10 मिनट में लोन कैसे ले – अगर आपको अचानक पैसे की जरुरत है और आप किसी बैंक या लोन देने वाली कंपनी के पास जा रहे है तो रुकिए क्युकी हम यहाँ 10 मिनट में लोन कैसे ले सकते है वह भी घर बैठे इसकी जानकारी दे रहे है बुना कोई डॉक्यूमेंट के आप यहाँ से लोन ले सकते है यहाँ तक की आपको कोई भी चीज़ गिरवी भी नहीं रखनी होगी
बहुत सारे बैंक है जोकि बिना किसी डॉक्यूमेंट या इनकम प्रूफ के 10 मिनट में लोन कैसे ले इसके बारे में बताते है और उसमे बताये गए तरीके से आप वाकई में 10 मिनट में लोन ले सकते है अचानक पैसे की जरुरत हो तो आप केवल 10 मिनट में बुना कही गए लोन लेकर चूका सकते है
इस तरह का लोन आपको 50 लाख तक मिल सकता है HDFC बैंक दे रहे है पर्सनल लोन इन 10 सेकंड में सुनने में कितना अजीब लग रहा है लेकिन यकीन मानिये ऐसे बहुत से ग्राहक है जोकि इस तरह का लोन ले चुके है बैंक अपने ग्राहकों को इस तरह का लोन देती है जिनका बैंक के साथ अच्छा लेन देन है
10 मिनट में लोन कैसे ले फायदे (Benefits)
- यह लोन आपको केवल 10 मिनट से भी का समय में आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है
- यह लोन प्री अप्प्रूव लोन होता है
- लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं होती है आप घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
- किसी भू लोन को लेने के लिए कोई न कोई सिक्यूरिटी या गिरवी देना पड़ता है लेकिन यहाँ आपको ऐसा कुछ नहीं करना होगा
- बिना किसी डॉक्यूमेंट के आप यह लोन ले सकते है
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिल सकता है
- लोन 100 % डिजिटल होता है कोई भी पपेर वर्क की जरुरत नहीं
- यह लोन केवल आपके बैंक अकाउंट के लेन देन के आधार पर दिया जाता है
10 मिनट में लोन कैसे ले जानकारी (Full Details)
दोस्तों HDFC बैंक आपने ग्राहकों को 10 सेकंड में पर्सनल लोन देती है मैं ऐसे बहुत से लोगो को जनता हूँ जिन्होंने यह लोन लिया है यह लोन लेने के लिए किसी भी तरह का पपेर नहीं देना पडा ना ही कोई वेरिफिकेशन बैंक के तरह से होता है बैंक केवल आपके अकाउंट में हो रहे लेन देन और एवरेज बैलेंस के आधार पर ही लोन ऑफर करती है
यह लोन आपको 50 लाख तक का ऑनलाइन ही मिल सकता है जिसका सालाना ब्याज 10 से 14 % तक रहता है इस लोन के भुगतान के लिए आपको अधिकतम 5 वर्ष का समय दिया जाता है आप चाहे तो बिच में ही इस लोन का पूरा भुगता कर के लोन को बंद भी कर सकते है जिसके लिए आपको एक्स्ट्रा 4 % मूलधन का देना पड़ता है |
इस तरह का लोन HDFC बैंक केवल उन ग्राहकों को देती है जिनका अकाउंट बैंक में है और ज्यादा से ज्यादा बैलेंस अकाउंट में रख रहे होते है 6 महीने पुराने अकाउंट भी इस लोन के योग्य होते है केवल एक अकाउंट रखने से आप बहुत सरे प्री अप्प्रूव ऑफर मिल सकता है जैसे HDFC CREDIT CARD, CAR LOAN, BIKE LOAN ऐसे सभी तरह के लोन आपको केवल 10 मिनट में मिल जायेगा
10 मिनट में लोन कैसे ले उदहारण (Example)
- अगर आपने 5 लाख का लोन लिया है तो आपको सालाना ब्याज 10.50 % का देना होगा
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वाढ तक का समय मिल जायेगा
- लोन अमाउंट का 1 % आपको प्रोसेसिंग फी देना होगा
- मंथली EMI 10750 रूपए देना होगा
- लोन का भुगतान आप चाहे तो ऑटो पे के रूप में कर सकते है या बैंक जाकर cash में भी भुगतान कर सकते है
- लोन के लिए आपको केवल ब्याज के रूप में लगभग 1 लाख 44 हज़ार 817 रूपया देना होगा
