HDFC बैंक से 5 लाख का लोन कैसे ले – क्या आप भी ऐसा सोचते की बिना इनकम प्रूफ के लोन लेना मुश्किल है ? अगर आप ऐसा सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है क्युकी इस पोस्ट मे हम HDFC बैंक से 5 लाख का लोन कैसे बिना इनकम डाक्यमेन्ट के मिल सकता है इसके बारे मे बताने वाले है HDFC बैंक प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है जहां लगभग हर तरह के लोगों के लिए कोई ना कोई लोन उपलबद्ध है |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन लेना कोई बड़ी बात नहीं है आपको यह लोन खुद बैंक आपके अकाउंट के लेन देन के आधार पर प्री अप्रूव ऑफर के तहत देती है यहाँ आपको किसी भी तरह का कोई इनकम डाक्यमेन्ट नहीं देना है केवल बैंक अकाउंट के आधार पर आप लाखों का लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है |
अभी हाल ही मे कुछ साल पहले मैंने एक कार HDFC बैंक से लोन पर लिया था लोन का भुगतान मैंने समय पर किया और बैंक के साथ अच्छा लेन देन रखा मुझे इस लोन के आधार पर बैंक ने एक ओर लोन का ऑफर दिया जिसमे मैंने जीतने अमाउन्ट का कार लोन पर लिया उतना ही अमाउन्ट का कैश लोन मिल सकता है |
अगर आपके पास पहले से कोई कार लोन चल रहा है तो आप HDFC बैंक से 5 लाख का लोन आपके कार लोन के आधार पर ले सकते है इस लोन का नाम CAR ON CASH लोन के नाम से जाना जाता है जहां बैंक आपके कार लोन के नियमित भुगतान के आधार पर कैश लोन भी ऑफर करती है आप उस लोन के पैसे का इस्तेमाल अपने किसी भी निजी काम के लिए कर सकते है
विवरण | जानकारी |
---|---|
लोन राशि | ₹5,00,000 (कार ऑन कैश) |
ब्याज दर | 10.75% – 21.30% |
पुनर्भुगतान अवधि | 12 महीने – 60 महीने |
प्रसंस्करण शुल्क | लोन राशि का 1.50% – 2.50% + GST |
आवश्यक दस्तावेज़ | आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट |
लोन स्वीकृति समय | 48 घंटे |
पूर्व भुगतान शुल्क | 2% – 4% |
पात्रता | 21-60 वर्ष, स्थायी आय स्रोत |
पुनर्भुगतान के तरीके | EMI, ऑटो-डेबिट, नेट बैंकिंग |
ग्राहक सेवा | 24/7 हेल्पलाइन, ईमेल, ब्रांच विजिट |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन फायदे (Benefits)
- सबसे बाद फायदा की आपको बिना किसी इनकम प्रूफ 5 लाख का लोन मिल सकता है |
- लोन के लिए आपको कोई भी भाग दौर नहीं करना है |
- घर बैठे अपने मोबाईल से लोन के लिए अप्लाइ करना है |
- लोन का भुगतान भी आप अपने मोबाईल के जरिए ही कर सकते है |
- लोन लेने के लिए आपको कोई भी पेपर वर्क नहीं करना होगा |
- किसी भी तरह का कोई फिज़िकल वेरीफिकेशन की भी जरूरत नहीं |
- लोन पर आपको कम से कम ब्याज देना होगा |
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 साल का समय मिल सकता है |
- लोन का भुगतान समय पर करने पर आपको ढेरों प्री अप्रूव ऑफर मिलता है |
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है |
- आप किसी भी प्रोफेसन मे काम करते हो आप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
- लोन का भुगतना भी आप डिजिटल तरीके से कर सकते है |
- कभी जरूरत पड़ने पर आप लोन के लिए अप्लाइ कर के लोन ले सकते है |
- कोई स्टूडेंट भी इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों एक ओर जहां लोन लेना काफी मुश्किल हुआ करता था वही आज सभी बैंक बिना किसी इनकम प्रूफ के लाखों का लोन यूं ही दे रही है बस आपका अकाउंट किसी बैंक मे होना चाहिए जहां से आपको बस अपना ज्यादा से ज्यादा बैलेंस रखना है केवल आपके बैलेंस के आधार पर ही बैंक आपको बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन कर रही है |
आज भारत मे ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास कोई भी इनकम प्रूफ नहीं है लेकिन वह लोन लेने के लिए योग्य होते है वैसे देखा जाए तो लोन लेने के लिए केवल आपके पास एक ही योग्यता काफी है और वह है की आप लोन का भुगतान दिए हुए समय पर कर रहे है, लेकिन कोई भी लोन देने वाली संस्था बिना इनकम प्रूफ के इसलिए लोन नहीं देती है क्युकी वहाँ लोन का पैसा डूबने का डर होता है |
लेकिन अब बैंक वैसे सभी ग्राहकों को प्री अप्रूव लोन ऑफर दे रही है जो बैंक मे अच्छा बैलन्स रखते है क्युकी बैंक के हिसाब से जो ग्राहक अपने अकाउंट मे ज्यादा से ज्यादा बैलन्स रखते है वह लोन का भी भुगतान समय पर कर सकते है इस लिए बैंक प्री अप्रूव लोन के तहत वैसे ग्राहकों को बिना किसी इनकम प्रूफ लाखों का लोन देती है |
यहाँ आपको हम CAR ON CASH लोन के बारे मे जानकारी दे रहे है जहां अगर अपने कभी भी HDFC बैंक से कार लोन लिया है तो आपको उस लोन के आधार पर बैंक एक और कैश लोन का ऑफर देती है बैंक जब कार लोन देती है तो आपको किसी भी तरह का कैश का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जाता लेकिन आप CAR ON CASH लोन मे सीधा अपने बैंक अकाउंट मे कैश प्राप्त करते है |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन आपको CAR ON CASH लोन के तहत मिल सकता है आपको कार लोन पर जो ब्याज देना पड़ा होगा उससे थोड़ा ज्यादा ब्याज आपको इस लोन के लिए देना होगा यहाँ आपको 13 से 16 % का ब्याज देना होगा क्युकी यह एक तरह का unsecured लोन के श्रेणी मे आता है यहाँ बैंक ने आपसे किसी भी तरह का कोई गारंटी नहीं लिया है ना ही कोई इनकम प्रूफ की मांग की है |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन उदाहरण (Example)
- अगर आपको बैंक से 2 लाख का लोन मिलता है तो |
- आपको 13 से 16 % का ब्याज बैंक को चुकाना होगा |
- लोन अमाउन्ट का 1 % तक का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा |
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिलता है |
- लोन पर ब्याज रीडूसिंग इन्टरेस्ट के हिसाब से लगाया जाता है |
- प्रोसेसिंग फी काटने के बाद आपके अकाउंट मे आपको 1 लाख 98 हजार आएगा |
- हर मंथ आपको 3670 रुपए Emi देना होगा |
- 5 साल मे आपको केवल ब्याज के रूप मे 1 लाख 65 हजार रुपए देना होगा |
- लोन का भुगतान आप निर्धारित समय से पहले भी कर सकते है |
- समय से पहले लोन का भुगतान करने पर आपको 4 % का अतिरिक्त चार्ज देना होगा |
- Emi अगर समय पर भुगतान नहीं कर पाते है तो आपको Emi बाउन्स चार्ज देना होगा |
- Emi का भुगतान समय पर नहीं करने पर आपका cibil स्कोर खराब होता है जिससे आपको कही भी लोन मिलने मे दिक्कत होती है |
- लोन Emi हर मंथ मे 7 को जमा करना होगा |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन डाक्यमेन्ट (Document)
दोस्तों मैंने पहले ही बताया की आपको यह लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट देने की जरूरत नहीं पड़ती है क्युकी यह लोन आपको कार लोन के नियमित भुगतान के आधार पर मिलती है और बैंक कार लोन उन ग्राहकों को परी अप्रूव ऑफर के तहत देती है,यह लोन केवल बैंक अपने ग्राहकों को ही देती है जिनका बैंक के साथ अच्छा लेन देन है या जो बैंक मे अपना ज्यादा से ज्यादा बैलन्स रखते है इसलिए बैंक आपसे किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं लेती है लेकिन आपको लाखों का लोन देती है |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन योग्यता (Eligibility)
- आपका भारतीय होना जरूरी है |
- आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए |
- आपके पास hdfc बैंक का अकाउंट होना चाहिए |
- अकाउंट मे मिनीमम बैलन्स मैन्टैन होना चाहिए |
- आपका अकाउंट कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए |
- अकाउंट मे Email और Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए |
- अकाउंट मे प्री अप्रूव ऑफर होना चाहिए |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको अपना hdfc का नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा |
- उसके बाद आपको अपना प्री अप्रूव ऑफर चेक करना होगा |
- प्री अप्रूव ऑफर के लिए ऑफर सेक्शन मे जाना होगा जहां आपको अपना प्री अप्रूव लोन अमाउन्ट दिखेगा |
- लोन अमाउन्ट पर अप्लाइ नाउ के लिए क्लिक करना होगा |
- आपको लोन का डिटेल्स दिखेगा जैसे लोन अमाउन्ट, ब्याज , Emi , प्रोसेसिंग फी को कन्फर्म करते हुए कन्टिन्यू करना होगा
- उसके बाद आपको आपका बेसिक डिटेल्स डालना होगा |
- उसके बाद आपको किसी नजदीकी शाखा का कोड और स्टाफ कोड डालते हुए कन्टिन्यू करना होगा |
- कुछ ही देर मे आपको लोन का पैसा आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों आज के समय मे अगर बिना इनकम प्रूफ के लोन मिल रहा है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है जहां आपको बिना गिरवी रखे लाखों का लोन मिल जा रहा है वही कुछ कंपनी आपसे बिना इनकम प्रूफ के बहुत ज्यादा ब्याज लेते है लेकिन आप केवल बैंक अकाउंट के लेन देन के आधार पर लोन ले सकते है मेरा मानना है की अगर आपके पास लोन लेने के लिए पर्याप्त डाक्यमेन्ट नहीं है तो आपको इसस तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए |
HDFC बैंक से 5 लाख का लोन FAQ
Q – CAR ON CASH लोन पर ज्यादा ब्याज क्यों देना पड़ता है ?
Ans – क्युकी यह एक unsecured लोन होता है ?
Q – HDFC बैंक से 5 लाख का लोन किसी महिला को मिल सकता है ?
Ans – हाँ , बताई गई योग्यता के आधार पर कोई भी लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है |
Q – क्या कोई स्टूडेंट HDFC बैंक से 5 लाख का लोन ले सकता है ?
Ans – हाँ , बैंक अकाउंट के आधार पर लाखों का लोन लिया जा सकता है |
1. HDFC कार ऑन कैश क्या है?
HDFC कार ऑन कैश एक लोन प्रोडक्ट है, जहां आप अपनी मौजूदा कार के बदले लोन प्राप्त कर सकते हैं।
2. कौन पात्र है?
21-60 वर्ष के भारतीय नागरिक, जिनके पास कार के वैध दस्तावेज़ और स्थायी आय स्रोत हो।
3. आवश्यक दस्तावेज़ कौन से हैं?
कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट।
4. लोन राशि कितनी हो सकती है?
लोन राशि आपकी कार के मौजूदा बाजार मूल्य पर निर्भर करती है।
5. ब्याज दरें कितनी होती हैं?
ब्याज दरें 11% से 18% तक हो सकती हैं, जो आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल और लोन राशि पर निर्भर करती हैं।
6. पुनर्भुगतान अवधि क्या होती है?
पुनर्भुगतान अवधि 12 महीने से 60 महीने तक हो सकती है।
7. लोन स्वीकृति में कितना समय लगता है?
आमतौर पर 48 से 72 घंटे में लोन स्वीकृत हो जाता है।
8. आवेदन प्रक्रिया क्या है?
HDFC बैंक की वेबसाइट पर जाएं, ‘कार ऑन कैश’ सेक्शन में आवेदन करें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, और आवेदन सबमिट करें।
9. पूर्व भुगतान शुल्क क्या हैं?
पूर्व भुगतान शुल्क 2% – 4% हो सकता है।
10. ग्राहक सेवा से कैसे संपर्क करें?
आप 24/7 कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं, ईमेल भेज सकते हैं, या नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जा सकते हैं।
11. क्या क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता है?
हां, एक अच्छा क्रेडिट स्कोर लोन स्वीकृति की संभावनाओं को बढ़ाता है और बेहतर ब्याज दर प्राप्त करने में मदद करता है।