20 लाख का लोन कैसे ले – दोस्तों आप अगर बिजनस मैन है तो आपको अपने व्यपार को बढ़ाने के लिए बड़े लोन की जरूरत होती है और बड़े लोन लेने के लिए आपके पास ज्यादा बड़ा इंकम प्रूफ भी होना चाहिए तभी आपको बड़ा लोन मिल सकता है लेकिन क्या आपको पता है की बैंक आपके अकाउंट के लेन देन के ऊपर भी 20 लाख का लोन दे रही है वह भी बिना किसी डाक्यमेन्ट या इंकम प्रूफ के,आपका अकाउंट ही इतना बड़ा लोन दिलाने के लिए काफी है |
आपने अब तक जहां काही भी लोन के लिए अप्लाइ किया होगा वहाँ आपको ढेरों डाक्यमेन्ट देना पड़ा होगा बहुत बार तो ऐसा भी देखा गया है की डाक्यमेन्ट देने के बाद भी लोन रिजेक्ट हो गया है उसका कारण होता है की जीतने लोन लोन के लिए आपने अप्लाइ किया था उतना लोन लेने के लिए आपके पास पर्याप्त डाक्यमेन्ट नहीं है |
कभी कबही हमे अपने घर तक को गिरवी रखना पड़ता है लोन लेने के लिए लेकिन दोस्तों आप बिना कोई डाक्यमेन्ट या बिना कुछ गिरवी रखे भी 20 लाख का लोन आसानी से ले सकते है वह भी कुछ ही मिनट मे आपके पास केवल बैंक अकाउंट होना चाहिए ओर ज्यादा ज्यादा से लेन देन आपको उस अकाउंट पर करना है,अकाउंट के लेन देन के आधार पर अगर कोई बैंक लाखों का लोन कर रही है तो इसे अच्छी बात और क्या हो सकती है |
20 लाख का लोन फायदे (Benefits)
- सबसे बड़ा फायदा की आपको लोन कुछ ही मिनटों मे मिल जाएगा |
- लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने के जरूरत नहीं है |
- अचानक जरूरत पड़ने पर मोबाईल से ही अप्लाइ कर लोन ले सकते है |
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इंकम डाक्यमेन्ट नहीं देना है |
- लोन चुकी बैंक से मिल रहा है इसलिए ब्याज भी काम ही देना होगा |
- कम समय मे ज्यादा लोन मिलता है |
- लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है |
- आप किसी भी प्रोफेसन मे काम करते हो लोन ले सकते है |
- अगर आपका बैंक मे सैलरी अकाउंट है तो आपको अधिक से अधिक लोन मिल सकती है |
- लोन का भुगतान आप 5 से 7 वर्ष तक कर सकता है |
- लोन के भुगतान के लिए आपको काही भी जाने की जरूरत नहीं है |
- लोन का भुगतान आप ऑटो डेबिट सुविधा के साथ कर सकते है |
- लोन के भुगतान के लिए आप आसान किश्त अपने हिसाब से चुन सकते है |
20 लाख का लोन डिटेल्स (Full Details)
दोस्तों अभी तक आपको यही मालूम होगा की लोन लेने के लिए इंकम डाक्यमेन्ट का होना जरूरी है यह बात बिल्कुल सही है लेकिन आज कल लोन लेने के इतने तरीके या चुके है की आपको कोई डाक्यमेन्ट देने की ही जरूरत नहीं है जब बिना डाक्यमेन्ट के ही लोन मिल जाएगा तो क्यू डाक्यमेन्ट देना |
अगर डाक्यमेन्ट है तो ढेरों बैंक ओर फाइनैन्शल कंपनी है जोकि लोन दे देगी लेकिन यहाँ हम बिना डाक्यमेन्ट के 20 लाख का लोन लेने के बारे मे बात रहे है जहां आप किसी भी समय अपने मोबाईल से अप्लाइ आकर लोन ले सकते है आपको बैंक आपके अकाउंट मे मैन्टैन बैलन्स और लेन देन के आधार पर लाखों का लोन कुछ ही मिनट मे दे सकती है |
यह लोन आपको प्री अप्रूव ऑफर के तहत मिलता है जहां की बैंक आपके अकाउंट के लेन देन के आधार पर प्री अप्रूव लोन ऑफर देती है आपको वह ऑफर पे जा के अप्लाइ कर लोन लेना होता है बिना डाक्यमेन्ट के लोन लेने का यह सबसे आसान तरीका है बैंक से प्री अप्रूव लोन लेने का सबसे बाद फायदा यह है की यहाँ आपको ब्याज बाँकी जगहों काफी काम देना पड़ा है |
किसी भी लोन को लेते समय सबसे जरूरी उसका ब्याज होता है क्युकी जहां ब्याज काम देना हो वही सबसे अच्छा लोन होता है लेकिन चुकी यह एक तरह Unsecured Loan है इस लिए आपको कुछ मामलों मे ब्याज थोड़ा ज्यादा देना पड़ सकता है |
आज कल सभी बैंक आपको इस तरह का लोन ऑफर करती है जब भी कोई प्री अप्रूव लोन का ऑफर होता है तो आपको बैंक के तरफ से काफी कल आती है लोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे मे बताने के लिए ,कई बार हमे लोन की जरूरत होती है और प्री अप्रूव लोन होने बाद ही हम लोन ऐसे जगह से ले लेते है जहां हमे अधिक ब्याज देना पड़ता है |
दोस्तों 20 लाख का लोन के लिए आपको 10 से 16 % का सालाना ब्याज देना होगा लोन के भुगतान के लिए आपको 5 से 7 वर्ष का समय मिलता है आपको लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखना है की आप जितना अधिक समय के लिए लोन लेंगे आपको उतना ही अधिक ब्याज देना होगा,कुछ प्राइवेट बैंक मे इस तरह के लोन को चुकाने के लिए आपको अधिकतम 5 वर्ष का समय मिलता है लेकिन सरकारी बैंक मे 7 वर्ष तक का समय मिलता है |
20 लाख का लोन उदाहरण (Example)
- आपको बिना डाक्यमेन्ट 20 लाख का लोन मिल जाता है |
- आपको लोन पर ब्याज 10.75 % का देना होगा |
- लोन का प्रोसेसिंग फी लोन अमाउन्ट का 1 % देना होगा |
- यह लोन आपको 5 से 7 वर्ष तक के Emi ऑप्शन मे मिल सकता है |
- लोन के ऊपर 5 वर्ष मे ब्याज लगभग 6 लाख रुपए देने होंगे |
- लोन पर ब्याज 7 वर्ष मे 9 लाख रुपए देने होंगे |
- लोन का Emi 7 वर्ष मे 33983 देना होगा |
- लोन का Emi 5 वर्ष मे 43236 देना होगा |
- लोन पर आपको लगभग 20 हजार प्रोसेसिंग फी देना होगा |
- सभी तरह का डिडक्शन के बाद आपके अकाउंट 19 लाख 75 हजार रुपए आएगा |
- लोन का भुगतान समय पर नहीं करने पर आपको Emi बाउन्स चार्ज देना होगा |
- Emi बाउन्स होने पर आपका Cibi स्कोर खराब होता है और आपको आगे लोन लेने ले दिक्कत होती है |
- लोन का भुगतान आप चाहे तो समय से पहले भी कर सकते है |
- लोन का भुगतान समय से पहले करने पर आपको 4 % का एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है |
20 लाख का लोन ब्याज (Interest)
दोस्तों बैंक मे लोन को दो तरह से बताया गया है और ब्याज भी दो तरह का होता है आइए जाने ;-
- Secured Loan – यहाँ हम बात कर रहे है वैसे लोन का जिसमे की लोन पर लिए समान का पूर्ण अधिकार बैंक आपको तब तक नहीं देती है जब तक की आप बैंक का पूरा पैसा चुका नहीं देते है जैसे होम लोन ,कार लोन , प्रॉपर्टी लोन इस तरह के लोन पर बैंक कम ब्याज लेते है क्युकी यहाँ बैंक पैसा 100 % सुरक्षित होता है |
- Unsecured Loan – यहाँ हम बात कार रहे है वैसे लोन का जिसमे की लोन पर लिए समान या पैसा को बैंक तुरंत आपके हंवाले कर देती है जैसे की पर्सनल लोन , बिजनस लोन , क्रेडिट कार्ड इसमे बैंक का पैसा डूबने का चांस ज्यादा रहता है इस लिए इस तरह के लोन पर बैंक आपसे ज्यादा ब्याज चार्ज करती है |
20 लाख का लोन योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए |
- आपका किसी भी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए |
- अकाउंट मे नियमित लेन देन होते रहना चाहिए |
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग के सुविधा होनी चाहिए |
20 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा |
- नेट बैंकिंग मे आपको प्री अप्रूव ऑफर पर क्लिक करना होगा |
- वह आपको लोन डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा |
- लोन डिटेल्स के बाद अपना बेसिक डिटेल्स कन्फर्म करना होगा |
- उसके बाद आपको ब्रांच कोड और स्टाफ कोड डालना होगा |
- कुछ ही देर मे लोन का पैसा आपके अकाउंट मे आ जाएगा |
20 लाख का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों मैंने आपको आज के पोस्ट मे बिना इंकम प्रूफ 20 लाख का लोन कैसे ले सकते है इसके बारे मे बताया है मैन ऐसे कई लोगों को जानता हूँ जिन्होंने यह लोन लिया है मैन खुद कई बार इस तरह का लोन लिया है मुझे यह बिना इंकम लोन लेने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका लगता है अगर आपका अकाउंट किसी ऐसे बैंक मे है
जहां आपको कोई भी लोन ऑफर नहीं मिलता तो आपको मेरे सलाह है आप अपना बैंक अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक मे खोले प्राइवेट बैंक मे इस तरह का लोन काफी जल्दी मिलता है |
20 लाख का लोन के लिए पूछे गए प्रशन FAQ
Q – क्या बिना डाक्यमेन्ट के 20 लाख का लोन मिल सकता है ?
Ans – हाँ , अगर आपका बैंक के साथ लेन देन ज्यादा से ज्यादा पैसा का होगा तो मिल सकता है |
Q – अगर Cibil खराब होने पर कितना का लोन मिल सकता है ?
Ans – Cibil खराब होने पर बैंक से कोई लोन नहीं मिलता है |
Q – क्या 20 लाख का लोन के लिए कोई एक्स्ट्रा पेमेंट भी करना होता है ?
Ans – नहीं , लोन लेने से लोन के भुगतान तक के लिए बैंक आपसे कोई भी चार्ज नहीं लेती है |