HDFC बैंक इंस्टा लोन – अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत है,लेकिन आपके पास इंकम प्रूफ नहीं है तो आपके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है क्युकी यह बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर लाखों का लोन घर बैठे ही ले सकते है,यहाँ आपको लोन लेने के लिए न कोई इंकम प्रूफ देना है न ही किसी और डाक्यमेन्ट देने की जरूरत है HDFC बैंक इंस्टा लोन के माध्यम से आपको तुरंत लोन मिल सकता है 10 लाख रुपए तक |
HDFC बैंक इंस्टा लोन एक तरह का प्री अप्रूव लोन है जोकि आपको आपके क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर लोन का ऑफर मिलता है यह आपको इस बात का ध्यान रखना है आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है बैंक सबको क्रेडिट कार्ड देती है जिक अकाउंट बैंक के साथ है उनको तो देती ही है और जिनका नहीं है उन्हे भी बैंक इंकम के आधार पर क्रेडिट कार्ड देती है |
जैसा की आपको नाम से ही पता चल गया होगा की इंस्टा लोन एक तरह का इन्स्टेन्ट लोन होता है जोकि आप कभी भी तुरंत ले सकते है,अचानक पैसे की जरूरत है और समझ नहीं या रहा की कहा से पैसा ले तो आप HDFC बैंक इंस्टा लोन के लिए अप्लाइ कर लोन आसानी से ले सकते है क्रेडिट कार्ड के आधार पर मिलने वाला यह लोन लेना बेहद आसान है और इसके बहुत सारे फायदे है आइए जाने
HDFC बैंक इंस्टा लोन के फायदे (Benefits)
- लोन के लिए किसी भी तरह का फिज़िकल वेरीफिकेशन नहीं करना है |
- लोन के लिए अप्लाइ आप खुद से कर सकते है |
- लोन लेने के किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं काटना होगा |
- लोन आपको बिना किसी इंकम प्रूफ के मिल जाएगा |
- लोन के लिए ब्याज आप अपने हिसाब से चुन सकते है |
- लोन का भुगतान आप कितने दिनों मे करना चाहते है यह भी चुन सकते है |
- जितना काम समय के लिए आप लोन लेते है उतना ही काम ब्याज देना होगा |
- लोन पर आपको किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फी नहीं देना है |
- अचानक जरूरत पड़ने पर कुछ ही मिनटों मे लोन आप अपने अकाउंट मे ले सकते है |
- लोन अगर प्री अप्रूव है क cibil स्कोर होने पर भी लोन मिल जाएगा |
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया अनलाइन है |
HDFC बैंक इंस्टा लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों HDFC बैंक मे अगर आपका अकाउंट है तो आपके पास लोन लेने के हजारों रास्ते है अगर आप अपने अकाउंट मे बैलन्स अच्छा मैन्टैन करते है तो आपको किसी भी लोन के लिए काही भी जाने की जरूरत नहीं है हर तरह का लोन आपको अकाउंट मे आधार पर मिल सकता है दोस्तों यह बात सुनने मे अजीब लग सकते है की क्रेडिट कार्ड के आधार पर भी लोन मिल सकता है |
बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है की आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट के अनुसार लाखों का लोन भी मिल सकता है, HDFC बैंक इंस्टा लोन बिना किसी इंकम प्रूफ के ही मिल जाएगा जहा आपको लोन लेने के लिए बहुत सारे डाक्यमेन्ट देने होंगे लेकिन आपको यहाँ किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना है |
क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला ये लोन लेने के लिए आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास या तो बैंक का अकाउंट होना चाहिए या आपके पास इंकम प्रूफ होना चाहिए, अगर आपके पास अकाउंट है और आप अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा बैलन्स से मैन्टैन कर रहे है तो आपके पास इंकम प्रूफ नहीं होने पर भी अकाउंट से लेन देन के आधार पर प्री अप्रूव क्रेडिट कार्ड मिल जाता है|
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको काही भी इंकम प्रूफ देना होगा लेकिन प्राइवेट बैंक अकाउंट मे लेन देन के आधार पर लाखों का क्रेडिट कार्ड बिना किसी इंकम प्रूफ के दे रही है, सरकारी बैंक के मुकाबले प्राइवेट बैंक ज्यादा जल्दी कोई भी लोन यह क्रेडिट कार्ड देती है अगर आपका भी अकाउंट HDFC मे नहीं है तो आज ही खुलवाए ओर पाए लाखों का लोन अपने क्रेडिट कार्ड पर |
HDFC बैंक इंस्टा लोन उदाहरण (Example)
- HDFC बैंक इंस्टा लोन के तहत 10 लाख तक का लोन मिल सकता है |
- लोन पर आपको सालाना ब्याज 21 % से 28 % तक देना पड़ सकता है |
- लोन का भुगतान आप 1 से 5 साल तक कभी भी कर सकते है |
- लोन का भुगतान करने का समय और ब्याज आप अपने हिसाब से चुन सकते है |
- लोन पर आपको किसी भी तरह का कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देना होगा |
- HDFC बैंक इंस्टा लोन का भुगतान आपको ऑटो डेबिट के मध्यान से ही करना होगा |
- लोन पर ब्याज आपको 1 साल पर 21 % , 2 साल पर 23 %, 3 साल पर 24 %,4 साल पर 26 %, और 5 साल पर 28 % देना पड़ता है |
- अगर आप 1 साल के लिए लोन लेते है आपको ब्याज के रूप मे 21 हजार देना होगा |
- लोन का भुगतान अगर किसी भी वजह से लेट जमा करते है तो आपको लेट फाइन देना होगा |
- लोन का भुगतान आप समय से पहले नहीं करे तो अच्छा होगा क्युकी आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है |
- लोन Emi आपको 10 हजार के आस पास देना होगा |
- हर मंथ मे 7 तारिक को Emi का भुगतान करना होगा |
HDFC बैंक इंस्टा लोन योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए |
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
- आपका बैंक के साथ अकाउंट होना चाहिए ताकि लेन देन के आधार पर क्रेडिट कार्ड मिल सके |
- क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है |
- क्रेडिट कार्ड के लिमिट के हिसाब से लोन ऑफर होता है |
- क्रेडिट कार्ड से लेन देन होते रहना चाहिए |
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग होना अनिवार्य है |
- अकाउंट मे Email id और Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए |
HDFC बैंक इंस्टा लोन डोसउमेन्ट (Document)
दोस्तों यह लोन केवल उनको ही मिलता है जिनका बैंक के साथ क्रेडिट कार्ड है ओर क्रेडिट कार्ड आपको या तो इंकम प्रूफ के आधार पर मिलता है या अकाउंट के लेन देन के आधार पर इस लिए HDFC बैंक इंस्टा लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी डाक्यमेन्ट नहीं देना होता है यह एक तरह का प्री अप्रूव लोन होता है |
ध्यान दे – दोस्तों HDFC बैंक 3 तरह से ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देती है
- अकाउंट के आधार पर – अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक मे है ओर उसमे अच्छा लेन देन हो रहा है तो आपको प्री अप्रूव ऑफर के तरह क्रेडिट कार्ड बैंक दे सकती है लेकिन आपका Cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए |
- इंकम प्रूफ के आधार पर – अगर आप सैलरी पर्सन है या कोई बिजनस मैन है तो आपके पास या तो सैलरी स्लिप होना या ITR दोनों मे से कोई भी एक डाक्यमेन्ट के आधार पर आपको क्रेडिट कार्ड मिल सकता है |
- Fixed Deposit के आधार पर – दोस्तों यह एक नया कान्सेप्ट है बैंक मे आप fd के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड ले सकते है यह आपका Fd का पैसा बैंक के पास गिरवी रहेगा जब तक आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे है बहुत से लोग जिनके पास कोई इंकम प्रूफ नहीं वह इस तरीके का इस्तेमाल कर रहे है |
HDFC बैंक इंस्टा लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको अपना प्री अप्रूव लोन के लिए पता करना होगा |
- प्री अप्रूव ऑफर के लिए आपको नेट बैंकिंग ओपन करना होगा |
- नेट बैंकिंग मे आपको कार्ड्स सेक्शन मे जाना होगा |
- लेफ्ट हैन्ड मे ट्रैन्ज़ैक्ट का ऑप्शन मिलेगा वह जा कर इंस्टा लोन पर क्लिक करना होगा |
- लोन का अमाउन्ट आपको दिखने लगेगा |
- लोन अमाउन्ट के ठीक नीचे ब्याज ओर Emi दिखेगा उसको कन्फर्म कर देना है |
- उसके अगले पेज मे आपको कुछ आपका बेसिक डिटेल्स डालना होगा |
- सबकुछ कन्फर्म करने के 24 घंटे मे आपको लोन का पैसा अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
HDFC बैंक इंस्टा लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों बिना इंकम प्रूफ लोन लेने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है HDFC बैंक इंस्टा लोन के तहत आप 1 से 10 लाख का लोन ले सकते है वह भी आपके पॉकेट मे पड़े क्रेडिट कार्ड के मदद से, आपके पॉकेट मे पड़ा क्रेडिट कार्ड इतने काम का है आज कल लोन लेने के हजारों तरीके है सही जानकारी होने पर आप किसी भी समय लाखों का लोन ले सकते है
HDFC बैंक मे आप अकाउंट मे आधार पर आप कई तरह का लोन ले सकते है जैसे कार लोन , क्रेडिट कार्ड इंस्टा लोन , 10 सेकंड पर्सनल लोन , 10 सेकंड बिजनस लोन , बाइक लोन वह भी केवल आपके अकाउंट के लेन देन के आधार पर कुछ ही मिनटों मे ओर कुछ लोन तो आप सेकंड मे भी ले सकते है, पोस्ट को अंत तक पढ़ने और आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद !