SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में – दोस्तों लोन लेना कभी कभी हमारी मज़बूरी होती है तो कभी जरुरत हममे से हर कोई लोन लेना चाहता है लेकिन अक्सर हमे जब जरुरत होती है लोन लेने की तो हम कोई भी बैंक या NBFC में जाते है और कोई महंगा लोन ले लेते है जिसका ब्याज काफी जाता है कभी कभी उस लोन को चुकाना भी मुश्किल हो जाता है |
ऐसा हमारे साथ इस लिए होता है क्युकी हम लोन लेने से पहले लोन के बारे में जानने की कोशिश नहीं करते है की हमे लोन की जरुरत कितने समय के लिए अगर कम समय के लिए लोन की जरुरत है तो कोण सा लोन ले की हमारा काम भी हो जायेगा और हमे ज्यादा ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा
आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही एक लोन के बारे में पुरे डिटेल में जानेंगे जिसका नाम है SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में आप बिना कोई इनकम प्रुफ्फ़ के ले सकते है वह भी आपको जितना समय के लिए चाहिए उतना समय के लिए ही पोस्ट को अंत तक पढने के बाद ही इस लोन के लिए अप्लाई करे ताकि आगे चल के आपको किसी भी तरह का परेशानी ना हो
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में फायदे (Benefits)
- आपको यह लोन मिलने केवल 30 मिनट का समय लगेगा
- लोन आपको अपने मनचाहे समय के लिए मिल सकता है यानी आप जब भी चाहे लोन को बंद कर सकते है
- इस लोन के लिए आपको कोई भी इनकम प्रुफ्फ़ नहीं देना है
- घर में रखा हुआ गोल्ड आपके काम आ जायेगा जोकि अधिकतर आपके घर के अलमीरा में पडा रहता है
- शोर्ट टर्म लोन लेने का समसे अच्छा साधन है SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में
- लोन का भुगतान आप चाहे तो EMI के रूप में कर सकते है या आप ओवरड्राफ्ट के रूप में भी ले सकते है
- EMI – EMI यानि आपको लोन के भुगतान के लिए हर मंथ एक निश्चित अमाउंट देना होगा वही ओवरड्राफ्ट में आप इस्तेमाल किये हुए लोन पर ब्याज देते है लेकिन ओवरड्राफ्ट में आपको लोन कम से कम 1 साल के लिए लेना पड़ता है
दोस्तों उपर बताये गए फायदों को आप भी उठा सकते है अगर आपको शोर्ट टर्म लोन की जरूरत है
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में ब्याज और खर्च (Interest And Charges)
- आपको यह लोन में शुरुवाती ब्याज दर 10 % का देखने को मिल सकता है
- लोन पर आपको गोल्ड के वैल्यू का 80 % तक का लोन मिल सकता है
- प्रोसेसिंग फी आपको .5 से लेकर 1 % तक लग सकता है
- किसी किसी बैंक में आपको लोन करते समय अग्रेमेंट बैंक के तरफ से दिया जायेगा जिसमे 1000 स्टाम्प पेपर देना होता है और कही कही आपको खरीदना पड़ता है
- लोन का भुगतान आप समय से पहले करना चाहते है तो आपको एक्स्ट्रा 4 % प्री क्लोज़र चार्ज देंना होगा
- प्री क्लोज़र चार्ज बैंक चाहे तो माफ़ भी कर सकता है
उपरोक्त बताये गए चार्ज और इंटरेस्ट के अलवा कोई भी खर्च SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में नहीं लगेगा
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में जानकारी (Full Details)
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात कर रहे है SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में के बारे में यह एक सिक्योर्ड लोन है क्युकी यहाँ बैंक आपको लोन के बदले में आपसे आपका गोल्ड गिरवी रखता है लेकिन आपका CIBIL अगर ख़राब है तब भी बैंक आपको यह लोन देता है बैंक आपके द्वारा दिए गोल्ड का केवल 80 % ही लोन करेगा जिसपर आपको ब्याज के रूप में 10 % सालाना देना होगा
