PNB पर्सनल लोन कैसे ले – अगर आप अनलाइन लोन के बारे मे खोजते हुए यह तक या चुके है तो आपकी तलाश खतम हो चुकी है क्युकी यहाँ आपको PNB पर्सनल लोन के बारे मे पूरी जानकारी एकदम आसान भाषा मे मिल जाएगा pnb बैंक से आप लाखों का पर्सनल लोन बिना किसी डाक्यमेन्ट के ले सकते है आपने सैविंग अकाउंट मे लेन देन के आधार पर |
आपको अगर तुरंत पर्सनल लोन चाहिए तो आप क्या करते है ? हममे से बहुत लोग पहले गूगल पे सर्च करेंगे पर्सनल लोन कहा से तुरंत मिल रहा है या अपने किसी रिस्तेदार या दोस्त से उधार लेने की सोचेंगे लेकिन क्या आपको पता है PNB पर्सनल लोन आपको मिल सकता है बिना किसी इंकम डाक्यमेन्ट के वह केवल 5 मिनट मे बिना किसी भाग दौर के आइए जाने कैसे |
दोस्तों अगर आप अनलाइन सर्च करेंगे तो आपको ढेरों ऐसे लोन देने वाली कंपनी या बैंक का नाम मिल जाएगा जहा आप डाक्यमेन्ट के आधार पर लाखों का लोन ले सकते है लेकिन अगर आपके पास डाक्यमेन्ट नहीं तो आप क्या करेंगे या तो किसी दोस्त से पैसे उधार लेंगे या किसी रिश्तेदार से मदद के लिए बोलेंगे लेकिन मै आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से ऐसे तरीके के बारे मे बताने वाला हूँ जहां आपको लोन के लिए काही भी जाने के जरूरत नहीं लोन खुद आप तक चल के आपके अकाउंट मे या जाएगा |
PNB पर्सनल लोन फायदे (Benefits)
- यहाँ आपको लोन लेने के लिए काही भी जाने की जरूरत नहीं है |
- लोन आप घर बैठे आपने अकाउंट मे मांग सकते है |
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट भी नहीं देना होगा |
- लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किस भी काम के लिए कर सकते है |
- लोन लेने के लिए आपको दूसरी जगह ढेरों डाक्यमेन्ट मांग जाता है यहाँ आपसे कोई डाक्यमेन्ट नहीं लिया जाएगा |
- लोन लेने के लिए आपको बैंक जाना पड़ता है लेकिन यहाँ लोन आप तक चल के आएगा |
- बिना किसी गारंटी या गिरवी के लोन आपको मिल जाएगा |
- लोन लेने के लिए कोई भी तरह का फिज़िकल वेरीफिकेशन नहीं होगा बैंक के तरफ से |
- यहाँ लोन आपको केवल बैंक अकाउंट के लेन देन के आधार पर ही मिल जाएगा |
- लोन का भुगतान के लिए आपको 7 वर्ष का लंबा समय मिल जाता है |
- लोन के पूरे भुगतान के तुरंत बाद ही आपको वापस लोन का ऑफर मिल सकता है |
- 10 लाख तक लोन आपको बिना किसी इंकम प्रूफ के ही मिल जाएगा |
PNB पर्सनल लोन जानकारी (Full Details)
आपने जो अब तक सरकारी बैंक के बारे मे सुन रखा है वह सब भूल जाए क्युकी अब हर बैंक मे ग्राहक के अकाउंट मे आधार पर कम या ज्यादा प्री अप्रूव लोन का ऑफर मिल रहा है आज भारत मे हर किसी के पास अच्छी इंकम वाली नोकरी या बिजनस नहीं है लेकिन लोन तो सबको कभी न कभी लेना पड़ता है, लोन लेने के लिए हु, कोई भी बैंक जा सकते है लेकिन वह जब इंकम प्रूफ की बात आती है तो हममे से अधिक लोग तो वही निराश होकर घर लौट आते है |
लेकिन यह दी गई जानकारी के माध्यम से आपको आपके pnb बैंक से मिल सकता 10 लाख का लोन वह भी बिना किसी डाक्यमेन्ट के सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन ऐसे लाखों लोग है जिन्होंने PNB पर्सनल लोन लिया है प्री अप्रूव लोन के तहत आप यह अनलाइन लोन घर बैठे अपने अकाउंट मे किसी भी समय क्रेडिट करवा सकते है |
अगर आप pnb बैंक के ग्राहक है यानि आपका अकाउंट बैंक मे है तो आपको 10 लाख का लोन मिल सकता है जिसके लिए आपको सालाना 10.50 % तक का ब्याज देना पद सकता है लोनं का भुगतान आप 7 साल यानि 84 मंथ मे कर सकते है लोन का भुगतान आप Easy Emi ऑप्शन के साथ कर सकते है जहां आपको Emi आप खुद से चुन सकते है |
आपको सैविंग अकाउंट मे कम से कम 1 लाख से 50 हजार के बीच बैलन्स अगले 6 महीने तक रखना होगा या अगर अकाउंट मे आप पहले से अच्छा लेन देन का रहे है तो हो सकता है की आपका प्री अप्रूव लोन ऑफर आपका इंतज़ार कर रही हो
अगर आपका CIbil स्कोर खराब है और आप लाखों का लेन देन अकाउंट से कर रहे है तो आपको बैंक किसी भी तरह का कोई लोन नहीं देगी क्युकी खराब Cibil यह बात का सबूत है की बैंक का पैसा आपके पास डूब सकता है इस लिए अगर आपका Cibil खराब है तो उसके लिए आपको हमारे दूसरे पोस्ट मे बताए गए तरीके से लोन लेना होगा |
PNB पर्सनल लोन ब्याज (Interest)
दोस्तों आप किसी भी बैंक से पर्सनल ले आपको कुछ लोन के मुकाबले पर्सनल लोन के लिए ज्यादा ब्याज देना होगा,जानते है क्यू ? क्युकी बैंक मे लोन को 2 श्रेणी मे बाटा जाता है|
- Secured Loan – इस श्रेणी मे वह सब लोन आता है जहां आपका कोई न कोई समान बैंक के पास गिरवी या बैंक के अधीन है यानि की जब तक बैंक को आप पूरा पैसा नहीं चुका देते तब तक आपका उस चीज पर मालिकाना हक नहीं होगा जैसे होम लोन , Land लोन , कार लोन , गिरवी लोन इनसब चीजों पर आपका मालिकाना हक तब तक नहीं होता जब तक की आप इस लोन का पूरा पैसा बैंक को नहीं चुका देते इस लिए अपने देखा होगा की यह आपको ब्याज काम देना पड़ता है क्युकी यह एक Secured Loan होता है |
- Unsecured Loan – इस श्रेणी मे वह सब लोन आता है जहा लोन देने के बाद बैंक के हाथ मे कुछ भी नहीं रहता है यानि इस श्रेणी के लोन मे बैंक का पैसा डूबने का ज्यादा चांस होता है जैसे की मान लेते है आपने PNB पर्सनल लोन लिया ओर कुछ टाइम के बाद आप पैसा नहीं दे पा रहे है आपने आर्थिक दिकतों कारण ऐसे बैंक कुछ नहीं कर सकती यानि यहाँ बैंक का पैसा डूब जाएगा, इस श्रेणी मे पर्सनल लोन , क्रेडिट कार्ड , बिजनस लोन आती है इस लिए आपको इन सब तरह के लोन पार ज्यादा ब्याज देना पड़ता है |
PNB पर्सनल लोन उदाहरण (Example)
- अगर आपने बैंक से 3 लाख का लोन लिया है तो 10.50 % का सालाना ब्याज देना होगा |
- लोन के उपर आपको लोन अमाउन्ट का 1 % प्रोसेसिंग फी देना होगा |
- लोन पर आपको एक्स्ट्रा सालाना 10 हजार प्रति 1 लाख के लिए भुगतान करना होगा ब्याज के रूप मे|
- प्रोसेसिंग फी जोकि लोन अमाउन्ट से काटने के बाद आपको 2 लाख 90 हजार अकाउंट मे आएगा |
- लोन के भुगतान के लिए आपको 7 वर्ष का समय मिल सकता है |
- जितना ज्यादा लोन के भुगतान का समय चुनेगे आपको उतना ही ज्यादा ब्याज देना होगा |
- लोन के लिए आपको हर मंथ 5250 रुपए देने होंगे Emi के रूप मे |
- लोन का भुगतान अगर आप समय पर नहीं करते है तो आपको Emi बाउन्स फी देना होगा |
- लोन का Emi बाउन्स होने पर आपका Cibil स्कोर खराब होता है ओर आगे काही भी लोन मिलने मे दिक्कत होती है |
PNB पर्सनल लोन योग्यता (Eligibility)
- आपका अकाउंट Pnb बैंक मे होना चाहिए |
- आपकी उम्र 21 से अधिक होनी चाहिए |
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए |
- अकाउंट मे 50 हजार से 1 लाख ताक बैलन्स होना चाहिए इससे काम भी होने पर लोन मिलता है |
- अकाउंट मे Mobile और Email रजिस्टर होना चाहिए |
PNB पर्सनल लोन कैसे ले (How To Apply)
- आपको सबसे पहले pnb One App मे लॉगिन करना होगा |
- एप मे आपको प्री अप्रूव ऑफर मे जा कर अपना ऑफर चेक करना होगा |
- प्री अप्रूव ऑफर पर अप्लाइ नाउ क्लिक करना होगा |
- लोन डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद आपको सबमिट करना होगा |
- उसके बाद आपको लोन अग्रीमन्ट को सबमिट करना होगा |
- उसके बाद आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा |
- आगले पेज मे आपको ब्रांच कोड और स्टाफ कोड डालना होगा |
- सभी प्रक्रिया को पूरा करने के कुछ ही मिनट मे लोन आपके अकाउंट मे या जाएगा |
- लोन का Emi आपको हर मंथ के 7 तारिक को जमा करना होगा |
PNB पर्सनल लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों मेरा मानना है की डाक्यमेन्ट के आधार पर लोन लेने मे काफी समय लगता है इस लिए कोई ऐसा लोन लिया जाए जहां तुरंत अप्लाइ कर के लोन लिया जा सके बिना इंकम प्रूफ लोन लेना का यह सबसे अच्छा ओर आसान तरीका है अगर आपका अकाउंट किसी भी बैंक मे है तो उसे आज से अच्छा बैलन्स से मैन्टैन करना शुरू कर दे ताकि अचानक जरूरत पड़ने पर लोन मिल सके |
PNB पर्सनल लोन के लिए पूछे गए प्रशन FAQ
Q – PNB पर्सनल लोन लेने के लिए कितना उम्र होना चाहिए ?
Ans – कम से कम 21 वर्ष |
Q – PNB पर्सनल लोन का भुगतान कैसे किया जा सकता है ?
Ans – लोन के भुगतान के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा होती है |
Q – कितने cibil स्कोर पर लोन मिल सकता है ?
Ans – cibil 750 से अधिक होने पर ही लोन मिलेगा |