Mobile se Low CIBIl Loan Details – अगर आपका लोन हर बार रिजेक्ट हो रहा है क्योंकि आपका सिबिल स्कोर कम है तो यक़ीन मानिए आपको यहाँ कुछ ऐसे तरीक़े जानने को मिलेंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे फ़ोन से ऑनलाइन लोन ले सकते है,
आज यहाँ हम जानेंगे Mobile se Low CIBIl Loan कैसे और कहाँ से लिया जा सकता है यहाँ आपको क़रीब 3 लाख तक का लोन मिल जाएगा जिसके भुगतान के लिये आपको 24 महीनों तक का समय भी मिलेगा, यहाँ लोन लेने एक लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ केवाईसी करना होगा और आप ये लोन सीधा अपने खाते में ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के,
इस Mobile se Low CIBIl Loan की अच्छी बात ये है कि ये आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है जिस वजह से पूरी तरह से सुरक्षित है और अचानक से अगर आपको पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो यहाँ आप लोन आसानी से कुछ मिनटों में ले सकते है, लोन के लिए आपको कोई गारंटी भी देने की ज़रूरत नहीं होगी,अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपका ये लोन सीधा आपके खाते में आ जाता है,
वैसे देखा जाये तो यहाँ मोबाइल से लो सिबिल लोन की कई अच्छी बातें है जिन्हें हम आगे विस्तार से जानेंगे, लेकिन उससे पहले आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान भी रखना चाहिये उसके बाद आप इस लोन को बेशक आसानी से ले सकते है अपनी सूझ – बुझ के साथ !
Mobile se Low CIBIl Loan (Overview)
विषय | Mobile se Low CIBIl Loan के बारे में |
लोन | 3 लाख तक घर बैठे |
भुगतान | 24 महीनों तक |
गारंटी | नहीं देना होगा |
ब्याज | सालाना 36% तक |
लाभ | कम सिबिल पर मोबाइल से लोन ले सकते है |
Mobile se Low CIBIl Loan Benefits (फ़ायदें)
- सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है मेरे हिसाब से की आपको यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan मिलता है यानी आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी और ना ही लोन ले लिए किसी भी तरह से भागदौड़ करने की ज़रूरत होगी
- आप यहाँ क़रीब 3 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है जिसके भुगतान के लिये आपको 24 महीनों तक का समय भी मिलेगा
- इस लोन को लेने के लिए आपको सिर्फ़ केवाईसी करने की ज़रूरत होगी बिना सैलरी स्लिप, गारंटी और सिक्योरिटी के इस लोन को आप आसानी से ले सकते है
- ये मोबाइल से लो सिबिल लोन पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये लोन एनबीएफसी रजिस्टर और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है, और साथ ही अगर आप अपने इस लोन का समय पर भुगतान करते है तो आपका क्रेडिट स्कोर भी धीरे धीरे बढ़ता है जिससे आगे आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाता है
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी, जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
- आपका ये लोन 100% डिजिटल होगा जिसके लिए आपको कोई भी पेपरवर्क करने कि ज़रूरत नहीं होगी
- दोस्तों यहाँ आपको Mobile se Low CIBIl Loan के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन भी देने की ज़रूरत नहीं होगी
- इस लोन को सभी ले सकते है पूरे देश में, फिर चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी को यहाँ लोन आसानी से मिल जाता है
- अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको ये लोन सिर्फ़ कुछ मिनटों में मिल जाता है बिना किसी परेशानी के
- यहाँ लोन आप समय से पहले भी भुगतान कर सकते है इसके लिये आपको को भी अतिरिक्त शुल्क देने कि ज़रूरत नहीं होगी
- दोस्तों यहाँ इस लोन के भुगतान के लिए आपको आसान ईएमआई की सुविधा भी मिलती है
- यहाँ अच्छी बात मुझे लगी कि अगर आपने अभी अभी इस लोन का भुगतान किया है और आपको फिर से लोन की ज़रूरत है तो आप ये लोन फिर से ले सकते है बिना किसी परेशानी के
- यहाँ भुगतान के लिए भी आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी आप इसे घर बैठे कर सकते है अपने फ़ोन की मदद से
- दोस्तों यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan अगर आप हमेशा ले रहे है और इसका भुगतान भी समय पर करते है तो आपको हर बार यहाँ लोन लेने के लिये पूरे लोन प्रोसेस को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं होगी, अगली बार आप ये लोन सिर्फ आधार OTP के ज़रिए केवाईसी करके ले सकते है
- आपका ये लोन भारतीय है इसलिए यहाँ लोन आपको सुरक्षित और आसानी से मिल जाता है
अगर आप यहाँ लोन लेते है तो ये कुछ ज़रूरी फ़ायदें है जिनका लाभ आप यहाँ लोन लेते समय उठा सकते है, ध्यान रखें यहाँ लोन लेने के फ़ायदें तो है कि लेकिन लोन लेने से पहले कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान भी रखना ज़रूरी है जो आपको सही मार्ग दर्शन देते है !
Mobile se Low CIBIl Loan Losses (नुक़सान)
- सबसे पहले अगर आप यहाँ मोबाइल से लो सिबिल लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको बता दूँ की आपको हमेशा लोन सुरक्षित और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड लोन देने वाली संस्था से ही लेना है फिर चाहे आपको कितने भी ऑफर आते हो इस तरह के, इसकी वजह है की आपको लोन ऑफर दिखा के कई लोन देने वाली संस्था आपके पहले पैसे की माँग करती है इससे आपको हमेशा बचना है,
- अगर आप यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan लेने एक बारे मार सोच रहे है तो आपको बता दूँ की आपके ये लोन बाक़ी के सभी लोन के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा महँगा होता है, यहाँ आपको लोन के लिए सालाना खर्च क़रीब 40% तक देखने के लिए मिलेगा, जिसमे ब्याज और खर्च शामिल है, इसलिए हमेशा इस लोन को बहुत ही समझदारी से लें,
- दोस्तों अब अगली ज़रूरी बात यहाँ लोन बेशक आपको 3 लाख तक के लिये ऑफर मिलता है, लेकिन जब आप यहाँ लोन पहली बार लेते है तब आपका ये लोन बहुत ज़्यादा छोटा होता है, हो सकता है आपको तब लोन 5000 का ही मिले, फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान करते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है, क्योंकि यहाँ आपको लोन प्री- अप्रूव्ड ऑफर के साथ मिलता है इसलिए जितना आपको ऑफर मिला हुआ है आप सिर्फ़ उतना ही लोन तब ले सकते है,
- यहाँ अगर आप लोन ले रहे है तो सबसे ज़रूरी बात आपको ध्यान रखना होगा कि इस लोन का भुगतान आपको समय पर ज़रूर करना चाहिये, इसकी वजह है की अगर आप अपने इस लोन का समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपको इसके रिकवरी के लिए ढेरों कॉल आते है ये कॉल एक ही दिन में 7 से ज़्यादा भी हो सकते है और हर कॉल पर आपको तुरंत भुगतान के लिए कहा जाता है, फिर चाहे आप किसी भी हाल में हो,
- लोन का समय पर भुगतान ना करने पर आपको पेनल्टी भी देनी होगी और साथ में आपका क्रेडिट स्कोर भी कम होता जायेगा
- दोस्तों वैसे तो यहाँ आपको Mobile se Low CIBIl Loan के लिए किसी भी तरह से कोई गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन मेरे हिसाब से जब आप यहाँ लोन के लिये आवेदन देते है तब आप अपने फ़ोन के कई परमिशन भी देते है जैसे की लोकेशन, कैमरा इत्यादि और आपके लोकेशन की मदद से आप कब कहाँ है इसके बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है, ये किसी गारंटी से कम नहीं है,
ये कुछ नुक़सान भी है यहाँ मोबाइल से लो सिबिल लोन लेने के, हालाकि अगर आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते है तो आपको किसी भी तरह से परेशान होने कि ज़रूरत नहीं होगी,
इसे भी पढ़े – आधार कार्ड से लोन 2023 | Urgent easy ₹2 लाख तक घर बैठे कुछ मिनटों में लें फ़ोन से |
इसे भी पढ़े – (बस 5 मिनट में) Urgent ₹70000 ख़राब सिबील वाला लोन घर बैठे फ़ोन से (100% सुरक्षित) |
Mobile se Low CIBIl Loan Kya hai (मोबाइल से लोन की जानकारी)
अभी तक हमे पता है की अगर लोन चाहिये तो हमे बैंक जाना है या किसी प्राइवेट लोन देने वाली संस्था के पास उनके ऑफिस में जा कर लोन के लिए आवेदन देना होता है, जहां लंबी लाइन, डॉक्युमेंट्स, वेरिफिकेशन उसके बाद अगर आप योग्य है तो आपको लोन मिलता है, खाते में आते आते आपको 5 चक्कर लगने पड़ते है और साथ ही आपको कई दिन लग जाते है, लेकिन तब जब आपका सिबिल स्कोर थी हो,
लेकिन यहाँ आप Mobile se Low CIBIl Loan ले सकते है, ये लोन आपको कुछ घंटों में आपके खाते में आपको मिल जाता है, लोन लेने एक लिये आपको कही भी जाने की किसी लंबी लाइन में इंतज़ार करने की ज़रूरत भी नहीं होगी, आप अपने मोबाइल से ये लोन घर बैठे कुछ आसान से स्टेप के ऊपर ले सकते है,
Mobile se Low CIBIl Loan Example (उदाहरण)
आइये अब एक उदाहरण से ये समझते है की अगर आप यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan लेते है तो आपको इसके लिये क्या खर्च देना होगा, ध्यान रखें कि ये सिर्फ़ एक अनुमानित उदाहरण है जिसमे बदलाव संभव है, इसलिए अगर आप यहाँ लोन ले तो अपनी सूझ – बुझ का ध्यान ज़रूर रखे !