- टोटल 6लाख 49 हज़ार रूपए देना होगा
- सभी तरह का डिडक्शन के बाद लोन आपके अकाउंट में 4 लाख 94 हज़ार आएगा
10 मिनट में लोन कैसे ले योग्यता (Eligibility)
- आपका अकाउंट HDFC के किसी भी शाखा में होना चाहिए
- आपक मन्थलीय एवरेज बैलेंस कम से कम 50 हज़ार होना चाहिए
- आपके अकाउंट में नेट बेकिंग के सुविधा होनी चाहिए
- आपके अकाउंट में KYC कम्पलीट होना चाहिए
- अकाउंट में Email id और Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए
- अकाउंट में पैन कार्ड अपडेट होना चाहिए
10 मिनट में लोन कैसे ले डॉक्यूमेंट (Documents)
दोस्तों चुकी यह एक प्री अप्प्रूव लोन होता है तो इसके लिए आपको की भी डॉक्यूमेंट नहीं देना पड़ता है क्युकी अकाउंट खोलने के समय ही बैंक ने आपसे सभी डॉक्यूमेंट ले चूका होता है केवल आपका बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है और आप बिना किसी बिना किसी अन्य डॉक्यूमेंट के यह लोन ले सकते है
10 मिनट में लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर नेटबैंकिंग लॉग इन करना होगा
- उसके बाद आपको ऑफर सेक्शन में जा कर आपको प्री अप्रूव ऑफर देखना होगा
- पर्सनल लोन इन 10 सेकंड लिखा आएगा तो आपको प्री अप्प्रूव ऑफर है
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही आपको लोन अमाउंट से जुडी जानकारी दिखने लगेगा
- लोन डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद आपको बैंक अकाउंट में दिया एड्रेस कन्फर्म करना होगा
- उसके बाद अको ब्रांच कोड (किसी भी नजदीकी ब्रांच का दल सकते है ) देना होगा
- पुरे प्रक्रिया को अंत तक कम्पलीट करने के बाद आपको सबमिट कर देना है
- सबमिट करने के लुच ही देर में लोन का पसिया आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है
Steps -: netbanking + offers+avail now+confirm loan details+confirm address and occupation details+branch code+submit
10 मिनट में लोन कैसे ले पूछे गए प्रशन FAQ :
Q: क्या 10 मिनट में लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप होना जरुरी है ?
नहीं , अगर आपका अकाउंट HDFC में है तो आपको बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन मिल सकता है
Q: क्या बिना अकाउंट के HDFC बैंक पर्सनल लोन करती है ?
हाँ , बिना अकाउंट वालो ग्राहकों को भी HDFC बैंक पर्सनल लोन देती है जिसके लिए इनकम प्रुफ्फ़ देना पड़ता है
Q: क्या 10 मिनट में लोन लेने के लिए cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए ?
हाँ , अगर आपका cibil स्कोर 750 से कम है तो आपको किसी भी बैंक से कोई लोन नहीं मिलेगा
10 मिनट में लोन कैसे ले समीक्षा (Review)
दोस्तों अगर आपको अचानक पैसे की जरुरत है तो आप इस इस पोस्ट में बताये गए जानकारी के मदद से लोन आसानी से ले सकते है बिना किसी डॉक्यूमेंट , पेपरवर्क के आप यह लोन ले सकते है मैंने कई बार HDFC बैंक से पर्सनल लोन लिया है प्राइवेट NBFC से लोन हमे काफी ज्यादा ब्याज पर मिलता है क्युकी NBFC भी लोन लेकर आपको लोन देते है इस लिए आपको जब भी लोन के जरुरत हो तो आपको HDFC प्री अप्प्रूव लोन के लिए सोचना चाहिए |
इस पोस्ट में हमने 10 मिनट में लोन कैसे ले के बारे में आसन सब्दो में बताने की कोशिश की अगर आप किसी की जानते है जिन्हें इस तरह के लोन की जरुरत है तो आप उन् तक यह पोस्ट जरुर शेयर करे आपका कीमती समय के धन्यवाद !