8 लाख का लोन कैसे ले – अगर आप भी सोच रहे है की 8 लाख का लोन बिना इंकम प्रूफ के कैसे मिल सकता है, तो बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, क्युकी यह हम बताने वाले है ज़ीरो डाक्यमेन्ट पर 5 मिनट मे लाखों का लोन कैसे ले आज के डिजिटल जमाने मे हर कुछ संभव है
कोई भी काम आप अपने मोबाईल फोन से घर बैठ कर ही कर सकते है कुछ ऐसे कॉम्पनी ओर बैंक है जोकि लाखों का लोन कुछ ही मिनटों मे दे रहे है वह भी बिना डाक्यमेन्ट के |
यह आपको यह बात समझना होगा की कोई भी फाइनैन्शल कंपनी आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन करती है क्युकी वह लोन अपने लेंडीनग पार्टनर के साथ मिल कर लोन देती है वही अगर आप बैंक से लोन लेते है तो आपको ब्याज दर काम लगता है क्युकी बैंक के पास अपना खुद का पैसा है उनको किसी लेंडीनग पार्टनर के साथ मिल कर लोन नहीं देना है |
अचानक पैसे की जरूरत है ओर कही से भी लोन नहीं मिल पा रहा है तो यह बताए गए लोन लेने के तरीके का इस्तेमाल कर के आप कई सारी परेशानियों से बच सकते है, हमे कई बार पैसे की जरूरत आने पर कही से भी लोन ले लेते है जहां हम ज्यादा ब्याज चुकाते है
लेकिन हम आपको यहां बैंक से मिलने वाले प्री अप्रूव लोन के बारे मे बात रहे है जोकि बैंक आपको पहले से दे चुकी होती है बस आपको अप्लाइ करना है और पैसा आपके अकाउंट मे या जाएगा |
8 लाख का लोन फायदा (Benefits)
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का भाग दौर नहीं करना होगा |
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का इंकम प्रूफ नहीं देना है |
- लोन लेने के लिए आपसे लोन लेने का कारण नहीं पूछा जाता यानि लोन के पैसा को आप अपने किसी भी इस्तेमाल मे ला सकते है |
- किसी भी समय आप लोन आपके नेट बैंकिंग से ले सकते है |
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष का मिलता है |
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है |
- लोन लेने लिए बैंक आपसे किसी भी तरह का वेरीफिकेशन नहीं करती है |
- यह लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है कोई जरूरी नहीं की आप सैलरी पर्सन हो |
- लोन के भुगतान के लिए ऑटो डेबिट के सुविधा |
- लोन के किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं काटना है |
- बैंक से लोन लेने पर काम ब्याज पर ही आपको लोन मिल जाता है |
- लोन लेने के लिए कोई भी डाक्यमेन्ट भी अपलोड नहीं करना होगा |
8 लाख का लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों आज कल बहुत सारें लोन देने वाली कंपनी या चुकी है जोकि बहुत ही ज्यादा ब्याज पर लोगों को लोन दे रहे है ओर लोग ले भी रहे है,लेकिन अगर आप भी लोन लेने के बारे मे सोच रहे है एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिजीए,यह हम लोन लेने के उस तरीके के बारे मे बात कर रहे है जिसमे आपको कोई कोई भी इंकम प्रूफ नहीं देना है ना ही कोई जॉइनिंग फी देना है |
आज से कुछ समय पहले तक ये डिजिटल लोन उतना ज्यादा प्रचालन मे नहीं था लेकिन आज हर बैंक डिजिटल लोन कर रहे है इससे बैंक ओर ग्राहक दोनों के समय की बचत होती है जहा पहले लोन लेने के लिए ढेरों डाक्यमेन्ट बैंक मे देना पड़ता था वही आज बिना किसी डाक्यमेन्ट के बैंक लाखों का लोन दे रहे है और आज ऐसे लाखों लोग है जिन्होंने डिजिटल लोन बैंक से लिया है और समय पर भुगतान भी कर रहे है |
सभी बैंक के द्वारा प्री अप्रूव लोन दिया जा रहा है लेकिन प्राइवेट बैंक के ग्राहक को प्री अप्रूव लोन जल्दी मिलता है क्युकी प्राइवेट बैंक मे सरकारी बैंक के मुकाबले काफी अच्छी सर्विस होती है प्राइवेट बैंक मे ग्राहक के जरूरत के हिसाब से हर प्रोडक्ट उपलबद्ध है अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक मे है तो यकीन मानिए आपको केवल 10 सेकंड मे पर्सनल मिल सकता है अगर आपके पास इंकम प्रूफ नहीं है तो भी |
बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट मे हो रहे लेन देन के आधार पर 8 लाख का लोन या उससे अधिक 55 लाख तक लोन देती है जोकि एक तरह का प्री अप्रूव लोन होता है, भुगतान के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिलता है ,सालाना ब्याज 10 से 16 % होता है जोकि बाकी के कंपनी से बहुत ही काम होता है |
8 लाख का लोन उदाहरण (Example)
- अगर आप 8 लाख का लोन लेते है तो आपको सालाना 12 % का ब्याज देना होगा |
- ब्याज आपको रीडूसिंग रेट पर देना होगा यानि केवल बकाये लोन पर ही ब्याज देना होगा |
- प्रोसेसिंग फी लोन अमाउन्ट का 1 या 2 % देना होगा |
- प्रोसेसिंग फी 8 से 16 हजार देना होगा जोकि लोन अमाउन्ट से ही डिडक्ट हो जाएगा |
- ब्याज के रूप मे आपको 5 वर्षों मे 2 लाख 70 हजार रुपए देने होंगे |
- लोन का पूरा भुगतान आप समय से पहले भी कर सकते है जिसके लिए आपको 4 % का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा |
- लोन का पूरा भुगतान आप लोन के 6 महीने के बाद ही कर सकते है |
- लोन के भुगतान मे अगर किसी भी कारण से देरी होती है तो आपको लोन का Emi लेट फाइन के साथ जमा करना होगा |
- Emi बाउन्स होने पर आपका cibil स्कोर भी खराब हो सकता है और भविष्य मे लोन मिलने मे दिक्कत हो सकती है |
ध्यान दे – दोस्तों बहुत बार ऐसे देखा गया है की लोन अगर छमता से अधिक ले लिया जाए तो भुगतान करने मे दिक्कत होती है इस लिए आप लोन उतना ही ले जितना की आपकी कमाई है ताकि आप उसका भुगतान समय पर सके क्युकी भुगतान नहीं करने पर रिकवरी एजेंट का डर रहता है और cibil भी खराब होने लगता है जिस कारण लोन मिलने दिक्कत होती है, कोई भी बैंक खराब cibil पर लोन नहीं देती है |
8 लाख का लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए |
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए |
- किसी भी बैंक मे आपका अकाउंट होना चाहिए |
- अकाउंट मे प्री अप्रूव लोन का ऑफर होना चाहिए |
- आपका अकाउंट मिनमम मंथली बैलन्स से मैन्टैन होना चाहिए |
- आपका cibil 750 से अधिक होना चाहिए |
- अकाउंट मे Email ओर Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए |
- अकाउंट मे हर महिना 50 हजार से 1 लाख का लेन देन होना चाहिए |
8 लाख का लोन के लिए डाक्यमेन्ट (Document)
वैसे तो इस लोन के लिए किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना पड़ता है क्युकी यह एक तरह का प्री अप्रूव लोन होता है जोकि बैंक पहले ही आपको दे चुकी होती है बस आपको नेट बैंकिंग से आपली करना होता है ओर अकाउंट मे पैसा या जाता है लेकिन अगर आप बैंक के इन्टर्नल ग्राहक नहीं है यानि आपका कोई भी अकाउंट बैंक मे नहीं है जहा से आप लोन लेना चाहते है तो आपको अपने पूरे डाक्यमेन्ट के साथ बैंक जाना होता होगा सभी डाक्यमेन्ट के पुष्टि क बाद लोन का पैसा 1 सप्ताह मे अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाता है |
8 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले बैंक जा कर या नेट बैंकिंग से अपना प्री अप्रूव लोन ऑफर पता कर ले |
- प्री अप्रूव लोन के लिए आपको नेट बैंकिंग ओपन करना होगा |
- नेट बैंकिंग मे लोन ऑफर पर अप्लाइ नाउ के लिए क्लिक करे |
- क्लिक करते है आपको लोन का डिटेल्स दिखने लगेगा |
- लोन डिटेल्स को कन्फर्म करने के बाद कन्टिन्यू कर देना है |
- उसके बाद आपको अपने बारे मे कुछ डिटेल्स डालना होगा जैसे अड्रेस , पेशा |
- अपना डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद कन्टिन्यू करना है |
- अगले पेज मे आपको बैंक ब्रांच कोड और स्टाफ कोड डालने के बाद कन्टिन्यू कर देना है |
- कुछ ही देर मे लोन आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा |
8 लाख का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों मैंने बहुत बार अचानक जरूरत पड़ने पर अपने HDFC बैंक से प्री अप्रूव लोन लिया है ओर यकीन मानिए बहुत ही आसान तरीके से लोन मिल जाता है अगर आपके पास कोई भी इंकम प्रूफ नहीं है लेकिन आपका बैंक अकाउंट अच्छे बैलन्स से मैन्टैन हो रहा है तो आपको प्री अप्रूव लोन के अप्लाइ कर लाखों का लोन मिनटों मे ले सकते है बिना इंकम प्रूफ के लोन लेने का यह सबसे आसान ओर सुरक्षित तरीका है अभी तक लाखों लोग इस तरह से लोन ले चुके है अपने प्री अप्रूव ऑफर के बारे मे आज ही पता करे,
8 लाख का लोन के लिए पूछे गए प्रशन FAQ
Q – बैंक से खराब cibil पर 8 लाख का लोन मिल सकता है ?
Ans – नहीं खराब cibil होने पर किसी भी बैंक से लोन नहीं मिलता है |
Q – कितना इंकम पर 8 लाख का लोन मिल सकता है ?
Ans – अगर प्री अप्रूव ऑफर है तो आपको कोई भी इंकम प्रूफ नहीं देना होगा |
Q – क्या सिर्फ सैलरी मैन ही प्री अप्रूव लोन ले सकते है ?
Ans – नहीं, कोई भी इस लोन मे बताए गए योग्यता के आधार पर लोन ले सकता है |