लेजीपे कार्ड कैसे बनाए : आज हम स्मार्टफोन के जमाने में है जहाँ अब हमे क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किसी तरह का कोई भी इनकम प्रूफ देने की जरुरत नहीं, इसके लिए बस अपने स्मार्टफ़ोन से हमे KYC करनी होगी और अगले कुछ ही मिनटों में आपको एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा, आइये कुछ इसी तरह की सेवा LazyPay Card (लेजीपे कार्ड) के बारे में समझते है,
Lazypay Card के अप्रूवल के साथ ही आपको मिलता है 500 से लेकर 1 लाख तक का डिजिटल लोन, जिसे आप कही भी इस्तेमाल कर सकते है अपनी सुविधा के अनुसार, अपने लोकल मार्केट में कार्ड के जरिये स्वाइप करके या चाहे तो UPI ID और UPI QR Code को scan करके पेमेंट कर सकते है,
LazyCard के जरिये ही आप अपने सभी बिल पेमेंट, रिचार्ज इत्यादि भी Lazypay app की मदद से कर सकते है, कमाल की बात तो ये है की आपको इस लेजीपे कार्ड के लिए किसी तरह का कोई फीस नहीं देना होगा और ना ही कोई सिक्यूरिटी या गारंटी की जरुरत होगी,
लेकिन फिर भी कृपया आवेदन से पहले अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल जरुर करे, ये सिर्फ एक जानकारी है जो आपको जरुरत पड़ने पर मदद के उद्श्य से दी जा रही है,
Lazypay Card (Overview)
विषय | Lazypay Card |
लोन | 5 लाख तक |
भुगतान | 30 दिन बिना ब्याज उसके बाद 36 महीनों तक |
गारंटी | नहीं देना होगा |
अतिरिक्त भुगतान | नहीं देना होगा |
लोन प्रकार | ईएमआई कार्ड |
What is Lazypay Card | लेजीपे कार्ड क्या है
पेयुमनी के द्वारा दिया जाने वाला लोन lazypay app के माध्यम से जो अब आपको lazycard के जरिये क्रेडिट लाइन दी जा रही है, Lazypay Card ठीक किसी क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है, आप इसे अपनी सुविधा से कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकते है,
PayUMoney अपने लेजीपे ऐप के माध्यम से ग्राहकों की योग्यता के आधार पर 500 से 1 लाख तक का क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन देता है, जो 15 से 30 दिनों तक मुफ्त होता है, इस Lazycard को लेने के लिए ग्राहकों को सिर्फ KYC करनी होती है आधार और पैनकार्ड के साथ बैंक स्टेटमेंट इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये verify करके,
हाल ही में आया Lazypay Card पूरी तरह से मुफ्त है किसी भी तरह का यहाँ आपको अतिरिक्त फीस नहीं देना होगा, सिर्फ KYC करके कुछ ही मिनटों में ये लोन आसानी से लिया जाता है बिना किसी सिक्यूरिटी के,
शुरू में जब आप Lazypay app का इस्तेमाल करते है तो आपको कुछ लिमिट दी जाती है जिसे आप सिर्फ इस लेजीपे ऐप के जरिये ही इस्तेमाल कर सकते है, भुगतान समय पर करने के बाद आपको तुरंत Lazypay Card का ऑफर मिल जाता है, आइये lazycard के फायदे क्या है समझते है,
इसे भी पढ़े – [ ZEROPAY Buy Now Pay Later ] Urgent मिलेगा KYC करके 1 लाख जीरोपे बाई नाउ पे लेटर ऐप से
Lazypay Card Benefits | लेजीपे कार्ड के फायदे
- इनकम प्रूफ जैसे Pay Slip या ITR के बिना सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स के साथ online bank statement validate करके आप Lazypay Card के लिए आवेदन कर सकते है
- कोई सालाना या जोइनिंग फीस नहीं देना होगा
- 100% Digital Process के साथ बिना भागदौर के आप LazyCard के लिए आवेदन दे सकते है
- इस लेजीकार्ड में आपको 500 से 1 लाख तक की लिमिट आपकी योग्यता के आधार पर मिल जायेगा
- आप इस लेजीपे कार्ड को कभी भी कही भी इस्तेमाल कर सकते है स्वाइप करके या ऐप के जरिये Scan & pay और UPI ID से
- भुगतान के लिए 15 और 30 दिनों तक का समय भी मिलता है जिसमे ब्याज नहीं देना होगा
