फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे ले – आज हम सभी के पास स्मार्टफ़ोन है और इससे हम अपने लगभग सभी काम घर बैठे कर लेते है, कुछ इसी तरह अब आपको लोन लेने के लिए कही भी जाने की ज़रूरत नहीं है और आपको लोन आसानी से मिल जाएगा,
आज यहाँ हम सीखेंगे की अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर हम फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे और कहाँ से ले सकते है, यहाँ आपको लोन 5 लाख तक आसानी से मिल जाता है, इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की किसी भी तरह से भागदौड़ करने की भी ज़रूरत नहीं होगी, यहाँ लोन लेने के लिए आपको कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी भी देने की ज़रूरत नहीं होगी,
अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन बस कुछ मिनटों में मिल जाएगा, ये लोन आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड होने की वजह से पूरी तरह से सुरक्षित भी है, यहाँ लोन लेने के वाक़ई कई फ़ायदें है जिन्हें आप आगे की लाइनो में ज़रूर देखेंगे, लेकिन कृपया लोन लेने से पहले यहाँ अपनी सूझ – बुझ का ज़रूर ध्यान रखे, इस जानकारी का एकमात्र उदेश्य है सिर्फ़ आपकी मदद करना,
फ़ोन से घर बैठे लोन (Overview)
विषय | फ़ोन से घर बैठे लोन के बारे में |
लोन | 5 लाख तक घर बैठे |
भुगतान | 36 महीनों में घर बैठे मिलेगा |
आवेदन | फ़ोन से ऑनलाइन ले सकते है |
गारंटी | नहीं देना होगा |
लाभ | आप अपने फ़ोन से घर बैठे लोन ले सकते है |
फ़ोन से घर बैठे लोन क्या है
अभी तक हम पैसों की अचानक से ज़रूरत पड़ने पर हम लोन लेने के लिए अपने बैंक या किसी प्राइवेट लोन देने वाली संस्था के ऑफिस जाते थे तब वहाँ हम अपने पूरे दस्तावेज के साथ इनकम प्रूफ और गारंटी भी देनी पड़ती थी तब कही जा कर हमे वहाँ लोन मिलता था या कई बार तो रिजेक्ट भी हो जाता था,
आज यहाँ हम फ़ोन से घर बैठे लोन के बारे में जानेंगे जो अब इस स्मार्टफ़ोन के जमाने में आपकी मदद करता है, दोस्तों यहाँ आप फ़ोन से घर बैठे लोन ले सकते है, इसके लिए आपको कही भी भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी, इसके लिए आपको सिर्फ़ केवाईसी करने की ज़रूरत होगी घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से और कुछ मिनटों में आपका ये लोन सीधा आपके खाते में आपको मिल जाता है,
यहाँ आज इसके बारे में विस्तार से जानेंगे उसके बाद आप बेशक यहाँ लोन आसानी से बिना किसी परेशानी एक बहुत जल्दी ले सकेंगे !
फ़ोन से घर बैठे लोन के फ़ायदें (Benefits)
- सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है की आपको यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन मिल जाता है, यानी लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी
- यहाँ आप लोन सिर्फ़ केवाईसी करके घर बैठे अपने फ़ोन से ले सकते है
- लोन लेने के लिए आपको इनकम प्रूफ या गारंटी की ज़रूरत नहीं होगी
- अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आपको ये लोन कुछ मिनटों में मिल जाता है
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत भी नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, मेम्बरशिप फ़ीस इत्यादि
- आपका ये लोन एनबीएफसी रजिस्टर और आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड होने वाला है जिस वजह से ये पूरी तरह से सुरक्षित होगा, और अगर आप इस लोन का समय पर भुगतान करते है अपने इस लोन का तो आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ाने में मदद मिलती है
- आपको यहाँ 5 लाख तक फ़ोन से घर बैठे लोन मिल जाता है जिसके भुगतान के लिए आपको 60 महीनों तक का समय मिलता है
- दोस्तों इस लोन को आप पूरे देश में कही से कभी भी ले सकते है फिर चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में हो, महीना हो या पुरुष
- इस लोन को आप अपने किसी भी ज़रूरत के लिए कभी भी ले सकते है पूरे देश में
- यहाँ आपका लोन 100% डिजिटल होगा इसके लिए आपको कोई भी पेपरवर्क करने की ज़रूरत नहीं होगी
- दोस्तों आपका ये लोन आपको बिना फ़िकल वेरिफिकेशन के मिल जाता है
- अगर आप इस लोन को हमेशा से इस्तेमाल कर रहे है और हमेशा समय पर भुगतान भी करते है तो आपको यहाँ लोन लेने के लिए हर बार पूरे लोन प्रोसेस को फॉलो करने की ज़रूरत नहीं होगी, अगली बार आप ये लोन सिर्फ़ आधार OTP के ज़रिए ले सकते है
- दोस्तों यहाँ अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आसानी से लोन लिया जा सकता है
- अगर आप समय से पहले भी अपने इस लोन का भुगतान करते है तो आपको इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी
- लोन के भुगतान के लिए भी आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी
- अगर आपको फ़ोन से घर बैठे लोन के भुगतान के बाद फिर से लोन चाहिए तो आप ये लोन तुरंत फिर से ले सकते है बिना किसी परेशानी के
ये है वो ज़रूरी फ़ायदें जिनका लाभ आप यहाँ लोन लेते समय उठा सकते है, लेकिन इन फ़ायदों के साथ आपको आगे कुछ ज़रूरी ध्यान देने वाली बातें भी जानने को मिलेंगे, उन्हें ध्यान में रखकर इस लोन को लेना फ़ायदेमंद होगा,
फ़ोन से घर बैठे लोन उदाहरण (Example)
अब समय है एक उदाहरण से पता लगाने का की अगर आप यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन लेते है तो इसके लिए क्या खर्च आएगा, ध्यान रखे की ये भी सिर्फ़ एक उदाहरण है इसलिए यहाँ बदलाव संभव है, इसलिए बहुत सोच समझ कर इस लोन को लें !
- मान लेते है की आपको यहाँ 5 लाख तक का लोन मिल जाता है ( ये शुरू में कम से कम होगा)
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 24 महीनों तक का समय मिलेगा
- आपको यहाँ लोन के लिए क़रीब 28% का ब्याज देना होगा जो हमेशा बदलता है और यहाँ ये – 280000 + जीएसटी होगा
- दोस्तों यहाँ आपको लोन पर प्रोसेसिंग फ़ीस भी देनी होगी जो यहाँ होगी क़रीब 9000 + जीएसटी
- आपने खाते में ये लोन आएगा क़रीब 488000 के आसपास
- अगले 24 महीनों तक आपके इस लोन का EMI होगा 32500
- आपने यहाँ कुल भुगतान किया अपने इस लोन का 780000 के आसपास
- आपको यहाँ लोन लेने के लिए कुल खर्च आया क़रीब 310000 के आसपास
यहाँ आपको इस लोन के ऊपर क़रीब सालाना के हिसाब से 35% से ऊपर खर्च देखने के लिए मिलेगा, ये वाक़ई ज़्यादा है, लेकिन आपको बहुत ज़्यादा पैसों की ज़रूरत है तो बेशक आपको यहाँ मदद मिल सकती है,
फ़ोन से घर बैठे लोन पर ब्याज और खर्च (Interest & fees)
- Interest – दोस्तों आपको यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन लेने पर सालाना के हिसाब से 26% से 36% तक का ब्याज देना होगा
- Processing – आपको यहाँ इस लोन को लेने के लिए क़रीब 10% या ज़्यादा से ज़्यादा 10000 तक का प्रोसेसिग फ़ीस देने की ज़रूरत होगी
- Extra – इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी जैसे की जॉइनिंग फ़ीस, सालाना फ़ीस या किसी भी तरह का अतिरिक्त भुगतान
- NACH – अगर आपने अपने इस लोन के भुगतान के लिए nach अप्रूवल दिया है और ये किसी भी वजह से बाउंस हो जाता है तो आपको इसके लिए बैंक को और साथ ही लोन देने वाली संस्था को भुगतान करना होगा
- Penalty – यहाँ लोन का भुगतान अगर आप देर से करते है तो आपको इसके लिए रोज़ाना के हिसाब से पेनल्टी देनी हो सकती है
- GST – इस लोन को लेने के लिए आपको 18% का जीएसटी देना होगा जो की बहुत ज़्यादा ज़रूरी है
फ़ोन से घर बैठे लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 21 से 59 तक होनी चाहिए
- आप भारतीय होने चाहिए
- मंथली आय का ज़रिया होना ज़रूरी है
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
- सेविंग अकाउंट चाहिए होगा
- यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन के लिए आपको स्मार्टफ़ोन एयर इंटरनेट चाहिए होगा
- अगर आपको NACH की ज़रूरत पड़ती है तो आपको इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चाहिए होगा
- यहाँ ध्यान रखे की इस लोन की सेवा आपके शहर में भी ज़रूर होनी चाहिए
फ़ोन से घर बैठे लोन डॉक्युमेंट्स (Documents)
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन सेल्फ़ी
- आधार OTP चाहिए होगा ताकि आप लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन कर सके
- यहाँ आपको बैंक स्टेटमेंट की ज़रूरत हो सकती है फ़ोन से घर बैठे लोन को लेने के लिए
फ़ोन से घर बैठे लोन की जानकारी (Loan Details)
आइये देखे की आप फ़ोन से घर बैठे लोन कहाँ से और कैसे ले सकते है, मैंने ख़ुद भी ये लोन कई बार लिया है लेकिन ये सिर्फ़ एक जानकारी है किसी भी तरह से प्रचार नहीं और आप यहाँ लोन अपनी सूझ – बुझ से ले, यहाँ लोन लेने के लिए आपको कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी आप ये लोन अपने फ़ोन से घर बैठे ले सकते है, यहाँ आपको 5 लाख तक का लोन 60 महीनों तक का मिल जाता है,
दोस्तों यहाँ इस घर बैठे लोन लेने के लिए आपको लोन ऐप का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि अब लगभग सभी काम हम किसी ना किसी मोबाइल ऐप के ज़रिए कर रहे है कुछ इस तरह से अगर आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो आप यहाँ लोन ले सकते है, यहाँ लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले देने की ज़रूरत नहीं होगी, आप ये लोन बिना किसी भागदौड़ के घर बैठे ले सकते है,
आइये देखे आप यहाँ 5 लाख तक फ़ोन से घर बैठे लोन लेने के लिए किन लोन ऐप का इस्तेमाल अपनी सूझ – बुझ से कर सकते है,
NAVI App से फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे ले
अगर आपको 5 लाख तक का लोन चाहिए जो आप घर बैठे लेना चाहते है तो ये एक ज़रिया है जिससे आप बिना किसी भागदौड़ के घर बैठे लोन ले सकते है, लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट और क्रेडिट स्कोर ठीक होना ज़रूरी है और आप इस लोन को अपनी सुविधा से घर बैठे ले सकते है, यहाँ लोन लेने के लिए कही भी भगड़ा करने की भी ज़रूरत नहीं होगी, अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर ये लोन आपको बहुत जल्दी मिल जाता है,
यहाँ लोन लेने के लिए आपको कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी देने की ज़रूरत नहीं होगी सिर्फ़ केवाईसी करके ये लोन सीधा आपके खाते में आ जाएगा,
दोस्तों यहाँ आपको फ़ोन से घर बैठे लोन सुरक्षित मिलता है इसलिए समय पर भुगतान करने से यहाँ आपका लोन और आसान होता जाता है !
Moneyview App से फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे ले
दोस्तों मनीव्यू ऐप आपको 5 लाख तक का लोन देते है जिसके लिए आपको कही भी जाने की या भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी, आप ये लोन अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर आसानी से ले सकते है बिना किसी परेशानी के, इस लोन को लेने के लिए कोई भी अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा सिर्फ़ केवाईसी के ऊपर आप ये लोन ले सकते है,
ये एक expense manager ऐप है जिस वजह से अगर आप इसे हमेशा इस्तेमाल करते है तो आपको यहाँ लोन के लिए अलग अलग – ऑफर देखने के लिए मिल जाएगा !
Stashfin app से फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे ले
यहाँ stashfin का इस्तेमाल करके आप पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन लोन ले सकते है, यहाँ आपको 5 लाख तक का लोन मिल जाता है, इस लोन को लेने के लिए आपको कही भी जाने की या कोई भी फिजिकल वेरिफिकेशन की ज़रूरत नहीं होगी, सिर्फ़ केवाईसी करके यहाँ आपको बहुत ही आसानी से लोन मिल जाएगा,
इन लोन ऐप का इस्तेमाल करके आप फ़ोन से घर बैठे लोन ले सकते है, इन लोन ऐप को आप playstore या appstore से डाउनलोड कर सकते है, इस लोन को लेने के लिए कही भी जाने की ज़रूरत नहीं होगी अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर ये लोन आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता है
इसे भी पढ़े – RBI Approved Loan For Bad CIBIL | Easy ₹110000 ऑनलाइन लोन ख़राब सिबिल पर सिर्फ़ KYC करके |
फ़ोन से घर बैठे लोन कैसे ले (How to apply)
- बताये गये इन लोन ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- यहाँ आपको पहले आधार से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके पहेल अकाउंट बनाना होगा
- अब आपको इस फ़ोन से घर बैठे लोन को लेने के लिए केवाईसी करने की ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन सेल्फ़ी और बैंक डिटेल्स देने की ज़रूरत होगी
- अगर अब आप यहाँ लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन ऑफर मिल जाएगा
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको पहले आधार OTP का इस्तेमाल करके यहाँ लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन करने की ज़रूरत होगी
- यहाँ आपको NACH की भी ज़रूरत होगी जिसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड चाहिए होगा
- कुछ ही देर में आपका ये लोन सीधा आपके खाते में आपको मिल जाएगा
दोस्तों जैसा की आपने देखा यहाँ आपको कुछ मिनटों में इन कुछ स्टेप की मदद से मिल जाता है, यहाँ लोन का भुगतान अगर आप समय पर करते है तो आपका क्रेडिट प्रोफाइल भी मज़बूत होता है और तब आपको कही भी लोन मिलने में आसानी होगी
फ़ोन से घर बैठे लोन पर टिप्पणी (Review)
इस तरह से आप यहाँ फ़ोन से घर बैठे लोन आसानी से ले सकते है इसके लिए आपको कही भी जाने की किसी भी तरह से भागदौड़ करने की ज़रूरत नहीं होगी, आपका ये लोन सीधा आपके खाते में आपको मिल जाता है, अगर आपको अचानक से कभी पैसों की ज़रूरत पड़ती है तो ये लोन आपको कुछ मिनटों में मिल जाता है, वैसे तो कई फ़ायदें जैसा की आपने देखा, लेकिन यहाँ लोन लेते समय इन बातों भी ध्यान रखे !
- आपको यहाँ लोन महँगा मिलता है बाक़ी लोन के मुक़ाबले
- यहाँ आपको लोन शुरू में बहुत छोटा मिलता है बेशक आपको शुरू में कितना ही ऑफर मिले
- लोन का भुगतान देर से करने पर आपको बहुत सारे रिकवरी कॉल आते है और भुगतान के बाद ही बंद होते है
- यहाँ लोन लेने के लिए आपको अपने फ़ोन के कई परमिशन देने होते है जो किसी गारंटी से कम नहीं है
दोस्तों इन बातों का बेशक ध्यान में रखते हुए आप इस लोन को ले सकते है अपनी सूझ – बुझ से, उम्मीद है आपको इस जानकारी से ज़रूर मदद मिलेगी, आपके क़ीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद आपका दिन हमेशा शुभ रहे !
इसे भी पढ़े – NBFC Personal loan For Bad Credit Score | Urgent ₹ 90000 पर्सनल लोन कम सिबिल पर (100% सुरक्षित) |