बैलन्स रखते है तो आपको बैंक बिना किसी एक्स्ट्रा डाक्यमेन्ट के प्री अप्रूव लोन देती है जोकि आप अपने नेट बैंकिंग से अप्लाइ कर के अपने अकाउंट मे ऐड कर सकते है |
यहाँ लोन अमाउन्ट आपको भले ही शुरू मे कम मिल सकता है लेकिन धीरे धीरे आपको यह लोन अमाउन्ट बढ़ता चला जाएगा अभी यह लोन केवल बैंक अपने ग्राहकों को ही दे रही है अगर आपका बैंक किसी सरकारी बैंक मे है तो आपको हो सकता है की लोन का ऑफर देर से मिले लेकिन आज कल प्राइवेट बैंक इस तरह का लोन बहुत जल्दी देती है |
यहाँ आपको बैंक से 2 हजार का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फी के मिल जाता है जिसपर आपको 30 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना है लेकिन अगर आप 30 दिन से ज्यादा इस लोन को रखते है तो आपको सालाना 12 % का ब्याज आपको बैंक को चुकाना होगा यह लोन आपको आपके अकाउंट के लेन देन को देखते हुए बैंक देती है केवल आपका बैंक अकाउंट 6 महिना से अधिक पुराना होना चाहिए |
बैंक से 2 हजार का लोन उदाहरण (Example)
- अगर आपको बैंक से 2 हजार का लोन मिलता है |
- आपको सालाना 12 % का ब्याज लोन पर देना होगा |
- लोन के लिए आपको किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फी नहीं देना है |
- लोन का भुगतान आपको 30 दिन मे ही करना है |
- लोन का भुगतान अगर आप 30 दिन से अधिक समय मे करना चाहते है तो आपको बैंक को पहले इसकी जानकारी देनी होगी |
- लोन के रूप मे आपको एक रुपे कार्ड मिलेगा जिसमे की 2 हजार या आपके योग्यता के अनुसार लिमिट होगा |
- उस कार्ड को आप अपने फोन पे या गूगल पे मे भी ऐड कर सकते है |
- यहाँ लोन का भुगतान आओ Emi के रूप मे नहीं कर सकते है |
- कोशिश करे के लोन का भुगतान आप समय पर कर दे ताकि समय समय पर लिमिट भी बढ़ता रहे |
- लोन का पैसा आप चाहे तो किसी भी समय सरेन्डर कर सकते है |
- लोन को सरेन्डर करने के लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है |
बैंक से 2 हजार का लोन योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए |
- आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए |
- अकाउंट मे मिनमम बैलन्स मैन्टैन होना चाहिए |
- अकाउंट कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए |
- आपका cibil स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए |
बैंक से 2 हजार का लोन डाक्यमेन्ट (Document)
दोस्तों जैसे की मैंने पहले ही बात दिया है की यह लोन बैंक केवल अपने ग्राहक को ही देती यही जिनका भी अकाउंट बैंक मे है और वह अकाउंट मे ज्यादा से ज्यादा लेन देन करते है उनको बैंक प्री अप्रूव लोन के तहत यह बिना किसी डाक्यमेन्ट के देती है |
बैंक से 2 हजार का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा |
- नेट बैंकिंग मे आपको अपना प्री अप्रूव ऑफर चेक करना है |
- प्री अप्रूव ऑफर के लिए आपको अप्लाइ नाउ पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपको लोन डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा |
- लोन डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालते हुए कन्टिन्यू कर देना है |
- कुछ ही देर मे आपको एक डिजिटल कार्ड रजिस्टर mail पर या जाएगा उसको आप upi वॉलेट मे ऐड कर सकते है |
- अप्लाइ करने के 7 दिन मे आपको फिज़िकल कार्ड अड्रेस पर मिल जाएगा |
बैंक से 2 हजार का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों हममे से बहुत से लोग मंथ के लास्ट मे किसी न किसी से पैसे उधर लेते है मै उन सब लोगों को यह पोस्ट के माध्यम से बताना चाहता हूँ की आपको अब किसी से भी उधारी लेने की जरूरत नहीं है क्युकी आपको बैंक दे रहा है बिना डाक्यमेन्ट , बिना इंकम प्रूफ 2 लाख तक का लोन वह भी बिना किसी भाग दौर के कुछ ही मिनटों मे अगर आपने अभी तक अपना प्री अप्रूव लोन ऑफर नहीं चेक किया है तो अभी ही चेक करे क्या पता की कोई लोन अपना इंतज़ार कर रहा हो |
बैंक से 2 हजार का लोन FAQ
Q – क्या खराब cibil स्कोर पर यह लोन मिल सकता है ?
Ans – नहीं , किसी भी बैंक से खराब cibil पर लोन नहीं मिल सकता है |
Q – क्या केवल सैलरी मैन ही यह लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है ?
Ans – नहीं , इस पोस्ट मे बताए गए योग्यता के आधार पर कोई भी भारतीय इस लोन के लिए आपली कर सकता है |
Q – कितने अमाउन्ट तक का लोन बिना डाक्यमेन्ट के मिल सकता है ?
Ans – यह आपके अकाउंट मे हो रहे लेन देन के आधार पर तय किया जाता है |
Q – क्या बिजनस मैन भी यह लोन ले सकते है ?
Ans – हाँ , कोई भी यह लोन ले सकता है केवल उनका अकाउंट बैंक मे होना चाहिए |