- मान लेते है की आपको यहाँ 3 लाख तक का लोन ऑफर मिल जाता है (ये शुरू में कम से कम होगा)
- यहाँ आपको लोन के भुगतान के लिए 24 महीनों तक का समय मिल जाता है
- इस लोन के लिए आपको सालाना ब्याज क़रीब 30% तक देना हो सकता है जो यहाँ होगा क़रीब 180000 के आसपास
- दोस्तों यहाँ अब लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस भी देने की ज़रूरत होगी जो यहाँ क़रीब 9000 + जीएसटी होगा
- आपके खाते में ये लोन आएगा क़रीब 288000 के आसपास
- कुल मिलकर आपको अगले 24 महीनों तक लोन का एमी देना होगा 20000 के आसपास
- आपने अपने इस लोन का कुल भुगतान किया 480000 के आसपास
- इस लोन को लेने के लिए आपको कुल खर्च देना पड़ा 210000 के आसपास
अब आप अंदाज़ा लगा सकते है इस लोन के लिये आपको क़रीब 40% से ज़्यादा का खर्च देना होगा, ये आपके समय पर भुगतान के साथ बदलता है, इसलिए बहुत समझदारी से ध्यान रखे और बहुत ज़्यादा ज़रूरत पड़ ही लोन लें
Mobile se Low CIBIl Loan Interest & Fees (ब्याज और खर्च)
- Interest – यहाँ लोन लेने के लिए आपको सालाना खर्च क़रीब 26% से 36% तक देना होगा ये बदलता है आपके समय पर भुगतान के साथ
- Processing – इस लोन को लेने के लिए आपको क़रीब 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 10000 तक का खर्च देना होगा
- Penalty – लोन का भुगतान देर से करने पर आपको रोज़ाना के हिसाब से पेनल्टी देना होगा
- Extra – यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
- NACH – अगर आपने यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan के भुगतान के लिए NACH अप्रूवल दिया है और ये किसी भी वजह से बाउंस हो जाता है, भुगतान नहीं हो पाता है तो यहाँ लोन देने वाली संस्था के साथ आपको भुगतान अपने बैंक को भी करना होगा
- GST – इस लोन को लेने के लिए होने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की अनिवार्य है
Mobile se Low CIBIl Loan Eligibility (योग्यता)
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा
- मंथली आय का ज़रिया होना ज़रूरी है
- सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
- आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
- यहाँ आपको इस Mobile se Low CIBIl Loan के लिए NACH की भी ज़रूरत पड़ सकती है जिसके लिये आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चाहिये होगा
- ध्यान रखे की इस लोन की सेवा आपके शहर में भी तभी आप लोन ले सकेंगे,
Mobile se Low CIBIl Loan Documents (दस्तावेज)
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन सेल्फ़ी
- आढ़त OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
- यहाँ हो सकता है इस Mobile se Low CIBIl Loan को लेने के लिये आपको बैंक स्टेटमेंट भी देना पड़े,
Mobile se Low CIBIl Loan Details (लो सिबिल लोन की जानकारी)
दोस्तों अगर आपने अभी तक बहुत सारी जगहों पर लोन के लिए आवेदन दिया है लेकिन सिबिल कम होने की वजह से आपका लोन हर बार रिजेक्ट हो रहा है तो आपको यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan मिल जाएगा, इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी, इस लोन को आपको सिर्फ़ केवाईसी करना होगा,
यहाँ आपको क़रीब 3 लाख तक का पर्सनल लोन बिना किसी भागदौड़ के आसानी से मिल जाता है क़रीब 24 महीनों तक के भुगतान के समय के साथ, अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर यहाँ लोन सीधा आपके खाते में मिल जाएगा,
दोस्तों यहाँ मोबाइल से लो सिबिल लोन लेने के लिए आपको लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा, आज के समय में अब आपको लोन ऐप की मदद से लोन मिल जाता है इसके लिये आपको कही भी भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी, ये लोन ऐप एनबीएफसी रजिस्टर है जिस वजह से ये पूरी तरह से सुरक्षित है,
आइये देखे आप ये Mobile se Low CIBIl Loan किस लोन ऐप की मदद से आप अपनी सूझ – बुझ के साथ ले सकते है,
(1) Mobile se Low CIBIl Loan Kreditbee App se ले सकते है
अगर आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) कम है तो आप क्रेडिटबी लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है लोन लेने के लिए, यहाँ आपको क़रीब 3 लाख या उससे ज़्यादा का लोन मिल जाता है जिसके भुगतान के लिये आपको 24 महीनों तक का समय भी मिलता है, क्रेडिटबी लोन आपको यहाँ शुरू में बहुत छोटा देती है तब आपको लोन 5000 का भी मिल सकता है, जैसे जैसे आप अपने इस लोन का समय पर भुगतान करते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है और एक समय के बाद आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है,
ध्यान रखें यहाँ अगर आपका क्रेडिट स्कोर किसी लोन के भुगतान ना करने की वजह से ख़राब हो गया है हाल ही में तो आपको परेशानी हो सकती है, आपको तब हो सकता है बैंक स्टेटमेंट देना पड़े,
(2) Mobile se Low CIBIl Loan Paysense app से ले सकते है
अगर आपको Mobile se Low CIBIl Loan चाहिए तो आप इसके लिये paysense का इस्तेमाल कर सकते है, यहाँ आपको 3 लाख या उससे ज़्यादा का लोन मिलता है, इसके भुगतान के लिए आपको 24 महीनों से ज़्यादा का भी समय मिलता है, यहाँ शुरू में आपको लोन छोटा मिलता है फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते है आपका लोन लिमिट धीरे धीरे बढ़ता है,
पेसेंस लोन ऐप के अनुसार अगर आपका cibil 600 भी है तो भी आपको यहाँ लोन आसानी से मिल जाता है बिना किसी भागदौड़ के,
इन दोनों लोन ऐप को आप playstore या appstore से डाउनलोड कर सकते है लोन लेने के लिए, यहाँ ध्यान रखें आपको लोन एकदम से बड़ा नहीं मिलता, अगर आप अभी यहाँ है और आपको एकदम से 1 लाख या उससे ज़्यादा का लोन चाहिए तो हो सकता है की आप निराश हो जाये, यहाँ आपको शुरू में बहुत छोटा लोन मिलता है, इसलिए आप लोन भी उसी हिसाब से आवेदन करे !
इसे भी पढ़े – 25+ NBFC Best Loan App List Urgent ₹5 लाख लोन सिर्फ KYC |
इसे भी पढ़े – RBI Approved Loan For Bad CIBIL | Easy ₹110000 ऑनलाइन लोन ख़राब सिबिल पर सिर्फ़ KYC करके |
Mobile se Low CIBIl Loan Apply (कैसे ले)
- बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके यहाँ पहले आपको अकाउंट बनाना होगा
- इस Mobile se Low CIBIl Loan को लेने के लिये अब आपको KYC करने की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फ़ी और बैंक details देने की ज़रूरत होगी
- दोस्तों अब अगर आप यहाँ लोन के लिये योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जायेगा
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको पहले आधार OTP का इस्तेमाल करके लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने की ज़रूरत होगी
- यहाँ आपको NACH की भी ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चाहिए होगा
- अब आपका ये लोन सीधा अप्रूवल के साथ आसानी से मिल जाएगा
कुछ इस तरह से आप यहाँ आप आसान से स्टेप के साथ तुरंत Mobile se Low CIBIl Loan ले सकते है, यहाँ लोन आपको बहुत जल्दी मिलता है और भुगतान समय पर करके आप अपना क्रेडिट स्कोर भी बढ़ा सकते है !
Mobile se Low CIBIl Loan Review Hindi (टिप्पणी)
मैंने ख़ुद भी कई बार यहाँ Mobile se Low CIBIl Loan लिया है, मुझे यहाँ लोन लेना इसलिए भी पसंद है क्योंकि इसके लिये कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होती, सिर्फ़ केवाईसी करना है और ये लोन सीधा आपके खाते में आ जायेगा बिना किसी परेशानी के, दोस्तों यहाँ लोन आपको फ़ोन से मिलता है लेकिन जैसा की आपने अभी अभी देखा ये महँगा भी बहुत है, इसलिए बहुत समझदारी से यहाँ लोन आप ले सकते है अगर वाक़ई पैसों की ज़्यादा ज़रूरत है,
उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी और आप अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर इस लोन को ले सकेंगे, इसे अपने दोस्तों में भी ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इससे मदद मिल सके, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!