आइये जाने Lazypay se personal loan कैसे ले, वैसे देखा जाए तो घर बैठे लोन ले लिए बहुत से लोन ऐप मौजूद है लेकिन उन सभी में से ये लोन ऐप के कई फायदे है, लेजीपे आपको देता है बिना ब्याज के लोन एक निर्धारित समय तक जो साथ ही बड़ा लोन जिसके भुगतान के लिए 60 महीनों तक का समय,
सबसा बड़ा फायदा है बिना ब्याज के 15 दिन तक लोन देता है, साथ ही लोन के लिए आपको इस्तेमाल करना होगा अपना सिर्फ आधार और पैनकार्ड,
Lazypay se personal loan आपको बस कुछ मिनटों में मिल जायेगा अगर आप eligible होंगे, लेकिन आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी बाते है जिनके बारे में आइये जाने,
Lazypay se personal loan (Overview)
लोन | Lazypay se personal loan |
लोन अमाउंट | 1000 से 5 लाख तक |
लोन टाइप | पे लेटर और कैश लोन |
भुगतान का समय | 15 से 30 दिन बिना ब्याज साथ में 36 महीनों तक |
ब्याज | 15% से 36% तक सालाना |
किसके लिये है | सभी के लिए अगर योग्य है |
इसे भी पढ़े – अब ऐसे मिलेगा : Money View app se loan Urgent 10 लाख तक लोन फोन से
Lazypay se personal loan कैसे मिलेगा
दोस्तों lazypay से आपको लोन कुछ मिनटों में मिल सकता है अगर आप Lazypay का इस्तेमाल पहले से करते आ रहे हो,
Lazypay personal loan के अलावा credit line loan भी देता है, जब आप शुरू में पहली बार इसका इस्तेमाल करते है तो आप credit line loan यानी pay later मिलता है
lazypay pay later का भुगतान समय पर करने से आपको Lazypay se personal loan भी मिल जाता है, अगर आप योग्य है, क्योंकि भुगतान के तरीक़े को देखते हुए आपको यहाँ बड़ा लोन मिलता है,
Lazypay pay later loan क्या है
जैसे आप बैंक का credit card इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह से online बहुत सी ऐसे संस्था है जो user को pay later यानी credit line loan दे रही है,
Lazypay pay later loan जहाँ आपको pre approved limit मिलती है जिसे आप upi और scan and pay के जरिये इस्तेमाल करते है
Lazypay pay later loan का approval सिर्फ एक बार लेना होता है, जैसे जैसे भुगतान होता जाता है limit भी बढती जाती है,
इसे भी पढ़े – लिजिये Money View app se loan घर बैठे Urgent 5 लाख तक
Lazypay क्या है
दोस्तों Lazypay एक Digital landing platform है जहाँ user को घर बैठे बिना income proof loan मिलता है, lazypay app को play store से download किया जा सकता है
पुरे भारत में इस app से 1 लाख तक लोन लिया जा सकता है यहाँ Pay later और personal loan दोनों की सुविधा उपलब्ध है, जिससे आसान ब्याज के साथ 15 दिन बिना ब्याज लोन की सुविधा भी है
Lazypay की owner कंपनी का नाम है “PayU money India Limited” जो online payment के लिए payment gateway provide करती है
Lazypay एक Register NBFC संस्था है जो RBI द्वारा approved है, अचानक loan की जरुरत पड़ने पर बस 10 मिनट में लोन देती है,
Lazypay loan कैसे मिलता है
- Shop Now Pay Later
- Personal loan
- CIbil Score
Shop Now pay later
Lazypay आपको Shop now pay later देता है यानी पैसे अगर नहीं है तो Lazypay pay later से सामान खरीदो और 15 दिन बिना ब्याज के पैसे लौटा दो,
अगर 15 दिन में पैसे नहीं वापस कर सकते तो EMI में भुगतान कर सकते है जो की 3, 6, 9, और 12 महीनो के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसके लिए कुछ ब्याज भी देना पड़ेगा,
Lazypay pay later से online कही भी कुछ भी खरीदारी की जा सकती है, upi और scan and pay की मदद से घर बैठे बस फ़ोन से.
इसे भी पढ़े – Instacred app se loan बिना इनकम प्रूफ Urgent 2 लाख तक
Lazypay Personal loan
घर बैठे lazypay se personal loan भी ले सकते है यहाँ आपको एक लाख तक लोन मिलता है जिसे आप अपने आधार और पैनकार्ड पर ले सकते है,
शुरू में आपको pay later loan मिलता है जैसे जैसे भुगतान करते जायेंगे आपको lazypay se personal loan भी मिल जायेगा,
Lazypay पुरे भारत में सभी को लोन देती है चाहे वो Self employed हो या salaried,
Fee Cibil Score
आप अपना Cibil score fee में चेक कर सकते है Lazypay app से, जिसके लिए आपको अलग अलग website पर लगभग 1200 रुपये तक देने पड़ सकते है,
इसे भी पढ़े – PayTM Se Loan Urgent ले सकते है 5 लाख तक लोन घर बैठे
योग्यता – Eligibile
- भारतीयों को Lazypay loan देती है
- उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
- Saving account के साथ Internet banking होना चाहिए
- आवेदन के लिए Smart phone और internet भी चाहिए होगा
- आधार लिंक mobile होना चाहिए
- Income source होना चाहिए
दस्तावेज – Documents
- Photo Id proof – आधार कार्ड
- Addres Proof – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, गैस बिल इत्यादि
- Selfie – फ़ोन से फोटो
- Bank Details – Account number, ifsc code, Branch details
शुल्क – Charges
- Interest – 25% तक
- Processing – upto 2%
- Fee – 18% gst for all charges
- penalty – लोन के ऊपर निर्भर करता है
Lazypay se loan kaise le
- Lazypay app को play store या app store से फ़ोन में install करे
- Mobile number से signup करे
- Personal जानकारी दे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि
- KYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे
- अगर आप eligible है तो Lazypay se loan आपको मिल जायेगा, शुरू में pay later होगा समय पर भुगतान से आपको personal loan offer भी मिल जायेगा
Lazypay pay later kaise use kare
अगर आपने Lazypay upi activate कर लिया है तो उसे आप कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते है
- आप Lazypay app से scan and pay वाले section पर जा कर, QR Code scan करके भुगतान कर सकते है
- अगर आपको online भुगतना करना है तो payment वाले option पर जा कर upi चुने और lazypay app में जो आपको Lazypay upi मिला हुआ है उसे वहां shopping website पर डाले
- अपने Lazypay app से transaction को approved करे, और भुगतान करे
Lazypay loan emi में कैसे convert करे
जब आप भुगतान कर रहे होते है तो 2021 के नए update के बाद आपको screen पर message आता है उसी समय की आपको इसे 15 दिन में बिना ब्याज pay करना है या emi में,
अगर आपको Lazypay emi चाहिए तो आप emi option को चुनते हुए भुगतान कर सकते है,
अगर आपने NACH activate किया हुआ है तो उस तारीख में आपका Lazypay loan auto debit हो जायेगा !
फायदे – Benefits
- बिना इनकम प्रूफ लोन मिलता है
- सैलरी slip नहीं चाहिए
- घर बैठे लोन फ़ोन से मिलेगा
- तुरंत लोन ले सकते है किसी भी जरुरत के लिए
- Lazypay upi से तुरंत एक click में भुगतान कर सकते है
- समय पर भुगतान करने पर CIBil बढ़ता है
- एक लाख तक लोन बिना गारंटी ले सकते है
- लोन का भुगतान करने के बाद तुरंत लोन मिल जाता है
- 15 दिन बिना ब्याज के लोन मिलता है
नुकसान – losses
- शुरू में आपको Personal loan नहीं मिलता
- पहली बार में बहुत कम लोन मिलता है
- समय पर loan का भुगतान ना करने पर आपका cibil कम हो जाता है
- लोन लेना आसान है इसलिए कई लोग बिना वजह loan ले लेते है और धीरे धीरे loan के ट्रैप में फसते जाते है, इसलिए बहुत ज्यादा जरुरत हो तभी लोन ले
निष्कर्ष – Conclusion
आज हमने जान की Lazypay se personal loan कैसे ले सकते है, साथ ही Lazypay से जुडी हर संभव जानकारी भी, उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी,
लेकिन जब ज्यादा जरुरत हो तभी लोन ले बिना वजह लोन आपके लिए परेसानी बन सकती है, आपके कीमती समय के लिए धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !
इसे भी पढ़े – PhonePe app se loan लिजिये Urgent मिलेगा 5 लाख
Lazypay se personal loan (FAQs)
Q – लेजीपे से कितना लोन लिया जा सकता है ?
Ans – 1000 से 5 लाख तक यहाँ आपको लोन मिल जाता है, इस लोन को लेने के लिए आपको सिर्फ़ KYC करने की ज़रूरत होगी और आप बैंक स्टेटमेंट की मदद से आसानी से लोन ले सकते है,
Q – Lazypay लोन लेने के लिए क्या करना होता है ?
Ans – पहले योग्यता देखे जो आपको ऊपर की लाइनो में देखने के लिए मिलेगी, उसके बाद lazypay ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और लोन के लिए आवेदन दे, सिर्फ़ KYC करके यहाँ आपको लोन मिल जाता है,
Q – लेजीपे लोन पर ब्याज कितना लगता है ?
Ans – लेजीपे से लोन आपको पहले तक पे लेटर मिलता है जिसे आप बिना ब्याज 15 से 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है, फिर अगर बड़ा लोन चाहिए और भुगतान के बड़ा समय तो आपको 36% तक सालाना ब्याज देना हो सकता है,