- अगर आप Lazypay Card Bill ज्यादा है तो आप इसे 3,6,9 या 12 EMI में भुगतान कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको सालाना 36% तक ब्याज देना पड़ सकता है
- आप अपने Lazypay Card की मदद से अपने सभी बिल पेमेंट और रिचार्ज लेजीपे ऐप के माध्यम से बहुत ही आसानी से कर सकते है
- अगर आप अपने Lazycard के बिल का भुगतान समय पर करते है तो आपका CIBIL Score बढ़ता है जिससे आपको कही भी बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है
- आप चाहे किसी भी जों प्रोफेशन से हो आप घर बैठे फ़ोन की मदद से Lazypay Card बना सकते है
- Lazypay Card से शौपिंग करने पर आपको ढेरो कैशबैक, ऑफर और डिस्काउंट देखने के लिए मिलते है
- अपने लेजीकार्ड को आप अपने Lazypay app के माध्यम से पूरी तरह से Control कर सकते है, जैसे लिमिट सेट करना, जरुरत पड़ने पर ब्लाक करना इत्यादि
दोस्तों ये है कुछ मेरे हिसाब से बेहतरीन फायदे लेजीकार्ड के, साथ ही आपको इस कार्ड को बनाने से पहले कुछ जरुरी बातो का ध्यान भी रखना होगा, अगर आप EMI में convert करने भुगतान करेंगे तो आपको सालाना 36% तक का ब्याज भी देना होगा, शुरू में आपको Lazypay Card में लिमिट बहुत कम मिलती है, आप अपने इस लिमिट को सीधे अपने सेविंग अकाउंट में नहीं भेज सकते,
इसे भी पढ़े – [ Uni Card The Pay 1/3 Card ] Urgent यूनी कार्ड से ले 1 लाख लोन बिना ब्याज
Lazypay Card Fee & Charges | लेजीपे कार्ड के फीस और खर्च
- जोइनिंग फीस – नहीं देना होगा
- सालाना फीस – नहीं देना होगा
- ब्याज – अगर आप अपने बिल को 15 या 30 दिनों के बाद भुगतान EMI में करते है तो सालाना 36% तक ब्याज देना पड़ सकता है
- प्रोसेसिंग फीस – बिल को EMI में Convert करने के लिए 5% तक का प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
- पेनालिटी – देर से भुगतान करने पर आपको आपने इस्तेमाल किये गए लिमिट पर पेनालिटी देना होगा
- GST – सभी फीस और चार्जेज पर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा
Lazypay Card Eligibility | लेजीपे कार्ड के लिए योग्यता
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 22 से 58 तक होनी चाहिए
- मंथली आय का जरिया होना अनिवार्य है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होगी NACH अप्रूवल देने के लिए
- आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होना चाहिए
- आपके शहर में Lazypay Card की सेवा होना चाहिए, हलाकि पुरे भारत में अब Lazypay loan दे रहा है फिर भी एक बार जरुर जाँच ले अगर आप किसी देहात से है
Documents for Lazypay Card | लेजीपे कार्ड के लिए डाक्यूमेंट्स
- आईडी प्रूफ – पैनकार्ड
- एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड
- इनकम – इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट (इनकम) validate करना होगा
- फोटो – लेजीपे ऐप के माध्यम से सेल्फी ले सकते है
- आधार OTP की जरुरत होगी Lazypay Card को esign और activate करने के लिए
- लेजीकार्ड बिल के auto debit के लिए आपको NACH अप्रूवल देना होगा जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या Debit card का इस्तेमाल करना होगा
इसे भी पढ़े – [Ideo Pay Buy Now Pay Later] Urgent सिर्फ पैनकार्ड से बिना ब्याज ₹30000 का लोन
Lazypay Card Example | लेजीपे कार्ड लोन के लिए उदाहरण
- सबसे पहला बिल भुगतान का तरीका Lazypay Card के लिए, आपकी योग्यता के आधार पर Lazypay आपको भुगतान के लिए 15 और 30 दिनों तक का बिना ब्याज समय देता है, अगर 30 दिन का तो आपको सिर्फ इस्तेमाल की गई राशी के भुगतान अगले महीने के 3 को करना होगा,
- अगर आपके Lazypay app में भुगतान का समय 15 दिनों का है तो आपका महीने में 2 बार बिल बनेगा जो 15 और 30 होगा जिसे भुगतान के लिए 15 वाले बिल का 18 को करना होगा और 30 वाले बिल का 3 को करना होगा
- अब अगर आप अपने Lazypay Card से इस्तेमाल किये गए लिमिट को EMI में भुगतान करना चाहते है तो आप कम से कम 2500 के transcation को EMI में डाल सकते है जिस पर आपको ब्याज और प्रोसेसिंग फीस देना होगा
How to Apply Lazypay Card | लेजीपे कार्ड कैसे बनाए
- Lazypay app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- आधार लिंक मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
- KYC करिए जानकारी, डाक्यूमेंट्स और सेल्फी के जरिये
- ज्यादा लिमिट के लिए आप बैंक स्टेटमेंट validate कर सकते है
- अगर आपको “Wealth” वाले section में Lazypay Card का option आ रहा है तो आप सिर्फ KYC को re verify करके आवेदन दे सकते है
- अन्यथा आपको कुछ दिन अपने इस Lazypay Card को पहले इस्तेमाल करना होगा, तब तक आप सिर्फ Lazypay app के माध्यम से ही इस लिमिट को इस्तेमाल कर पायंगे
How to Use Lazypay Card | लेजीपे कार्ड को कैसे इस्तेमाल करे
दोस्तों आप अपने Lazypay Card को 4 अलग अलग तरीको से इस्तेमाल कर सकते है, जब आप आवेदन देते है तो ये सभी तरीके आपके लिए enable नहीं होते जैसे जैसे भुगतान करते है आपको सभी features Lazypay में मिल जाते है,
Lazypay – सबसे पहला तरीका आप जब पहली बार इस Lazypay को इस्तेमाल करते है तो आपको KYC के बाद कुछ लिमिट मिलती है, अब इस लिमिट को आप Lazypay app के माध्यम से ही बिल रिचार्ज, पेमेंट और जितने भी पार्टनर मर्चंट है वहां आप इस लिमिट को इस्तेमाल कर सकते है
Scan & Pay – कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद आपको lazypay app में ही Scan & Pay का features मिल जाता है जिसके जरिये आप किसी भी मर्चेंट UPI QR Code को scan करके पेमेंट कर सकते है, चाहे वो किसी भी प्लेटफार्म पर हो जैसे Gpay, Phonepe इत्यादि
UPI iD – स्कैन और पे का features मिलते ही आपको Lazypay देता है एक UPI ID जिसके जरिये भी आप अपने इस लिमिट को इस्तेमाल कर सकते है,
Lazypay Card – अगर आप कुछ लम्बे समय से Lazypay app का इस्तेमाल करते आ रहे है और समय पर भुगतान भी करते है तो आपको Lazypay Card मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन कार्ड डिटेल्स के जरिये और अपने लोकल मार्केट में स्वाइप करके इस्तेमाल कर सकते है इस कार्ड को,
इसे भी पढ़े – [ Bullet Pay Later App ] Urgent ले आधार कार्ड पर 10000 लोन बुलेट पे लेटर ऐप से
Lazypay Card Customer Care | लेजीपे कार्ड ग्राहक सेवा
- Email – [email protected]
- call – 022 67314111
Lazypay Card Review Hindi | लेजीपे कार्ड के बारे में समीक्षा
मैं खुद इस Lazypay app को पिछले 3 सालो से लगातार इस्तेमाल करते आ रहा हूँ और अभी मुझे 20,000 की लिमिट मेरे Lazypay account में मिली हुई है, पहले ये 15 दिनों का था बिना ब्याज इस्तेमाल करने के लिए अब ये 30 दिनों का हो गया repayment समय,
अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देना चाहते है और आपके पास कोई इनकम प्रूफ नहीं है तो आप Lazypay Card के लिए आवेदन दे सकते है, अगर आप सही तरीके से इस LazyCard को इस्तेमाल करते है तो आपको इससे बहुत फायदा हो सकता है, ये लेजीकार्ड आपको बिना किसी इनकम प्रूफ मिल जाता है,
उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – [ बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड ] सिर्फ 30 सेकंड में Urgent बनाए Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे