घर बैठे लोन कैसे ले – आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में जहां हम सभी काम अपने घर बैठे कर रहे है लेकिन क्या आप जानते है अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप यहाँ घर बैठे लोन भी ले सकते है इसके लिए आपको कही भी भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं होगी,
आइये देखे घर बैठे लोन कैसे और कहाँ से ले सकते है, इस लोन को लेने से पहले आपको बता दूँ की ये लोन 100% सुरक्षित है क्योंकि यहाँ हम एनबीएफसी रजिस्टर लोन संस्था से लोन ले रहे है यहाँ आप घर बैठे लोन क़रीब 5 लाख तक ले सकते है जिसके भुगतान के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ केवाईसी और ये लोन आप आसानी से ले सकते है,
सही मायने में यहाँ वाक़ई घर बैठे लोन (Ghar Baithe Loan) के कई फ़ायदें है जिन्हें आगे की लाइनो में हम विस्तार से देखेंगे, लेकिन यहाँ लोन लेने से पहले आपके पास पूरी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए !
घर बैठे लोन (Overview)
विषय | घर बैठे लोन ऑनलाइन लेने के बारे में |
लोन | 1000 से 5 लाख तक आसानी से |
भुगतान | 60 महीनों में |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
ब्याज | सालाना 36% तक |
आवेदन | ऑनलाइन अपने फ़ोन से ले सकते है |
घर बैठे लोन के फ़ायदें (Benefits)
- सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है की आपको यहाँ घर बैठे लोन मिल जाता है बिना किसी भागदौड़ के आपके फ़ोन की मदद से
- आप यहाँ लोन क़रीब 5 लाख तक आसानी से ले सकते है जिसके भुगतान के लिए आपको 60 महीनों तक का समय मिलता है
- अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप ये लोन कुछ मिनटों में आसानी से ले सकते है
- आपका ये लोन 100% सुरक्षित होगा क्योंकि यहाँ हम आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड संस्था से लोन ले रहे है इसलिए अगर आप समय पर भुगतान करते है तो एक समय के बाद आपको कही भी लोन आसानी से मिल जाता है
- इस लोन को आप सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप के ऊपर ले सकते है बिना किसी गारंटी, सिक्योरिटी या सैलरी स्लिप के
- दोस्तों इस लोन को आप बिना फिजिकल वेरिफिकेशन या डॉक्युमेंट्स के ले सकते है यहाँ लोन पूरी तरह से डिजिटल होता है
- घर बैठे लोन आप पूरे देश में कही से ले सकते है फिर चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
- यहाँ अगर आपने अभी कभी अपने इस Ghar baithe loan का भुगतान किया है तो आप फिर से इस लोन को उसी समय ले सकते है बिना किसी देरी के
- आसान ईएमआई की सुविधा आपको मिलती है
- यहाँ अगर आप घर बैठे लोन ले रहे है और भुगतान भी हमेशा करते है तो आपको हर बार लोन लेने के लिए पूरे लोन प्रोसेस को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं होगी आपको अगली बार सिर्फ़ आधार OTP के ज़रिए लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने की ज़रूरत होगी और आप ये लोन आसानी से ले सकते है
- आप इस लोन को घर बैठे ले सकते है और भुगतान भी कर सकते है
दोस्तों ये है वो कमाल के फ़ायदें जिनका लाभ आप यहाँ घर बैठे लोन लेते समय उठा सकते है, साथ में आपको कुछ ज़रूरी बातों का भी ध्यान रखना होगा जिन्हें हम आगे की लाइनो में विस्तार से देखेंगे !
घर बैठे लोन उदाहरण (Example)
- मान लेते है की आपको यहाँ लोन 3 लाख तक मिल जाता है हालाकि ये शुरू में बहुत कम से कम लोन होता है
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 24 महीनों तक का समय मिलेगा शुरू में
- आपको यहाँ घर बैठे लोन पर ब्याज सालाना के हिसाब से 32% तक देखने के लिए मिलेगा जो यहाँ होगा क़रीब 192000 + जीएसटी
- यहाँ आपको लोन के लिए क़रीब 9000 तक का प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी जीएसटी अलग से होगा
- ये लोन आपके खाते में आएगा क़रीब 288000 के आसपास
- अगले 24 महीनों तक इस लोन का ईएमआई होगा क़रीब 20500 के क़रीब
- आपने इस तरह कुल भुगतान किया 492000 के आसपास
- यहाँ आपको लोन के लिए कुल खर्च देना पड़ा क़रीब 220000 के आसपास
अब आप अंदाज़ा लगा सकते है यहाँ आपको घर बैठे लोन (Ghar Baithe loan) सालाना के हिसाब से 40% तक के खर्चो पर देखने के लिए मिलेगा, ध्यान रखे यहाँ लोन आपको आसानी से मिल रहा है लेकिन यहाँ आपको लोन बहुत ज़्यादा महँगा मिलता है !
