आइए देखते है की आप लेजीपे ऐप से लोन कैसे और कहाँ से ले सकते है जब भी आपको पैसों की जरूरत होगी, इसके लिए आपको कोई भी गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी

Lazypay Shop Now Pay Later : 5 लाख तक लेजीपे क्रेडिट लाइन लोन मिनटों में पाये

Lazypay Shop Now Pay Later : ज्यादातर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए हमे इनकम प्रूफ की जरुरत होती जो बहुत कम लोगो के पास होता है, ऐसे में जिनके पास इनकम प्रूफ नहीं है भले ही वो अच्छी इनकम करते हो लेकिन फिर भी उन्हें क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है, अगर आपके साथ भी ऐसा है तो परेशान ना हो आप ले सकते है Lazypay Shop Now Pay Later,

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर डिजिटल क्रेडिट लाइन लोन है ये भी एक क्रेडिट कार्ड ही है जिसकी मदद से अचानक जरुरत पड़ने पर आप Lazy pay Credit line का इस्तेमाल कर सकते है, कमाल की बात ये है की आपको इसके लिए किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना होगा, साथ ही आपको मिलेगा भुगतान के लिए 18 दिन का समय जिसमे आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होगा !

दोस्तों मैं Lazypay Credit Line loan को पिछले 3 सालो से इस्तेमाल कर रहा हूँ इस लोन की मदद से मैं UPI Payment भी बड़ी आसानी से कर सकता हूँ, इसलिए अगर आप भी बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड चाहिए तो कृपया इसे पूरा पढ़े समझे और उसके बाद ही आवेदन दे !

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर क्या है | what is Lazypay Shop Now Pay Later

आपको Lazypay Shop Now Pay Later नाम से ही अंदाज़ा लग गया होगा की आप अभी खरीदारी कर सकते है बाद में भुगतान कर सकते है, दोस्तों ये Digital Credit Line loan है जिसे आम भाषा में आप क्रेडिट कार्ड भी कह सकते है,

Payumoney के द्वारा दिया जाने वाला Lazypay Credit line loan जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है अपनी जरुरत के हिसाब से, Lazypay credit आपको आपनी योग्यता के आधार पर 5 लाख रुपये का मिलता है, जिसे लेने के लिए हमे ऑनलाइन Laypay app की मदद से सिर्फ KYC करनी होगी,

Laypay Credit line के भुगतान के लिए मिलता है 15 दिन और 3 दिन अतिरक्त यानी 18 दिनों में हम बिना ब्याज इस लोन का भुगतान कर सकते है, अगर बिल अमाउंट ज्यादा है तो हम 30% के ब्याज पर इसे 12 महीनो के EMI में भी भुगतान कर सकते है !

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर के फायदे | Lazypay Shop Now Pay Later Benefits

  • घर बैठे बिना इनकम प्रूफ फ़ोन से Lazypay Credit Line ले सकते है
  • आपकी योग्यता के आधार पर आपको 10,000 से 5 लाख तक का क्रेडिट लिमिट मिल सकता है
  • NO Annual fee, NO Membership Charge, No Security Deposit
  • आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो आपको Lazypay Credit Line loan मिल जायेगा
  • पुरे भारत में कही से भी बैठ कर इस क्रेडिट लाइन लोन को ले सकते है
  • बिना ब्याज आप अपने लेजीपे लोन का भुगतान 18 दिनों में कर सकते है
  • Lazypay Shop Now Pay Later का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और लोकल मार्किट में UPI पेमेंट करके कर सकते है
  • ढेरो कैशबैक और डिस्काउंट
  • भुगतान समय पर करने से आपकी लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है
  • अपने lazypay बिल का भुगतान आप ब्याज के साथ 12 महीनो में आसानी से कर सकते है
  • लेजीपे बिल का भुगतान आप कम से कम अमाउंट से भी कर सकते है, मैंने कई बार अपने lazypay Bill का भुगतान 10,000 के बिल पर कम से कम 500 किया है
  • UPI ID से पेमेंट भेज सकते है लेकिन इसके लिए received करने वाले का Business Payment अकाउंट होना जरुरी है
  • बिना ब्याज (No Cost EMI) पर प्रोडक्ट खरीद सकते है
  • भुगतान समय पर करने से पर्सनल लोन भी मिलता है
  • CIBIL Score चेक कर सकते है

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर के लिए योग्यता | Eligibility of Lazypay Shop Now Pay Later

  • आपकी उम्र 21 से 55 तक होनी चाहिए
  • मंथली आय का जरिया होना चाहिए
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की जरुरत होती है इनकम को validate करने के लिए
  • आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर के लिए दस्तावेज | Documents for Lazypay Shop Now Pay Later

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • आधार OTP
  • इनकम Validate करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है या PDF में बैंक स्टेटमेंट upload कर सकते है
  • तत्काल फोटो Lazypay app से ले सकते है

दोस्तों इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आपके इनकम को आप आसानी से validate कर सकते है ये पूरी तरह से Secure है मैंने भी इसी तरह आपना Lazypay Credit line Activate किया था !

