ऑनलाइन 20000 का लोन कैसे ले : क्या आप सभी जानते है की अब आपको ऑनलाइन 20000 का लोन आसानी से मिल सकता है, वैसे जब ऑनलाइन लोन लेने की बात आती है तो हम में से ज्यादातर भारतीयों को विश्वास कम होता है की यहाँ ऑफलाइन लोन मिलना मुश्किल है ऑनलाइन लोन कैसे मिलेगा,
इसका उदाहरण है हम सब के हाथ में हमेशा रहने वाला हमारा स्मार्टफोन, जी है smartphone के आने से जैसे हम अपने ज्यादा से ज्यादा काम ऑनलाइन ही कर लेते है कुछ मिनटों में कुछ इसी तरह अब हम Online 20000 ka Loan आसानी से ले सकते है,
आज यहाँ हम जानेगे की जरुरत पड़ने पर हम कैसे घर बैठे अपने फ़ोन की मदद से ऑनलाइन 20000 का लोन ले सकते है, यकीन मानिए मैंने लगभग पैसो की अचानक जरुरत के समय हमेसा ही ये तरीका अपनाया है, ना ही कही जाने की जरुरत और ना ही लम्बे लाइन में लगने की जरुरत, सिर्फ कुछ आसान से स्टेप और कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूवल के बाद सीधे खाते में आ जाता है,
आगे बढ़ने से पहले एक जरुरी बात, ये ऑनलाइन लोन हमे सिर्फ KYC के ऊपर मिल जाता है इसके लिए हमे किसी भी तरह का गारंटी या सिक्यूरिटी देने की जरुरत नहीं होगी, इसलिए देखा जाए तो बाकी के पर्सनल लोन के मुकाबले यहाँ लोन पर ब्याज ज्यादा होता है,
ऑनलाइन 20000 का लोन (Overview)
विषय | ऑनलाइन 20000 का लोन |
लोन | 20000 तक आसानी से |
भुगतान | 6 महीनों में |
ब्याज | सालाना 36% तक |
गारंटी | नहीं देना होगा |
लाभ | घर बैठे फ़ोन से 20000 तक |
ऑनलाइन 20000 का लोन के फायदे | Online 20000 Ka Loan Benefits
- बिना कही गए हम यहाँ ऑनलाइन 20000 का लोन ले सकते है जो भुगतान के बाद हमेशा बढ़ता जाता है
- भुगतान के लिए 12 महीनो तक का समय आसान EMI के लिए
- बिना गारंटी, सिक्यूरिटी और इनकम प्रूफ के तुरंत ऑनलाइन लोन
- यहाँ ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए कोई भुगतान लोन से पहले करने की जरुरत नहीं होगी
- ये इंस्टेंट लोन आपको 100% डिजिटल तरीके से ऑनलाइन मिल जाता है बिना किसी पेपरवर्क के
- अचानक से जरुरत पड़ने पर आप सिर्फ कुछ मिनटों में ऑनलाइन लोन ले सकते है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष, आप सभी कुछ मिनटों में आसानी से लोन ले सकते है
- ये सभी NBFC रजिस्टर संस्था जिस वजह से किसी भी तरह का फ्रॉड होने का खतरा नहीं होता है
- समय पर भुगतान के साथ आपका क्रेडिट स्कोर (CIBIL) धीरे – धीरे बढ़ता जाता है
- यहाँ आपको Online 20000 Ka Loan लेने के लिए सिर्फ KYC करना होता है किसी भी तरह का इनकम प्रूफ की जरुरत नहीं होगी
- भुगतान के लिए यहाँ ऑनलाइन कई तरीके है आपके पास जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में भुगतान आसानी से कर सकते है
- लोन के भुगतान के तुरंत बाद आप फिर से ये पर्सनल लोन ऑनलाइन आसानी से ले सकते है
- दोस्तों यहाँ ऑनलाइन लोन के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन की जरुरत नहीं होगी
दोस्तों ये है कुछ बेहतरीन फायदे ऑनलाइन 20000 का लोन लेने के लिए, जिनका लाभ आप भी उठा सकते है आसानी से,
इसके साथ ही कुछ जरुरी ध्यान देने वाली बाते कुछ इस प्रकार है, आइये देखे !
- सबसे पहले तो यहाँ बाकी के पर्सनल लोन के मुकाबले ब्याज ज्यादा से ज्यादा होता है
- यहाँ शुरूआती लोन बहुत कम होता है फिर जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते जाते है आपकी लोन लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है
- सबसे ज्यादा जरुरी यहाँ एक दिन की भी देरी और आपको ढेरो रिकवरी कॉल आने शुरू हो जाते है, और ये सिलसिला तब तक चलता है जब तक की आप लोन का भुगतान कर ना दे,
- भुगतान में हुई देरी पर आपको रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देना पड़ सकता है
- यहाँ आपको अतिरिक्त चार्जेज ज्यादा लगते है
इसे भी पढ़े – Urgent ख़राब सिबिल पर लोन ऑनलाइन फ़ोन से ₹50000
ऑनलाइन 20000 का लोन उदाहरण | Online 20000 Ka Loan Example
आइये एक अनुमानित उदाहरण से समझते है की यहाँ ऑनलाइन 20000 का लोन लेने पर हमे कितना खर्च लग लग सकता है लेकिन ध्यान रहे की ये सिर्फ एक अनुमानित उदाहरण है, जिसमे बदलाव संभव है,
- मान लेते है की आपको यहाँ 20000 का पर्सनल लोन मिल जाता है
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 3 महीने तक का समय मिल सकता है शुरू में
- आपके इस लोन पर 36% तक का ब्याज लग सकता है इस हिसाब से यहाँ ब्याज कुल लगेगा 1800 का लगेगा gst चार्जेज अलग से
- आपके इस लोन पर 10% का प्रोसेसिंग फीस लगेगा जो होगा 2000 + gst
- खाते में ये लोन आएगा लगभग 17600 के आसपास
- अगले 3 महीने तक आपके इस लोन का EMI होगा 7333/-
- इस हिसाब से आपने कुल EMI भुगतान की 22000
- आपको इस पर्सनल लोन पर खर्च आया लगभग 4500 के आसपास
दोस्तों यहाँ ब्याज कम भी हो सकता है अगर आप समय पर भुगतान कर रहे है अपने लोन का, लेकिन ध्यान आपको रखना होगा की यहाँ अतिरिक्त चार्जेज जैसे प्लेटफार्म फीस, इत्यादि देने पड़ सकते है, इसलिए कृपया लोन लेते समय सभी बिन्दुओ को बारीकी से जरुर जांचे,
इसे भी पढ़े – Urgent ₹40000 ख़राब सिबिल पर लोन आधार कार्ड से 10 मिनट में
ऑनलाइन 20000 का लोन | Online 20000 Ka Loan Details
आज इस डिजिटल जामने में आपको अगर कुछ खरीदना है तो आपको कही भी जाने की जरुरत नहीं आपको सिर्फ अपने फ़ोन की मदद से सिर्फ KYC करना होगा और घर बैठे ऑनलाइन 100% डिजिटल तरीके से और अगर आप योग्य है तो आपको लोन आपके खाते में कुछ ही घंटो में आसानी से मिल जाता है,
यहाँ हम ऑनलाइन 20000 का लोन लेने के लिए NBFC रजिस्टर लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे जो भरोशेमंद है और सिर्फ KYC करने के ऊपर 1000 से 1 लाख तक पर्सनल लोन ऑनलाइन देती है, यहाँ पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ KYC करना होगा, ना ही कोई इनकम प्रूफ चाहिए होगा और ना ही किसी भी तरह का गारंटी,
ये लोन एप्लीकेशन आपके KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर आपको शुरू में छोटे लोन देते है और जैसे जैसे आप भुगतान समय पर करते जाते है आपको एक समय के बाद बड़ा लोन आसानी से मिलता जाता है, लोन के लिए कोई फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं देना होगा और ना ही किसी भी तरह का भुगतान लोन से पहले करने की जरुरत होगी,
मैंने कई बार बार अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर Online 20000 Ka Loan यहाँ लिया है और हर बार सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय में ये पर्सनल लोन मेरे खाते (account ) में होते है,
इसे भी पढ़े – Urgent ख़राब सिबिल पर लोन 50000 तक सिर्फ KYC करके
ऑनलाइन 20000 का लोन के लिए योग्यता | Online 20000 Ka Loan Eligibility
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 21 से 59 तक
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- आवेदन के लिए स्मार्टफोन और इन्टरनेट चाहिए होगा
- आपके शहर में ऑनलाइन 20000 का लोन देने वाले लोन ऐप की सेवा भी होनी चाहिए
- यहाँ आपको सेविंग अकाउंट, इन्टरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की भी जरुरत होगी
ऑनलाइन 20000 का लोन के लिए डाक्यूमेंट्स | Online 20000 Ka Loan Ke liye Documents
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- लोन ऐप से सेल्फी
- आधार OTP चाहिए होगा लोन अग्रीमेंट को esign करने के लिए
ऑनलाइन 20000 का लोन ब्याज और खर्च | Online 20000 Ka Loan Fee & Charges
- ब्याज – सालाना ब्याज 24% से 36% तक जो की आपके भुगतान के हिसाब से कम और ज्यादा होता है
- प्रोसेसिंग फीस – आपके पुरे लोन पर 10% तक का प्रोसेसिंग फीस देना होगा
- पेनालिटी – लोन का भुगतान देर से होने पर आपको रोजाना के हिसाब से पेनालिटी देना पड़ सकता है
- अतिरिक्त शुल्क – यहाँ ऑनलाइन 20000 का लोन के लिए आपको जोइनिंग फीस, सालाना फीस या किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त फीस देने की जरुरत नहीं होगी
- अगर आपने NACH अप्रूवल दे रखा है जिससे की आपका EMI auto debit होता है सुनिचित तारीख में, लेकिन किसी भी वजह से आपका NACH return हो जाता है तो लोन ऐप के साथ बैंक भी आपको चार्ज करता है लगभग 600 के आसपास Inc GST,
- GST – यहाँ लगने वाले सभी खर्चो पर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा
इसे भी पढ़े – Kharab CIBIL Par Instant Loan Urgent ₹30000 तुरंत ले घर बैठे
ऑनलाइन 20000 का लोन कहाँ से ले | Online 20000 Ka Loan Kahan Se Le
जब भी मुझे अचानक से पैसो की जरुरत होती है तो अक्सर किसी के आगे हाथ फैलाने के बजाये मैं इन लोन ऐप का इस्तेमाल करता है और मुझे ऑनलाइन 20000 का लोन या फिर इससे ज्यादा भी मिल जाता है, ये सभी लोन ऐप RBI द्वारा एप्रूव्ड और NBFC रजिस्टर है जो आपको बिना किसी इनकम प्रूफ और गारंटी के लोन देती है,
इन पर्सनल लोन ऐप की सबसे खास बात मुझे ये लगती है की यहाँ हमे लोन के लिए कही जाने की जरुरत नहीं होती और ना ही लम्बे लाइन में अपनी बारी का इंतज़ार करना होता है, सिर्फ कुछ करके हम ये लोन ले सकते है आसानी से,
आइये देखे अगर आपको अचानक Online 20000 Ka Loan की जरुरत होगी तो आप किन लोन ऐप का इस्तेमाल मेरी तरह कर सकते है,
- Branch (ब्रांच लोन ऐप) – मेरा पसंदीदा ब्रांच लोन ऐप से जिसकी मदद से आप 500 से 50000 तक पर्सनल लोन ले सकते है बिना किसी इनकम प्रूफ सिर्फ KYC करके, ये लोन ऐप भारत के अलावा भी कुछ अलग अलग देशो में काम करता है
- Kreditbee (क्रेडिटबी लोन ऐप) – क्रेडिटबी को अभी तक 20 लाख से ज्यादा बार इस्तेमाल किया जा चूका है, यहाँ आपको मिलता सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर घर बैठे 3 लाख तक पर्सनल लोन, शूरू में लोन कम से कम ही होगा
- Smartcoin (स्मार्टकॉइन लोन ऐप) – smartcoin आपको आपके सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर बिना किसी भागदौर और गारंटी के 1 लाख तक पर्सनल लोन
दोस्तों वैसे तो ढेरो रजिस्टर लोन ऐप है आज लेकिन ये 3 लोन ऐप जहाँ लोन मिलने के चांसेस 99% होते है क्योंकि ये पर्सनल लोन ऐप पुरे भारत में सभी को ऑनलाइन पर्सनल लोन देता है, जब आप पहली बार यहाँ पर्सनल लोन के लिए आवेदन देते है तो आपको यहाँ कम से कम लोन मिलता है, फिर जैसे जैसे आप आप भुगतान करते जाते है आपको एक समय के बाद ऑनलाइन 20000 का लोन या ज्यादा से ज्यादा लोन आसानी से मिल जाता है,
इसे भी पढ़े – ख़राब सिबिल पर पर्सनल लोन Urgent ₹10000 बिना भागदौर घर बैठे
ऑनलाइन 20000 का लोन कैसे ले | Online 20000 Ka Loan Kaise le
- इन लोन ऐप को पहले अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे Play store या app store से
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से signup करे (रजिस्टर करे)
- अब आपको यहाँ लोन लेने के लिए KYC करना होगा जिसके लिए आपको अपने बारे में पूरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, सेल्फी और बैंक डिटेल्स देना होगा
- कुछ ही देर में अगर आप योग्य होंगे तो आपको लोन का ऑफर मिल जायेगा, इस लोन ऑफर को लेने के लिए आपको आधार otp के जरिये लोन अग्रीमेंट को esign करना होगा
- कुछ एक लोन ऐप में आपको NACH देने की जरुरत भी पड़ सकती है, जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा
- अब आपका ये लोन अप्रूवल के बाद सीधे आपके खाते में आ जायेगा
दोस्तों लोन लेने के बाद समय पर भुगतान करे, जिससे आपका CIBIL बढेगा और एक समय के बाद बड़ा लोन भी ले सकते है कही से भी,
ऑनलाइन 20000 का लोन समीक्षा | Online 20000 Ka Loan Review
जी हां मेरी तरह आप भी ऑनलाइन 20000 का लोन आसानी से ले सकते है, आपको एक बात ध्यान में रखना होगा शुरू में ये पर्सनल लोन कम से कम होगा, फिर जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे तभी आपको बड़ा लोन मिलता है, इसके अलवा भुगतान में देरी बिलकुल ना करे, क्योंकि ऐसा करने से आपको अनगिनत रिकवरी कॉल्स झेलना होगा,
उम्मीद है जरुरत पड़ने पर आप Online 20000 Ka Loan आसानी से ले सकेंगे, कृपया इसे अपनों में जरुर शेयर करे ताकि जरुरत के समय उनके भी काम आ सके, आपके कीमती समय के लिए दिल से ध्यन्यवाद – आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – बिना गारंटी लोन ₹5 लाख तक Urgent सिर्फ 5 मिनट में KYC करके घर बैठे