FLYK Postpaid Details Hindi : आज हम डिजिटल हो चुके है और अब बिना इनकम प्रूफ भी क्रेडिट कार्ड (क्रेडिट लाइन लोन/ पे लेटर लोन) लिया जा सकता है, यहाँ हम जानगे आज FLYK Postpaid के बारे में जो हमे 30,000 से 1 लाख तक की लिमिट देता है,
फ्ल्य्क पोस्टपेड के इस्तेमाल के लिए कोई इनकम प्रूफ या किसी अन्य भुगतान की जरुरत नहीं, वही इस लिमिट को 45 दिनों तक बिना किसी ब्याज के इस्तेमाल किया जा सकता है, बिना किसी भागदौर के इस लोन को हम घर बैठे अपने फ़ोन से ले सकते है, सबसे ज्यादा कमाल की बात तो ये है की इस FLYK Postpaid Loan को हम अपने खाते में भी भेज सकते है,
ये लोन चाहे आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आसानी से ले सकते है, चाहे आप पुरुष हो या महिला बस आप भारतीय नागरिक होने चाहिए,
आइये आज FLYK Pay Later App के बारे में बिस्तार से सम्झेते है साथ ही ध्यान रखे ये सिर्फ एक जानकारी है किसी तरह का प्रचार नहीं, अतः आवेदन के समय अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे,
FLYK Postpaid (overview)
विषय | FLYK Postpaid |
लोन | 1 लाख तक लोन |
भुगतान | 45 दिनों तक ब्याज मुफ़्त |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
लोन प्रकार | भुगतान और बिल पेमेंट के लिए |
लोन किसके लिये है | सभी भारतीय ले सकते है |
What is FLYK Postpaid | फ्ल्य्क पोस्टपेड क्या है
FLYK Postpaid एक डिजिटल लोन है आसान भाषा में जिस तरह आप किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है FLYK आपको देता है क्रेडिट लाइन लोन, जिसका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से जब भी जरुरत हो कर सकते है,
FLYK Pay Later लोन के लिए किसी तरह का भुगतान फीस के नाम पर नहीं करना होगा जैसे जोइनिंग या एनुअल फीस, इत्यादि
फ्ल्य्क आपको देता है 30 से 45 दिनों का समय में जिसमे आप बिना ब्याज FLYK Postpaid का इस्तेमाल कर सकते है, आप अपने बिल को EMI में भी बदल सकते है लेकिन यहाँ आपको ब्याज देना होगा, इसके अलावा आप चाहे तो कुछ फीस देकर इस लोन को अपने खाते में भी भेज सकते है,
FLYK Pay Later भारतीय संस्था है जो आपको ब्याज मुफ्त क्रेडिट लोन देती है घर बैठे फ़ोन से सिर्फ KYC करने पर, साथ ही अगर आप अपने FLYK Loan का भुगतान समय पर कर रहे है तो आपको 1 लाख तक पर्सनल लोन भी ये संस्था देती है,
अचानक से जरुरत पड़ने पर आप अपने फ़ोन से इस लोन को सिर्फ कुछ मिनटों में ले सकते है इन सभी के आलवा आप अपने किसी जानने वाले को भी इस लोन के लिए Group में जोड़ सकते है, जिससे उस ग्राहक के योग्यता के अनुसार पोस्टपेड लिमिट मिल जाती है,
इसे भी पढ़े – [Paytm Postpaid] Urgent सिर्फ KYC करके ₹2 लाख तक पेटीएम पोस्टपेड लोन
FLYK Postpaid Features & Benefits | फ्ल्य्क पोस्टपेड के फायदे
- बिना किसी गारंटी, सिक्यूरिटी के आपको FLYK Loan app से मिलता है 1 लाख तक लोन
- 30 से 45 दिनों तक ये लोन बिना ब्याज आप इस्तेमाल कर सकते है
- सिर्फ KYC करके आप फ्ल्य्क पे लेटर को activate कर सकते है
- चाहे आप महिला हो या पुरुष सभी पुरे भारत में कही से अचानक जरुरत पड़ने पर FLYK Postpaid का इस्तेमाल कर सकते है
- यहाँ आपको 100% Digital Loan मिलता है बिना किसी फिजिकल भागदौर के
- एनुअल फीस नहीं करना होगा
- इस FLYK Loan को आप अपने खाते में भी भेज सकते है
- आप किसी अपने जानने वाले को group में add भी कर सकते है जिससे उस user को भी उनकी योग्यता के ऊपर FLYK Pay Later Loan मिल जाता है
- भुगतान के लिए आपके पास ढेरो तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे फ़ोन से repay कर सकते है
दोस्तों ये है वो कुछ फायदे जिनका इस्तेमाल FLYK Postpaid के साथ आप कर सकते है, ध्यान दीजियेगा अगर आप पोस्टपेड लोन का इस्तेमाल कर रहे है तो यहाँ आपको सुविधा शुल्क देना होगा भले ही ये लोन पूरी तरह से मुफ्त है 45 दिनों के लिए,
इसे भी पढ़े – [RING Buy Now Pay Later] Urgent ₹30000 लोन बिना ब्याज सिर्फ KYC
FLYK Postpaid Eligibility | फ्ल्य्क पोस्टपेड के लिए योग्यता
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 20 से 55 तक होनी चाहिए
- क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
- मंथली आय का जरिया होना चाहिए
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- सेविंग के साथ इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरुरत होगी NACH अप्रूवल के लिए
- आपके शहर में फ्ल्य्क पोस्टपेड की सेवा होनी चाहिए
Documents for FLYK Postpaid | फ्ल्य्क पोस्टपेड के लिए डाक्यूमेंट्स
- ID – पैनकार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड
- सैलरी वालो के लिए सैलरी स्लिप
- सेल्फ employed के लिए बैंक स्टेटमेंट
- FLYK app से सेल्फी
- आधार OTP के जरिये आपको लोन अग्रीमेंट Esign करना होगा
इसे भी पढ़े – [Freecharge Pay Later] Urgent सिर्फ KYC करके ₹50000 तक लोन 30 दिन मुफ्त
FLYK Postpaid Fee & Charges | फ्ल्य्क पोस्टपेड पर ब्याज और खर्च
- ब्याज – सालाना 36% तक देना पड़ सकता है अगर आप बिल का भुगतान EMI में करते है
- प्रोसेसिंग फीस – EMI में भुगतान पर 4% तक
- जोइनिंग फीस – 200/-
- एनुअल फीस – नहीं देना होगा
- सुविधा शुल्क – 2.5% तक देना होगा हलाकि FLYK के अनुसार ये कम होगा अगर आप समय पर भुगतान कर देते है FLYK Postpaid का
- पेनालिटी – देना होगा अगर आप लोन का समय पर भुगतान नहीं करते है
- GST – सभी फीस और चार्जेज के ऊपर 18% का GST शुल्क देना होगा
FLYK Loan Example | फ्ल्य्क लोन उदाहरण
आइये एक अनुमानित उदाहरण से समझते है अगर आप FLYK Postpaid / Pay Later का इस्तेमाल करते है तो क्या खर्च आ सकता है
FLYK Personal Loan Example
- अगर आपको मिलता है 50,000 तक की लिमिट
- इसके भुगतान का ज्यादा से ज्यादा समय होगा 12 महीनो तक का
- शुरूआती ब्याज होगा 22% का जो कुल होगा 6160 रुपये का
- इस लोन का प्रोसेसिंग फीस होगा 1180 का
- आपके खाते में आपका ये FLYK Personal Loan आएगा 48820
- अगले 12 महीनो तक का आपका EMI आएगा 4680
- आपने कुल भुगतान किया 56160
- इस लोन पर आपको कुल खर्च आया 7340
ये सिर्फ एक अनुमान है जो आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर बदल भी सकता है इसलिए जब भी आप आवेदन दे कृपया एक बार जरुर जाँच ले
FLYK Postpaid Example
- आपको FLYK Postpaid लिमिट मिली 10,000 की
- जिसपे आपको ब्याज 30 से 45 दिनों तक नहीं देना होगा
- जोनिंग फीस – 200 रुपये सिर्फ एक बार
- इस FLYK Pay Later के इस्तेमाल की गई राशी पर आपको सुविधा शुल्क 2.5% तक देना होगा
- GST – जो भी फीस या ब्याज लगेगा उसके ऊपर आपको 18% का GST देना होगा
- इस हिसाब से जब आपका पहला FLYK Postpaid बिल आएगा तो आप Due Date में भुगतान करना होगा 10600 के करीब
FLYK के अनुसार यहाँ कोई अतिरिक्त फीस या ब्याज नहीं देना होगा लेकिन जैसे की आपने ऊपर की लाइनों में पढ़ा ये पूरी तरह से मुफ्त नहीं है,
इसे बी पढ़े – [SimplyCash Loan App] Urgent सिर्फ 20 सेकंड में मिलेगा ₹1.5 लाख लोन सिर्फ KYC
How to use FLYK Postpaid | फ्ल्य्क पोस्टपेड का इस्तेमाल कैसे करे
- FLYK app को अपने फोन में इनस्टॉल करे
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए
- KYC करे जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी के साथ आधार, पैनकार्ड और इनकम प्रूफ के साथ सेल्फी अपलोड करे
- अब अगर आप योग्य है तो आपको FLYK Postpaid का ऑफर मिल जायेगा
- इस लिमिट को activate करने के लिए आधार OTP के साथ अग्रीमेंट esign करे
- NACH अप्रूवल दे जिसके लिए आप debit card या इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है
- अब आप आपने FLYK Pay Later लोन को इस्तेमाल कर सकते है बिना किसी दिकत के
समय पर भुगतान के साथ आपको मिल जाता है FLYK Personal Loan का ऑफर जिसे आप सिर्फ KYC करके आसानी से ले सकते है,
FLYK Postpaid Customer Care | फ्ल्य्क पोस्टपेड ग्राहक सेवा
- Call / WA – 6266114107
- Email – [email protected]
- Address – Chippr Deals Pvt. Ltd. 6, B.D.A Colony, Ishwar Nagar, E/8 Shahpura Near Radisson Hotel Bhopal, Madhya Pradesh – 462039
- Web – www.co.in
FLYK Postpaid Review Hindi | फ्ल्य्क पोस्टपेड समीक्षा
दोस्तों ज्यादातर देखा जाता है की अगर हमे क्रेडिट लिमिट चाहिए तो हम क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देते है लेकिन ज्यादातर कार्ड के जोइनिंग और एनुअल फीस होते है, वही साथ में ITR के बिना Credit Card मिलना मुमकिन नहीं है,
ऐसे में अगर आपके पास आय का जरिया है तो बिना ITR आप FLYK Postpaid के लिए आवेदन दे सकते है लेकिन ये पूरी तरह से मुफ्त नहीं है यहाँ भी आपको फीस देना होता है लेकिन थोडा कम,
अगर आपको हर महीने किसी से पैसे उधार लेने की जरुरत पड़ जाती है तो आप FLYK Pay Later loan ले सकते है जिससे आपको मदद मिल सकती है, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – [ Walnut 369 Buy Now Pay Later App ] Urgent 1 लाख तक लोन 1 मिनट में