घर बैठे लोन ब्याज और खर्च (Interest & Fees)
- Interest – यहाँ घर बैठे लोन पर आपको सालाना के हिसाब से ब्याज 22% से 36% तक देखने के लिए मिलेगा ये आपके भुगतान के साथ बदलता है
- Processing – इस लोन के लिए आपको 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 9000 तक का प्रोसेसिंग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी
- Extra – यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान देने की ज़रूरत नहीं है जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले
- NACH – अगर आपने यहाँ घर बैठे लोन के भुगतान के लिए nach अप्रूवल दिया है और ये किसी भी वजह से बाउंस हो जाता है तो आपको इसके लिए लोन देने वाली संस्था के साथ अपने बैंक को भी भुगतान करना होगा
- GST – इस लोन को लेने के लिए होने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की अनिवार्य है
घर बैठे लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
- यहाँ घर बैठे लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
- मंथली आय का ज़रिया भी होना ज़रूरी है
- सेविंग अकाउंट की ज़रूरत होगी
- यहाँ आपको घर बैठे लोन के लिए NACH की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चाहिए होगा
- ध्यान रखे की इस लोन की सेवा आपके शहर में भी होनी चाहिए
घर बैठे लोन के लिए दस्तावेज (Documents)
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन सेल्फ़ी
- आधार OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
- यहाँ आपको कुछ एक जगह पर घर बैठे लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत होगी
घर बैठे लोन की जानकारी (Ghar Baithe loan Details)
आइये देखते है की अगर आपको अचानक से घर बैठे लोन की ज़रूरत पड़ती है तो आप ये लोन कहाँ से ले सकते है, आज एक समय में घर बैठे बाक़ी के सभी काम कर सकते है अपने स्मार्टफ़ोन की मदद से कुछ इसी तरह अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो हम घर बैठे लोन भी ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए हमे कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी,
यहाँ घर बैठे लोन लेने के लिए हमे कुछ लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा जिनकी मदद से हम फ़ोन से ही बिना गारंटी और सिक्योरिटी के लोन ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप, गारंटी देने की ज़रूरत नहीं होगी, ये सभी लोन ऐप एनबीएफसी रजिस्टर भी है लेकिन फिर भी इनका इस्तेमाल करते वक़्त आपको अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल करना होगा !
1 Navi (नावी लोन ऐप) – ये लोन ऐप आपको घर बैठे लोन देती है 5 लाख से ज़्यादा अगर आप योग्य हो, लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं ना ही लोन के लिए आपको ज़्यादा डॉक्युमेंट्स देने की ज़रूरत होगी, इस लोन की अच्छी बात है की यहाँ लोन आप बिना फिजिकल वेरिफिकेशन भी लोन ले सकते है !
2 Pyasense (पेसेंस लोन ऐप) – इस लोन ऐप की मदद से बैंक स्टेटमेंट और KYC डॉक्युमेंट्स की मदद से कुछ आसान से स्टेप के ऊपर घर बैठे लोन ले सकते है बिना किसी भागदौड़ के अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर ये लोन सिर्फ़ कुछ मिनटों में आसानी से मिल जाता है, यहाँ लोन की अच्छी बात है की इसे लेने के लिए कोई भी अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी
3 Kreditbee (क्रेडिटबी लोन ऐप) – यहाँ आप ले सकते है 4 लाख तक का लोन जिसके लिए आपको आधार और पैनकार्ड की ज़रूरत होगी, इस लोन को सिर्फ़ केवाईसी करके आसानी से लिया जा सकता है, ये लोन ऐप आपको पर्सनल लोन के अलावा और भी बहुत से लोन देता है जिसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी,
4 Fibe (फ़ाइब लोन ऐप) – ये लोन ऐप आपको 5 लाख से ज़्यादा का लोन देता है जिसके लिए आपको घर बैठे लोन लेने की ज़रूरत है, और इसके लिए इस लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी, यहाँ लोन सभी ले सकते है जिनके पास मंथली आया का ज़रिया है
5 Hero FIncorp Personal Loan (हीरो फ़िनकॉर्प लोन ऐप) – इस लोन ऐप की मदद से आपको 3 लाख तक का लोन अब 24 महीनों के लिए मिल जाता है इसके लिये आपको बस कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी सिर्फ़ केवाईसी और लोन आपके खाते में घर बैठे आपको मिल जाता है
ये है वो लोन ऐप जिनकी मदद से आप घर बैठे लोन (Ghar Baithe Loan) ले सकते है सिर्फ़ केवाईसी करके, अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको कही भी भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं होगी बस आसान से स्टेप और लोन आपके खाते में !
घर बैठे लोन कैसे ले (Ghar Baithe Loan Apply)
- यहाँ घर बैठे लोन लेने के लिए आपको इन बताये गये लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा
- अब आपको यहाँ लोन लेने के लिए पहले एक अकाउंट बनाने की ज़रूरत होगी
- यहाँ घर बैठे लोन के लिए आपको KYC करना होगा जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फ़ी देने की ज़रूरत होगी बैंक डिटेल्स के साथ
- अब अगर आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाता है
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको पहले लोन एग्रीमेंट को आधार OTP के ज़रिए साइन करना होगा
- यहाँ आपको NACH की भी ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की ज़रूरत होगी
- कुछ ही देर में आपका ये लोन सीधा आपके खाते में आ जाएगा बिना किसी परेशानी के !
घर बैठे लोन टिप्पणी (Review)
दोस्तों जैसा की आपने देखा कुछ इस तरह से अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप यहाँ घर बैठे लोन ले सकते है यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले करने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ केवाईसी और लोन सीधा आपके खाते में आपको मिल जाएगा, इस लोन की सबसे अच्छी बात है की ये पूरी तरह से सुरक्षित है और घर बैठे मिल जाती है,
लेकिन यहाँ घर बैठे लोन आपको बाक़ी के सभी लयों के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा महँगा देखने के लिए मिलता है भुगतान भी आपको समय पर करने ज़रूरी है अथवा आपको ढेरों रिकवरी कॉल लेने पड़ सकते है, साथ ही शुरू में आपको यहाँ बहुत छोटा लोन मिलता है फिर जैसे जैसे आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर करते है आपका लोन बहुत धीरे धीरे बढ़ता है,
उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करना ना भूले, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!