Niro Credit Loan App Details : अगर कभी हमे पैसो की जरुरत पड़ने पर अचानक से अचानक से बिना किसी फिजिकल भागदौर के हमारे फ़ोन से लोन मिल जाए तो मेरे हिसाब से ये सेवा सभी पसंद जरुर आएगी, जी हां ठीक कुछ इसी तरह हाल ही में आया ये Niro Credit Loan App जो आपको देता है 3,000 से 3 लाख तक का पर्सनल लोन वो भी बिना किसी गारंटी या सिक्यूरिटी के,
हलाकि यहाँ हम नीरो क्रेडिट लोन ऐप का किसी भी तरह से प्रचार नहीं कर रहे है बस अचानक से पैसो की जरुरत पड़ने पर हम इस इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप का लाभ कैसे उठा सकते है बस इस बारे में बात करने वाले है, आगे बढ़ने से पहले एक बात तो जरुर पक्का कर लिजिए की अगर आप इस Niro money Loan App का इस्तेमाल करते है तो आपको ब्याज ज्यादा जरुर देना होगा,
ये जरुर पक्का है की ये Niro Credit Loan App NBFC रजिस्टर जो RBI द्वारा approved लोन देने वाली संस्था के साथ मिलकर आपको लोन देती है,
लेकिन इससे पहले की हम इस लोन ऐप से लोन के लिए आवेदन दे आइये देखे की ये लोन ऐप कैसे हमे लोन देती है और हमे यहाँ किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए,
Niro Credit Loan App (Overview)
विषय | Niro Credit Loan App |
लोन | 3 लाख तक लोन |
भुगतान | 36 महीनों तक |
अतिरिक्त भुगतान | नहीं करना होगा |
लोन प्रकार | क्रेडिट लाइन, कैश लोन |
लाभ | घर बैठे लोन ले सकते है फ़ोन से |
What is Niro Credit Loan App | नीरो क्रेडिट लोन ऐप क्या है
Niro Loan App जो की “QFI Technologies Private Limited” का एक प्रोडक्ट है जो की कर्नाटका की संस्था है इसे साल 2021 में ऐप के जरिये लांच किया गया है, ये एक NBFC Fintech संस्था है जो ग्राहकों को उनकी योग्यता के आधार पर फ़ोन से 3 लाख तक का पर्सनल लोन देती है,
नीरो लोन ऐप से लोन आपको 36 महीनो तक के लिए मिल जाता है, Niro Credit Loan App ग्राहकों के योग्यता के अनुसार लोन के लिए ऑफर करती है, अगर आपको नीरो लोन ऐप से ऑफर मिलता है तो आप सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स पर घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है, नीरो लोन ऐप के इस्तेमाल के आपको कही जाने की भी जरुरत नहीं,
नीरो क्रेडिट लोन ऐप का इस्तेमाल सभी कर सकते है जिनके पास मंथली आय का जरिया है फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, अगर क्रेडिट स्कोर ठीक है तो बिना किसी दिक्कत के घर बैठे फ़ोन से लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है,
इसे भी पढ़े – [Rupeeredee Loan app] Urgent ₹25000 लोन KYC पर बिना CIBIL
Niro Credit Loan App Benefits | नीरो क्रेडिट लोन ऐप के फायदे
- घर बैठे बिना भागदौर के 3 लाख तक लोन ले सकते है
- भुगतान के लिए 36 महीनो तक का समय भी मिलता है
- सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स के ऊपर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऊपर घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
- 100% पेपरलेस डिजिटल लोन बिना किसी भागदौर के
- कोई जोइनिंग फीस, सालाना फीस या लोन से पहले किसी भी तरह का सुविधा शुल्क देने की जरुरत नहीं होगी
- अचानक से जरुरत पड़ने पर आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी फ़ोन से लोन ले सकते है
- 24 घंटो के भीतर Niro Loan अप्रूवल के बाद सीधे आपके खाते में आ जाता है
- Zero प्रोसेसिंग फीस साथ ही लोन से पहले भुगतान करने पर भी कोई शुल्क नहीं
