जीरो सिबिल 50000 लोन (Zero CIBIL loan app) – आज के इस डिजिटल दौर में अब अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है और आपका सिबिल अगर कम भी है तो आप आसानी से लोन ले सकते है
आज यहाँ हम जानेंगे कि अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर जीरो सिबिल 50000 लोन कहाँ से और कैसे ले सकते है, इस लोन को हम अपने किसी भी ज़रूरत के लिए कही भी ले सकते है, सबसे अच्छी बात है कि ये लोन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और एनबीएफसी रजिस्टर है,
आपको यहाँ जीरो सिबिल 50000 लोन आप घर बैठे अपने फ़ोन से ले सकते है, दोस्तों यहाँ लोन लेने के लिए आपको zero cibil loan के ऊपर किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की भी ज़रूरत नहीं होगी,
इस लोन को आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए ले सकते है यहाँ लोन लेने के लिए आपको कही भी अतिरिक्त भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं होगी, सबसे कमाल की बात जीरो सिबिल 50000 लोन को लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ देने की ज़रूरत नहीं जैसे की सैलरी स्लिप इत्यादि।
वैसे तो देखा जाये तो यहाँ zero cibil loan ap से लोन के कई फ़ायदें है लेकिन पूरी जानकारी ज़रूर होनी चाहिए अगर आप इस लोन को लेने वाले है,
जीरो सिबिल 50000 लोन (Overview )
विषय | जीरो सिबिल 50000 लोन |
लोन | 1000 से 50000 तक लोन |
भुगतान | 12 महीनों तक |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
ब्याज | सालाना 36% तक |
आवेदन | घर बैठे फ़ोन से ऑनलाइन ले सकते है |
जीरो सिबिल 50000 लोन उदाहरण | Zero cibil loan app
सबसे पहले तो आइए देखते हैं कि अगर आप यहाँ जीरो सिबिल 50000 लोन लेते है तो आपको इसके लिए क्या खर्च देना होगा, ये वैसे तो सिर्फ़ एक उदाहरण है जहां बदलाव भी ज़रूर होगा इसलिए जब भी आप लोन ले ध्यान रखें बहुत ही समझदारी से लोन ले,
- मान ले कि आपको यहाँ 50000 का लोन मिल जाता है जो हो सकता है कि शुरू में बहुत कम से कम हो
- इस लोन के भुगतान के लिए यहाँ 6 महीनों तक का समय भी मिलता है
- लोन के ऊपर आपको सालाना ब्याज क़रीब 32% तक देना हो सकता है जो की यहाँ होगा क़रीब 6 महीनों के लिए 8000+जीएसटी
- आपको यहाँ लोन के लिए क़रीब 5000+जीएसटी देने की ज़रूरत होगी
- आपके खाते में ये लोन आएगा क़रीब 44000 के आसपास
- अगले 6 महीनों तक इस लोन का ईएमआई होगा क़रीब 9666 के आसपास
- आपने कुल भुगतान किया अपने इस लोन का क़रीब 58000 के आसपास
- इस लोन के ऊपर आपको कुल खर्च आया क़रीब 15000 के आसपास
अब आप इन खर्चो को ध्यान से देखेंगे तो आप सालाना के हिसाब से देख सकते है कि इस लोन के लिए आपको क़रीब 40% तक का ब्याज देना होगा, ये वाक़ई बहुत ज़्यादा है इसलिए जब भी लोन ले ध्यान रखें और बहुत ही समझदारी से लोन लें ।
जीरो सिबिल 50000 लोन पर ब्याज और खर्च | Zero CIBIL loan app interest & fees
- Interest – यहाँ जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए आपको सालाना के हिसाब से 20% से 36% तक का ब्याज देना हो सकता है
- Penalty – लोन के भुगतान के लिए आपको पेनल्टी भी देना हो सकता है
- Processing – लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फ़ीस भी देने की ज़रूरत होगी 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 10000 तक
- Extra – दोस्तों यहाँ लोन के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी
- NACH – यहाँ लोन के भुगतान के लिए nach की भी ज़रूरत होगी और अगर आप अपने इस लोन का भुगतान समय पर नहीं करते है तो आपको इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत होगी
- GST – दोस्तों यहाँ लोन के लिए होने वाले खर्चे पर आपको 18% का जीएसटी भी देना होगा
इन ज़रूरी खर्चो पर आप घर बैठे अपने फ़ोन से लोन ले सकते है इसके अलावा भी कुछ ज़रूरी खर्चे आपको देखने के लिए मिल सकता है अलग अलग समय पर,
जीरो सिबिल 50000 लोन कहाँ से मिलता है | Zero cibil loan app details
दोस्तों अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है पड़ती तो आपको अब कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी क्योंकि अब आप जीरो सिबिल 50000 लोन कुछ आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड Zero cibil loan app की मदद से ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से कुछ आसान से स्टेप की ज़रूरत होगी और बिना किसी परेशानी के ये लोन आपको मिल जाता है,
वैसे तो देखा जाये तो लोन हमे हमारे सिबिल के अनुसार ही मिलता है अगर सिबिल ठीक है लोन मिल जाता है, अगर ये थोड़ा भी कम है तो लोन लेने में परेशानी होगी, लेकिन इस डिजिटल वर्ल्ड में अब ढेरों ऐसे लोन ऐप है जो आपको शुरू में लोन बिना आपके क्रेडिट हिस्ट्री को देखे देते है,
जैसे जैसे आप भुगतान करते है आपको बड़ा लोन ऑफर करती है संस्था, अब यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि जीरो सिबिल 50000 लोन मिल जाता है लेकिन आपका सिबिल किसी लोन के भुगतान ना करने की वजह से ख़राब नहीं होना चाहिए,
यहाँ आप 500 से 5 लाख तक लोन ले सकते है लेकिन शुरू में ये जैसा कि हमने देखा बहुत कम से कम होता है, दोस्तों इस लोन को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से ऑनलाइन कुछ आसान से स्टेप लेने की ज़रूरत होगी,
आइए देखते हैं कि जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए हम किस zero cibil loan app का इस्तेमाल कर सकते है अपनी सूझ – बुझ से,
Zero CIBIL Loan app | Loan Amount | Repayment |
1 – Ring Loan app | 500 to 2 lakh | 24 Months |
2- Branch loan app | 500 to 2 lakh | 12 Months |
3- smartcoin loan app | 500 to 5 lakh | 15 months |
4 – Kreditbee loan app | 1000 to 5 lakh | 24 months |
5 – Simple | 1000 to 25000 | 15 days without interest |
6 – paytm Loan | 1000 to 5 lakh | 24 Months |
7 – Lazypay loan | 1000 to 5 lakh | 24 Months |
8 – Mobikwik loan | 1000 to 60000 | 12 months |
9 – Trueblance loan | 1000 to 1 lakh | 12 months |
10 – Kosh group loan | 1000 to 2 lakh | 24 months |
11 – Fibe loan app | 1000 to 5 lakh | 36 months |
12 – Kissht loan app | 1000 to 2 lakh | 24 months |
13 – Amazon pay loan | 1000 to 1 lakh | 12 months |
14 – Nira loan app | 1000 to 2 lakh | 12 months |
15- Flipkart loan | 1000 to 5 lakh | 36 months |
ये है वो कुछ zero cibil loan app जिसकी मदद से अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आप जीरो सिबिल 50000 लोन ले सकते है, लेकिन यहाँ कुछ लोन आपको डायरेक्ट आपके खाते में मिल जाते है और कुछ आपको इन लोन ऐप के माध्यम से भी इस्तेमाल करना होगा,
आगे बढ़ने से पहले आपको एक और बात बता दूँ की यहाँ लोन आपको कम से कम सिबिल पर मिलता है लेकिन आपका सिबिल स्कोर किसी लोन के भुगतान ना करने की वजह से ख़राब नहीं होना चाहिए,
जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए योग्यता | Zero cibil loan app eligibility
- सबसे पहले तो आप यहाँ जीरो सिबिल 50000 लोन लेने के लिए भारतीय होने बहुत ज़रूरी है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
- उम्र 21 से 59 तक होना ज़रूरी है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
- मंथली आय का ज़रिया भी होना ज़रूरी है
- सेविंग अकाउंट होनी ज़रूरी है
- आवेदन के लिए स्मार्टफ़ोन और इंटरनेट चाहिए होगा
- दोस्तों यहाँ ध्यान रखना होगा कि आपका सिबिल किसी लोन के भुगतान ना करने की वजह से ख़राब नहीं होना चाहिए, तभी आप यहाँ सुरक्षित लोन ले सकते है,
इन ज़रूरी सूची को ध्यान में रखे और आप अपने फ़ोन से ऑनलाइन इन zero cibil loan app की मदद से लोन ले सकते है,
जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए डॉक्युमेंट्स | Zero CIBIL Loan app documents
- यहाँ जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए आपके पास पैनकार्ड होना ज़रूरी है
- आधार कार्ड होना ज़रूरी है
- ऑनलाइन सेल्फ़ी होना भी ज़रूरी होगा
- आधार OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
- यहाँ आपको बैंक स्टेटमेंट भी चाहिए होगा लोन लेने के लिए
ये है वो ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जो आपके पास होना चाहिए अगर आप zero cibil loan app से यहाँ लोन लेने वाले है,
जीरो सिबिल 50000 लोन कैसे ले | Zero cibil loan app apply
- यहाँ अगर आप जीरो सिबिल 50000 लोन लेने की सोच रहे है तो पहले इन zero cibil loan app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- अब आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी ताकि आप यहाँ अकाउंट बना सके
- अब केवाईसी करे जिसके लिये आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डॉक्युमेंट्स, ऑनलाइन सेल्फ़ी और बैंक डिटेल्स की ज़रूरत होगी
- अगर अब आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको nach की भी ज़रूरत होगी
- अब आपका ये लोन सीधा अप्रूवल के बाद आपके खाते में आ जाता है
इन कुछ आसान से स्टेप के ऊपर आपको जीरो सिबिल 50000 लोन मिल जाता है लेकिन ध्यान रखें शुरू में ये लोन बहुत ज़्यादा महँगा होगा, इसलिए जब भी इस लोन को ध्यान रखें और बहुत ही समझदारी से लोन लें,
जीरो सिबिल 50000 लोन पर टिप्पणी | Zero cibil loan app review hindi
इस डिजिटल युग में जीरो सिबिल 50000 लोन लेने के लिए ये भी एक आसान तरीक़ा है जहां लोन लेने के लिए अतिरिक्त भुगतान, गारंटी, सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी, सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप के ऊपर फ़ोन से ऑनलाइन लोन ले सकते है,
लेकिन यहाँ zero cibil loan app से लोन लेते समय ध्यान रखें कि आपको यहाँ एकदम से बड़ा लोन नहीं मिलता है, लोन पर ब्याज भी ज़्यादा देखने के लिए मिलगा, इसके अलावा अगर आपने अपने इस लोन का भुगतान समय पर नहीं किया तो ढेरों कॉल भी आ सकते है रिकवरी के लिए,
उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!
जीरो सिबिल 50000 लोन FAQ
Q – क्या जीरो सिबिल 50000 लोन सुरक्षित है ?
Ans – जी हाँ ये लोन 100% सुरक्षित है क्योंकि यहाँ हम लोन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड संस्था से लेने वाले है, इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी,
इस पोस्ट में आपको कुछ बेहतरीन लोन ऐप के बारे में जानने को मिलेगा जो आपको 100% सुरक्षित ऑनलाइन लोन देते है,
Q – क्या जीरो सिबिल 50000 लोन के लिए पहले भुगतान करना होगा ?
Ans – जी नहीं यहाँ आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान करने की ज़रूरत नहीं होगी, सिर्फ़ कुछ आसान से स्टेप की मदद से आप सिर्फ़ केवाईसी करके आसानी से लोन ले सकते है
Q – जीरो सिबिल 50000 लोन कहाँ मिलता है?
Ans – आप जीरो सिबिल 50000 लोन लेने के लिए कुछ आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड zero cibil loan app का इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिये आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी, बिना किसी परेशानी के घर बैठे फ़ोन से आपको लोन मिल जाएगा यहाँ
Q – क्या जीरो सिबिल 50000 लोन महिलायें भी ले सकती है?
Ans – जी हाँ अगर महिलायें योग्य है तो कुछ zero cibil loan app का इस्तेमाल करके जीरो सिबिल 50000 लोन आसानी से ले सकते है, ध्यान रखें शुरू में बहुत कम से कम लोन मिल सकता है, फिर जैसे जैसे आप भुगतान करते है आपका लोन लिमिट बहुत धीरे धीरे बढ़ता है
Q – ऑनलाइन बिना सिबिल लोन लेने कितना समय लगता है ?
Ans – यहाँ आपको बैंक के मुक़ाबले जल्दी लोन मिलता है क्योंकि ये लोन पूरी तरह से डिजिटल होता है और इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त वेरफ़िकेशन भी देने की ज़रूरत नहीं होगी