HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट कैसे खोले – दोस्तों आज हम आपको किसी लोन के बारे मे नहीं बात रहे लेकिन आपको पोस्ट से आपको लगभग सभी तरह के फाइनैन्शल मदद मिल सकती है आज हम बात करने वाले HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट के बारे मे किसी भी प्राइवेट बैंक मे अकाउंट होने का सबसे बड़ा फायदा होता है की आपको लोन बहुत जल्दी मिल सकता है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट से आपको बहुत तरह की सुविधा मिल सकती है जैसे की आपको बड़े से बड़ा अमाउन्ट का लोन बिना डाक्यमेन्ट के मिल सकती है आज कल लगभग सभी शाखा मे लाकर की सुविधा उपलबद्ध है ऐसे बहुत से फायदे है जोकि आप HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट खुलवा कर उठा सकते है |
पहले के समय मे किसी भी बैंक मे अकाउंट खोलने मे कम से कम 1 महीने का समय लगता था क्युकी उस समय सब कुछ इतना डिजिटल नहीं हुआ करता था लेकिन आज आपको अगर किसी भी बैंक मे अकाउंट खोलना है तो आप घर बैठकर ही अपना सैविंग अकाउंट खोल सकते है वह भी कुछ ही मिलट मे बिना किसी भाग दौर के बिना किसी बैंक का चक्कर लगाए |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट फायदे (Benefits)
- आप घर बैठे ही अपना अकाउंट खोल सकते है |
- अकाउंट का इस्तेमाल आप अपने पैसे की बचत के लिए कर सकते है |
- अकाउंट मे अच्छा बैलन्स मैन्टैन करने पर आपको ढेरों लोन के ऑफर मिल सकते है |
- घर बैठे vkyc के जरिए आप अपना Kyc भी कम्प्लीट कर सकते है |
- आप अपने किसी भी नजदीकी शाखा मे पैसा जमा या निकासी कर सकते है |
- अकाउंट मे आपको नेट बैंकिंग की भी सुविधा मिलती है |
- नेट बैंकिंग से आप घर बैठे काही भी पैसा वेज या मँगवा सकते है |
- सैविंग अकाउंट से आप अपने छोटे मोटे व्यापार का लेन देन कर सकते है |
- अकाउंट मे ज्यादा से ज्यादा बैलन्स मैन्टैन करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा लोन का ऑफर मिलता है |
- अकाउंट मे आपको डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों की सुविधा उपलबद्ध |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट जानकारी (Full Details)
दोस्तों HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको काही भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठकर अनलाइन अपने मोबाईल फोन से ही खोल सकते है HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट से आप अपना पैसा बचत कर सकते है और आपको अकाउंट बैलन्स के ऊपर 3 % का ब्याज मिलता है इस अकाउंट का मुख्य उदेश्य पैसे की बचत होती है यानि आप अपने बचत के पैसे को इस अकाउंट मे सुरक्षित रख सकते है |
दोस्तों आप इस अकाउंट के माध्यम से आप FD (Fixed Deposit) का भी आनंद उठा सकते है अभी के समय मे HDFC बैंक मे fd पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है बाकी बैंक की तुलना मे HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट खोलने पर आपको ज्यादा अच्छा सुविधा मिलती है आजकल सरकारी बैंक मे भी अच्छा सुविधा मिलता है लेकिन प्राइवेट बैंक मे आपको सरकारी बैंक के मुकाबले ज्यादा सुविधा मिलती है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कोई भी अड्रेस प्रूफ जैसे वोटर कार्ड , आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग licence और पैन कार्ड होना चाहिए अगर आपको इंस्टा अकाउंट खोलना है तो आपको आधार कार्ड से ही खोलना होगा क्युकी एक आधार कार्ड ही है जिसको otp द्वारा वेरफाइ किया जा सकता है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट खोल कर आप पा सकते है 3 % तक ब्याज और अगर आप उसी पैसे का आप fd कर देते है तो आपको 7.75 % तक का ब्याज पा सकते है और साथ ही साथ ढेरों प्री अप्रूव लोन का ऑफर भी पा सकते है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट योग्यता (Eligibility)
- आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए |
- आपका पहले से किसी भी बैंक मे अकाउंट होना चाहिए |
- आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए |
- अगर आपकी उम्र 18 से कम है तो आप माइनर अकाउंट खुलवा सकते है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट डाक्यमेन्ट (Document)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- किसी भी सैविंग अकाउंट का चैक
ध्यान दे – दोस्तों HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट कोई भी भारतीय खुलवा सकता है लेकिन आपको यहाँ एक बात ध्यान रखना है की प्राइवेट बैंक मे आपको अकाउंट मे कुछ बैलन्स मैन्टैन करना होता है तभी आपको इतनी सारी सुविधाये मिल सकती है क्युकी आज हर कोई अपना अपना बिजनस कर रहा है इस लिए आपको प्राइवेट बैंक मे बैलन्स मैन्टैन करना पड़ता है आपके उन पैसे के ही बैंक अपना बिजनस कर रही है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट कैसे खोले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको बैंक के अफिशल साइट पर जाना होगाwww.hdfcbank.com