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर के लिए ब्याज और खर्च | Interest & Fee for Lazypay Shop Now Pay Later

  • Annual fee – कोई सालाना सब्सक्रिप्शन फी नहीं देना होगा
  • Membership fee – किसी तरह का कोई Membership fee नहीं देना होगा
  • Due Date – भुगतान के लिए 15 से 18 दिनों का समय मिलता है
  • Interest – अगर आप अपने Lazypay Bill को EMI में भुगतान करते है तो उसके लिए आपको 30% तक का सालाना ब्याज देना होगा
  • Late Payment – बिल का भुगतान समय पर ना करने पर आपको Late fee देना होगा
  • GST – सभी charges के ऊपर आपको 18% का GST देना होगा

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर लोन उदाहरन | Lazypay Shop Now Pay Later Loan Example

  • अगर आपका लोन अमाउंट 10,000 है जिसे अप EMI में Convert कर सकते है
  • ब्याज हो सकता है 18% तक
  • EMI होगा 1755
  • Processing fee होगा 200
  • कुल भुगतान करना होगा 10730 रुपये

दोस्तों यहाँ हमने lazypay लोन का उदाहरन देखा लेकिन इसमें बदलाव आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर हो सकता है

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर कैसे ले | How to apply Lazypay Shop Now Pay Later

  • Lazypay app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • बेसिक जानकारी के साथ KYC डाक्यूमेंट्स upload करे
  • इनकम को validate करे इन्टरनेट बैंकिंग या PDF में बैंक स्टेटमेंट upload करे
  • कुछ ही देर में अगर आप योग्य (Eligible) होंगे तो आपको क्रेडिट लिमिट मिल जायेगा
  • अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है ऑनलाइन और लोकल मार्किट में

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर कैसे इस्तेमाल करे | How to Use Lazypay Shop Now Pay Later

Online – दोस्तों Lazypay का इस्तेमाल ऑनलाइन करने के लिए आपके पास 2 तरीके है आप जितने भी पार्टनर ऐप है वहां इस्तेमाल करने के लिए आपको Lazypay Register मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना है इसके अलवा आप Lazypay app में दिए गए अपने UPI ID का इस्तेमाल कर सकते है, बस आपको हर Transaction को अपने Lazypay app में जाकर confirm करना होगा,

Offline Local Market – आप Lazypay app से भुगतान अपने लोकल मार्किट में भी कर सकते है इसके लिए आपको Lazypay Scan & pay का इस्तेमाल करना होगा, इस तरह आप किसी भी UPI QR Code को Scan करके पेमेंट कर सकते है

लेजीपे बिल को EMI में कैसे बदले | How to Convert Lazypay Bill in EMI

  • लेजीपे ऐप खोले
  • Transaction टैब में जाए और उस amount पर टैप करे जिसे EMI में बदलना है ध्यान रहे कम से कम वो amount 3000 होना चाहिए
  • अब आपको EMI Option चुनना है
  • OTP के जरिये confirm करिए
  • आपका वो transaction EMI में अब convert हो चूका है बिल बनने पर आपका वो EMI आपके बिल में जुड़ जायेगा

लेजीपे शॉप नाउ पे लेटर ग्राहक सेवा | Lazypay Shop Now Pay Later Customer Care

  • Web – Lazypay.in
  • Email – wecare@lazypay.in
  • Customer Care – 022 67314111
  • Address – 5th Floor, The Quest, Technopolis Knowledge Park, Mahakali Caves Rd, Hanuman Nagar, Andheri East, Mumbai, Maharashtra 400093
  • App – Play store या Ios store से डाउनलोड करे

Lazypay Shop Now Pay Later Review Hindi

दोस्तों इस तरह से आप बिना इनकम प्रूफ भी अपने लिए Digital Credit Line ले सकते है Lazypay Shop Now Pay Later की मदद से, दोस्तों मैं Lazypay app को पिछले कई दिनों से इस्तेमाल कर रहा हूँ मुझे अभी तक कभी कोई दिक्कत नहीं आई है,

जब भी मुझे जरुरत होती है मैं Lazypay loan का इस्तेमाल करता हूँ और बीन अब्याज 18 दिनों में भुगतान कर देता हूँ, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे

Spread the love !!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग Appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ और लगभग 5 सालों से Blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!