- प्री एप्रूव्ड लोन जिनका इस्तेमाल आप जरुरत पड़ने पर कभी भी कर सकते है
दोस्तों ये है कुछ फायदे जो आपको देखने के लिए मिलेंगे अगर आप Niro Loan App का इस्तेमाल करते है,
लेकिन फायदों के साथ कुछ बातो का ध्यान भी आपको जरुर रखना चाहिए अगर आप Niro Credit Loan App का इस्तेमाल कर रहे है,
- सबसे पहले तो जान ले की Niro App खुद NBFC नहीं है ये अपने NBFC लेंडिंग पार्टनर के जरिये आपको लोन देती है
- इस लोन ऐप से आप डायरेक्ट लोन नहीं ले सकते है अगर आपको ऑफर मिलता है तभी आप इस लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है
- Niro से आपको शुरूआती लोन छोटा मिलता है भले ही इस लोन ऐप से आपको कम से कम 50,000 के लोन मिलने की बात की जाए, लेकिन ये सच है की शुरू में आपको बहुत कम लोन मिलता है, जैसे जैसे आप अपने लोन का भुगतान समय पर कटे जायेंगे आपको बड़ा लोन मिलता जायेगा,
- सबसे ज्यादा जरुरी चुकी आप लोन ऐप से लोन ले रहे है इस वजह से आपको यहाँ लोन सबसे ज्यादा ब्याज सालाना 36% पर लोन मिलेगा
इसे भी पढ़े – [Kissht Credit Line Loan] Urgent ₹30000 लोन सिर्फ आधार पर 5 मिनट में
Niro Credit Loan App Example | नीरो क्रेडिट लोन ऐप का उदाहरण
आइये अब एक अनुमानित उदाहरण से समझते है की अगर आप Niro loan app का इस्तेमाल करते है तो आपको क्या खर्च देखने के लिए मिल सकता है,
ये भी हो सकता है जब आप लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको कुछ और नंबर दिखाई दे, इसलिए आवेदन देते समय लगने वाले खर्च पर जरुर ध्यान दे,
- मान लेते है की आपको Niro Credit Loan App से 120,000 का लोन मिल जाता है
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 14 महीनो तक का समय भी मिल सकता है
- इस लोन पर शुरूआती ब्याज 20% का लग सकता है
- प्रोसेसिंग फीस होगा ऍम से कम 2.5% का जो कुल होगा 3091 + 18% GST
- आपके खाते से आपका ये नीरो लोन आएगा 114,000 के आसपास
- अगले 14 महीनो तक आपके लोन का EMI आयेगा 9975
- इस तरह आपने अपने इस नीरो लोन का भुगतान किया 139650 के करीब
- आपको इस लोन पर कुल खर्च आया लगभग 16000 के आसपास
जैसा की आपको मैंने शुरू में ही बताया की ये सिर्फ एक अनुमान है Niro Credit Loan के बारे में तो जब आप आवेदन दे तो एक बार कृपया जरुर जाँच ले,
इसे भी पढ़े – [TVS Credit Insta Card] Urgent ₹1 लाख तक लोन टीवीएस क्रेडिट इन्स्टा कार्ड से
Niro Credit Loan App Fee & Charges | नीरो क्रेडिट लोन ऐप पर ब्याज और खर्च
- ब्याज – सालाना 12% से 32% तक, आपके क्रेडिट स्कोर के ऊपर निर्भर करता है
- प्रोसेसिंग फीस – 2% से 10% तक
- पेनालिटी – देर से भुगतान करने पर
- GST – सभी चार्जेज और भुगतान के ऊपर 18% का GST देना होगा
- शुल्क – किसी भी तरह का जोइनिंग फीस, सालाना फीस या कोई और सुविधा शुल्क नहीं देना होगा
Niro Credit Loan App Eligibility | नीरो क्रेडिट लोन ऐप के लिए योग्यता
- उम्र 21 से 55 तक
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- Niro app से आपको लोन के लिए ऑफर मिला हुआ होना चाहिए
- मंथली आय का जरिया जरुर होना चाहिए
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी
- सेविंग अकाउंट के साथ इन्टरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड होना चाहिए
- आवेदन के लिए एक स्मार्टफोन और इन्टरनेट होना चाहिए
- आपके शहर में Niro Credit Loan App की सेवा भी होनी चाहिए
Documents for Niro Credit Loan App | नीरो क्रेडिट लोन ऐप के लिए के लिए डाक्यूमेंट्स
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड
- लोन ऐप से सेल्फी
- बैंक स्टेटमेंट की जरुरत होगी
- आधार OTP की जरुरत होगी लोन अग्रीमेंट को e-sign करने के लिए
- NACH अप्रूवल भी देना पड़ सकता है जिसके लिए आपको इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना पड़े
इसे भी पढ़े – [Flipkart Pay Later] Urgent लिजिए ₹1 लाख तक लोन फ्लिप्कार्ट पे लेटर से ONLY KYC
How to apply Niro Credit Loan App | नीरो लोन ऐप से लोन कैसे ले
सबसे पहले ये जरुर सुनिश्चित करे की आपको नीरो लोन ऐप से लोन के लिए ऑफर मिला है, अगर आपको Niro Credit Loan App से लोन ऑफर मिला है तो आप लोन के लिए आवेदन दे सकते है कुछ इस तरह
- Niro Loan app को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से अकाउंट बनाए
- अब सबसे पहले KYC करे, जिसके लिए आपको आपका अपने बारे में पूरी जानकारी, डाक्यूमेंट्स, बैंक डिटेल्स, लोन ऐप से सेल्फी लेनी होगी
- अगर अब आप योग्य होंगे तो आपको लोन के लिए फाइनल ऑफर मिल जायेगा Niro Credit Loan App की तरफ से
- इस लोन ऑफर को लेने के लिए पहले आपको आधार OTP के जरिये Esign करना होगा
- NACH अप्रूवल देना होगा जिसके लिए आप अपना इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते है
- कुछ ही देर में अब आपका ये Niro Credit Cash Loan अप्रूवल के बाद आपके खाते में मिल जायेगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
दोस्तों हमेशा ध्यान रखे हमेशा अप्रूवल के बाद भुगतान भी समय पर जरुर करे, ताकि आपको आगे भी नीरो लोन ऐप के अलावा कही से भी लोन आसानी से मिल जाये,
इसे भी पढ़े – [Zestmoney Personal Loan] Urgent मिलेगा ₹2 लाख लोन सिर्फ KYC फोन से
Niro Credit Loan App Customer Care | नीरो लोन ऐप ग्राहक सेवा
- Email – [email protected]
- Web – www.niro.money
- Address – 17/1, Bharat Apartments, 44/1 Fair Field Layout, Race Course Road, Bangalore – 560001, Karnataka
Niro Credit Loan App Review hindi | नीरो क्रेडिट लोन ऐप के बारे में समीक्षा
Niro Loan app अभी हाल ही में आया एक नया लोन ऐप है जिसे 2021 में Publish किया गया है, साथ ही नीरो डायरेक्ट NBFC नहीं है इसलिए आपको लोन अपने लेंडिंग पार्टनर के जरिये देता है,
यानी Niro Credit Loan App से लोन आपको लेने में 24 घंटो का समय भी जरुर लग सकता है, इन सभी के अलवा आपको ये भी देखना होगा की आप डायरेक्ट लोन इस लोन ऐप से नहीं ले सकते है अगर आपको Niro app का इनविटेशन किसी भी माध्यम से नहीं मिला हो,
आसान शब्दों में कहे तो नीरो क्रेडिट से लोन सिर्फ उन्ही लोगो को मिलता है जिसे ये लोन ऐप चुनती है, वही लोन के आवेदन के साथ आपको ब्याज का भी ध्यान जरुर रखना चाहिए,
उम्मीद है आपको इस जानकारी से मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में भी जरुर शेयर करे, आपे कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे !!
इसे भी पढ़े – [Aspire Pay Later app] Urgent बिना ब्याज ₹25000 लोन बिना डाक्यूमेंट्स के
Niro Credit Loan App (FAQs)
Q – क्या नीरो क्रेडिट लोन ऐप रियल (सुरक्षित) है ?
Ans – जी हाँ, क्योंकि ये लोन ऐप आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड है और एनबीएफसी रजिस्टर है आपको अचानक से पैसों की ज़रूरत पड़ने पर यहाँ ऑनलाइन लोन आसानी से मिल जाता है