- उसके बाद आपको इंस्टा अकाउंट ओपनिंग पर क्लिक करना होगा |
- आपको अपना मोबाईल नंबर जोकि अकाउंट मे रखना है वह डालना होगा |
- उसके बाद आपके मोबाईल पर otp द्वारा वेरफाइ करना होगा |
- उसके बाद आपको अपना सेल्फ़ी अपलोड करते हुए अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा जैसे email id,पैन कार्ड नंबर इत्यादि |
- उसके बाद आपको अपना मैलिंग और पर्मनन्ट अड्रेस डालना होगा |
- उसके बाद आपको अपना पेशा का डिटेल्स डालना होगा जैसे की आप क्या काम करते है आपको यहाँ एक दम सही डिटेल्स डालना है उसके आधार पर ही आपको लोन का ऑफर मिलता है |
- उसके अगले पेज मे आपको अपना नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करना होगा |
- लास्ट मे आपको अपना सैविंग अकाउंट का टाइप सिलेक्ट कर के सबमिट कर देना है |
- कुछ ही देर मे आपको आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर id मिल जाएगा |
- 24 घंटे मे आपको vkyc का लिंक आपके रजिस्टर नंबर पर आ जाएगा |
- Video kyc कम्प्लीट करने के बाद आपके रजिस्टर अड्रेस पर आपका atm और चैकबुक 15 दिन मे या जाएगा |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट टाइप (Types of Savings Account)
दोस्तों HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट के तहत बहुत तरीके का सैविंग अकाउंट आता है हर कोई अपने इनकम के हिसाब से अपना अकाउंट चुन सकता है यहाँ मै आपको लगभग सभी तरीके का सैविंग अकाउंट के बारे मे बताऊँगा आइए जाने
- रेगुलर सैविंग अकाउंट – इस अकाउंट मे आपको बैंक मे अकाउंट खोलते समय 10 हजार का चेक देना होगा यानि आपको अगर रेगुलर सैविंग अकाउंट बैंक मे रखना है तो आपको अकाउंट मे एवरेज बैलन्स 10 हजार रखना होगा इसमे आपको atm और चेकबुक का चार्ज देना होगा जोकि 500 से 1000 के बीच देना होगा,
atm से आप रोजाना 50 हजार से 1 लाख तक निकाल सकते है और महीने मे 2 लाख से अधिक कैसे मे जमा या निकासी नहीं कर सकते, अगर आप 2 लाख से अधिक जमा या निकासी करते है तो आपको 5 रूपर प्रति हजार का चार्ज देना होगा ,atm का आपको साल मे एक ही बार चार्ज देना होगा |
- मैक्स सैविंग अकाउंट – इस अकाउंट मे आपको 25 हजार रुपए मैन्टैन करना होगा जिसमे आपको atm और चेकबुक का कोई भी चार्ज नहीं देना है इस अकाउंट मे आपको फ्री atm के साथ साथ 1.5 करोड़ तक का दुर्घटना बीमा भी मिलता है, अगर आप 25 हजार बैलन्स नहीं मैन्टैन करना चाहते है तो आप 2 लाख रुपए का fd कर सकते है जिसे की आपका अकाउंट ज़ीरो बैलन्स की सुविधा वाला अकाउंट मे बदल जाता है|
आप चाहे तो मैक्स सैविंग अकाउंट मे मनी मक्सीमइज़ेर की सुविधा भी ले सकते है इस सुविधा के अंतर्गत अगर आपका अकाउंट का बैलन्स 1 लाख 25 हजार से अधिक होता है तो आपका 25 हजर बैलन्स छोड़ कर 1 लाख रुपए का fd अपने अपने बन जाता है जिसपर आपको 7.20 % का ब्याज मिल सकता है |
- BSBDA सैविंग अकाउंट (जन धन अकाउंट) – यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनका सालाना इनकम 50 हजार से कम है इस अकाउंट का लाभ यह है की आपको कोई भी बैलन्स मैन्टैन नहीं करना है यहाँ आप मुफ़्त मे atm और चेकबुक का लाभ उठा सकते है आप साल मे 50 हजार से अधिक जमा निकासी नहीं कर सकते है और आपको ज्यादा कोई प्री अप्रूव लोन की भी सुविधा नहीं मिल सकती है |
चुकी यह एक सरकार द्वारा चलाया गया योजना है जोकि हर बैंक को इस नियम का पालन करना है कोई प्राइवेट बैंक मे आपको इस अकाउंट के बारे मे नहीं बताया जाएगा लेकिन अगर आपके पास सही जानकारी है तो आप आसानी से यह अकाउंट घर बैठे खोल सकते है |
इसे भी पढ़े – SBI बैंक पर्सनल लोन 20 मिनट में Urgent ₹5 लाख तक का लोन बिना भागदौड़ फ़ोन से ले सकते है ऐसे |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट समीक्षा (Review)
दोस्तों आज कल प्राइवेट बैंक का जमाना है जहां हर काम बड़े ही आराम से हो जाता है आपको बड़े से बड़ा लोन केवल अकाउंट बैलन्स के आधार पर ही मिल जाता है बिना किसी इनकम डाक्यमेन्ट के आप भी अपना अकाउंट प्राइवेट बैंक मे खुलवाकर इन सभी फायदे का लाभ उठा सकते है |
HDFC बैंक अनलाइन सैविंग अकाउंट FAQ
Q – क्या 18 वर्ष से कम उम्र के लोग अकाउंट खोल सकते है ?
Ans – हाँ , लेकिन उसमे अकाउंट का पूरा कंट्रोल पेरेंट्स के पास होता है |
Q – 18 वर्ष के उम्र मे भी 10 हजार वाला ही अकाउंट खोलना पड़ता है ?
Ans – नहीं , आप सैविंग यूथ अकाउंट भी खोल सकते है जिसमे 5 हजार मैन्टैन करना पड़ता है |
Q – सीनियर सिटिज़न अकाउंट मे कितना मैन्टैन करना पड़ता है ?
Ans – सीनियर सिटिज़न अकाउंट मे 5 हजार मैन्टैन करना पड़ता है |