HDFC बैंक होम लोन – हममे से हर कोई चाहता है की हमारा अपना घर हो लेकिन पैसे की कमी के कारण हम ये सपना पूरा नहीं कर पाते लेकिन क्या आप जानते है HDFC बैंक दिला सकता है आपको आपने सपनो का घर आपको आपने इनकम के हिसाब से बैंक होम लोन देती है वह भी बहुत ही कम डॉक्यूमेंट पर ज्यादातर HDFC बैंक होम लोन के अंतर्गत नए घर बनाने , पुराने घर के रिकंस्ट्रक्शन के लिए लोन देती है
1 जुलाई 2023 को बैंक ने HDFC LTD के साथ बहुत बड़ा मर्जर किया आपको बता दूँ की HDFC LTD जोकि एक अलग कंपनी है जिसका काम था होम लोन देना एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसमे कई अलग अलाद देशो का इन्वेस्टमेंट है जोकि अब HDFC बैंक का का पार्ट है HDFC बैंक का यही मकसद है की हर कोई के पास अपना घर हो और चाहे आप किसी भी प्रोफेस्सन से हो आप यहाँ से लोन लेकर अपने सपनो का घर खरीद सकते है |
HDFC बैंक होम लोन के फायदे (Benefits)
- आपके सैलरी या बिज़नस से इनकम पर अधिक गुना का लोन अमाउंट मिल सकता है
- लोन लेने के लिए कम से कम द्कोउमेंट की जरुरत
- केवल आधार कार्ड , पैन कार्ड और इनकम प्रुफ्फ़ के आधार पर आपको यह लोन मिल सकता है
- लोन लेने के लिए आपको पहले कोई भी चीज़ गिरवी नहीं करनी होगी
- यहाँ लोन आपको बैंक जगहों के मुकाबले कम ब्याज पर मिल सकता है
- लोन लेकर आप इसका बेनिफिट अपने ITR में भी लेकर टैक्स बचा सकते है
- बैंक जिस प्रॉपर्टी के लिए लोन करेगी उसको अच्छे से जांचने के बाद ही करेगी
HDFC बैंक होम लोन जानकारी (Full Details)
HDFC बैंक भारत के सभी नागरिको को अपना घर बनाने या नया घर खरीदने के लिए लोन दे रही है आपको आपके इनकम के हिसाब से बैंक लोन ऑफर करती है HDFC बैंक होम लोन में लोन अमाउंट का कोई भी कैपिंग नहीं होता आप आपनी कमी के हिसाब से कितना भी लोन ले सकते है
अगर आप HDFC से होम लोन लेते है तो मार्किट के मुकाबले बहुत ही कम ब्याज दर पर यह लोन उपलब्ध है यहाँ आपको 8.50% का सालाना ब्याज देना होगा बैंक जिस प्रॉपर्टी पर लोन करती है उसका अच्छी तरह से जाँच करने के बाद ही लोन देती है अगर आपको कोई नया फ्लैट खरीदना है तो उसका रेरा के तरफ से अप्रूवल होने पर ही लोन देती है
आज कल आप देखते होंगे की नए फ्लैट्स जहाँ बन रहे है वह पहले से बैंक का बोर्ड लगा होता है जिन जिन बैंक का बोर्ड लगा होता है इसका मतलब है आपको उन बैंक से लोन मिल जायेगा अगर आपके पास होम लोन लेने के लिए पर्याप्त डाक्यूमेंट्स है
HDFC बैंक होम लोन में बैलेंस ट्रान्सफर की भी सुविधा है अगर आपका लोन पहले से कही से चल रहा है जोकि ज्यादा ब्याज दर पर है तो उस लोन को आप बैलेंस ट्रान्सफर से जरिये HDFC बैंक से होम लोन करवा सकते है कम ब्याज दर पर HDFC बैंक सबको होम लोन देती है चाहे आप छोटे व्यपारी हो या कम कमाने वाले सैलरी मैन आपको अपने छमता के अनुसार लोन जरुर देती है
HDFC बैंक होम लोन के तहत आप टॉप अप लोन भी ले सकते है मान लेते है की आने कही से घर बनाने के लिए लोन लिया है लेकिन जितना लोन आपको मिला उतने में आपका घर नहीं बन पाया तो आप बैंक से टॉप अप लोन लेकर आपना अधुरा बने घर को पूरा कर सकते है
HDFC बैंक होम लोन ब्याज और चार्जेज (Interest And Charges)
- आपको होम लोन पर 8.50% का सालाना ब्याज देना होगा
- अगर आओ सैलरी मैन है या कोई व्यपार करते है तो प्रोसेसिंग फी 0.50 % या 300 रूपए जो भी ज्यादा हो देना होगा
- अगर आपका EMI बाउंस होता है तो आपको 500 रूपए EMI बौंसिंग चार्ज देना होगा
- आपको डॉक्यूमेंटेशन चार्ज 500 रूपए देने होंगे
- अन्य चार्ज में आपको 2000 तक देना पड़ सकता है
- HDFC बैंक होम लोन
HDFC बैंक होम लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट (Documents)
दो तरह के लोअग होते है जोकि होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
सैलरी मैन के लिए डाक्यूमेंट्स
- 3 महीने का सैलरी स्लिप
- ITR एंड फॉर्म 16
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसके सैलरी का पैसा आता हो
नॉन सैलरी मैन
- ITR ,प्रॉफिट एंड लोस स्टेटमेंट ,बैलेंस शीट
- आपके बिज़नस अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट
- आधार कार्ड , पैन कार्ड
HDFC बैंक होम लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है HDFC HOME LOAN
- आपको आप्प्ली नाउ पर क्लिक कर के आपना बेसिक डिटेल भर देना है
- बेसिक डिटेल्स दल कर सबमिट करने के बाद 24 घंटो में बैंक के तरफ से आपको कॉल आ जाएग
- कॉल पर आपको बताये गए डॉक्यूमेंट के साथ कोई भी नजदीक ब्रांच जाना होगा
- आपके द्वारा चुने गए प्रॉपर्टी के जाँच करने के बाद ही बैंक आपके लोन को अप्रूव करती है
- इन सभी प्रक्रिया में 1 सप्ताह का समय लग सकता है
HDFC बैंक होम लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों अगर आप भी ओने सपनो का घर बनाना चाहते है या खरीदना चाहते है तो HDFC बैंक होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है बैंक भारत के सभी नागरिको को होम लोन देती है HDFC बैंक होम लोन लेना बेहद ही आसान है आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट भी नहीं देना पड़ता ना ही बार बार बैंक का चक्कर लगाना होता है एक बार आप अपना डॉक्यूमेंट सबमिट कर दे अगर आप बैंक के नियम शर्तो को पूरा करते है तो 1 सप्ताह में बैंक आपको लोन दे देगी |
बहुत से लोअ होम लोन लेना चाहते है लेकिन उनको सही तरीका नहीं पता है इस पोस्ट में होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है क्या डॉक्यूमेंट लगेगा कितना ब्याज देना होगा इन सब के बारे आसान तरीके से बताया है इससे अपने उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करे जिनको होम लोन की जरुरत है, पोस्ट को पढने में अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !
HDFC बैंक होम लोन लेने के लिए पूछे गए प्रश्न FAQ
Q: क्या HDFC बैंक केवल सैलरी मैन को ही होम लोन देती है ?
नहीं , अगर आपके पास इनकम का जरिया है और उसका कोई डॉक्यूमेंट है तो आप लोन के लिए कर सकते है
Q: HDFC बैंक होम लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए ?
कम से कम 750 होना चाहिए
Q: क्या HDFC बैंक जमीन खरीदने के लिए लोन देती है ?
हाँ ,आप जो जमीं खरीदना चाहते है वह जमीन पर लोन के लिए बैंक के नियम और शर्तो को पूरा करते है तो लोन हो सकता है