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इनकम प्रुफ्फ़ देने की जरुरत नहीं होती है आप चाहे बिज़नस मैन हो या कोई जॉब करते हो आप अपने गोल्ड के बदले यह लोन ले सकते है आपके गोल्ड के सुधता के हिस्साब से आपको लोन मिलता है
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में लेने के लिए आपके गोल्ड का 18 कैरेट,22 कैरेट 24 कैरेट का होना जरुरी है इससे कम या ज्यादा होने पर बैंक लोन नहीं देगी आपके जानकारी के लिए बता दूँ मैंने 24 कैरेट से ऊपर का गोल्ड के लिए बैंक में इन्क्वायरी की तो पता चला बैंक गोल्ड बिस्कुट पर लोन नहीं करती इस लिए अगर आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे है तो अपने गोल्ड की शुद्धता को ध्यान रखते हुए ही लोन के लिए अप्लाई करे
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में डाक्यूमेंट्स (Documents)
- एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड , वोटर कार्ड ,पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- लोन का पैसा जिस अकाउंट में लेना चाहते है उसका डिटेल्स अकाउंट नंबर , IFSC कोड
- गिरवी रखने के लिए गोल्ड
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में कैसे ले (How To Apply)
- सबसे आपको गोल्ड के साथ किसी भी नजदीकी ब्रांच जाना होगा
- उसके बाद वह के अधिकारी आपको गोल्ड लोन के नियम और शर्तो के बारे में बतायंगे
- आपके गोल्ड पर कितना लोन होगा इसका एक अनुमानित राशी बता देंगे
- उसके बाद आपके गोल्ड की जाँच होगी
- आपके गोल्ड के शुद्धता के हिस्साब से आपको लोन अप्रूव होगा
- सभी प्रक्रिया को पूरा करने में 30 मिनट का समय लगता है
- 30 मिनट में आपको यह लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा
इसे भी पढ़े – Mobile se Low CIBIl Loan ₹3 लाख तक सिर्फ़ केवाईसी करके घर बैठे 2 मिनट में (NBFC Register) |
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):
Q: ख़राब सिबिल स्कोर होने पर भी क्या गोल्ड लोन मिल सकता है ?
हाँ ,चुकी आपका गोल्ड यहाँ गिरवी रहेगा इस लिए ख़राब सिबिल होने पर भी यह लोन आपको मिल सकता है |
Q: कितना प्रतिशत का लोन मिल सकता है गोल्ड गिरवी रखने पर ?
आपके गोल्ड के वैल्यू का 75 से 80 % तक लोन मिल सकता है |
Q: क्या लोन का भुगतान का कोई निर्धारित समय होता है ?
नहीं , आपका लोन का पैसा वापस देकर आपना गोल्ड कभी भी वापस ले सकते है |
Q: क्या कोई इनकम प्रुफ्फ़ भी देना पड़ता है लोन लेने के लिए ?
नहीं , गिरवी देकर लोन लेने पर किसी भी तरह का इनकम प्रुफ्फ़ नहीं देना पड़ता |
SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में समीक्षा (Review)
दोस्तों मेरे हिसाब से अगर आपको थोरे समय के लिए लोन की जरुरत है तो आपको इस लोन लेने में जरा भी देरी नहीं करनी चाहिए लेकिन हमलोग अपने चीजों के लिए ज्यादा इमोशनल होते है अपना सामान गिरवी नहीं देना चाहते है लेकिन अगर आपका गोल्ड घर में पडा हुआ है तो ऐसे भी किसी काम का नहीं है गोल्ड लोन पर बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन देती है और आपका गोल्ड भी सुरक्षित रहता है और आप जब चाहे लोन का पैसा वापस कर के गिरवी रखें गोल्ड को ले सकते है |
दोस्तों अगर आप भी शोर्ट टर्म लोन लेने की सोच रहे है तो SBI बैंक गोल्ड लोन 30 मिनट में ले सकते है या अपने दोस्त या रिश्तेदार को इस तरह के लोन के बारे में बता सकते है उनके साथ इस पोस्ट को शेयर जरुर करे – आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !