आइए सीखे होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के बारे में जिसे आप आसानी से कुछ मिनटों में बना सकते है और आप घर बैठे इसका इस्तेमाल करके लोन भी ले सकते है जब भी पैसों की जरूरत होगी

Home Credit Ujjwal Card : बनाए आधार से होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड 2 मिनट मिलेगा तुरंत लोन

Home credit ujjwal card (होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे बनाए) : दोस्तों आज के समय में आपका पसंदीदा प्रोडक्ट अगर महँगा है आपके बजट से बाहर है फिर भी आप use आसान EMI पर खरीद सकते है, आज हम जानगे ऐसे ही एक Digital Credit Line loan के बारे में जिसका नाम है Home Credit Ujjwal Card,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की मदद से आप अपनी योग्यता के आधार पर दी गई Pre approved लोन (क्रेडिट लिमिट) के आधार पर खरीदारी कर सकते है, और use आसान छोटे छोटे EMI में भुगतान कर सकते है, सबसे ज्यादा कमाल की बात तो ये है की इसके लिए आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना होता है,

यहाँ उज्ज्वल कार्ड के ज़रिए आपको 75000 की लोन लिमिट भी मिलती है, आइये आज Home Credit की तरह से दिए जाने वाला Ujjwal Card के क्या फायदे है और इस कार्ड को आप कैसे बना सकते है, आवेदन के समय कृपया अपनी सूझ – बुझ का इस्तेमाल भी जरुर करे, ये सिर्फ जानकारी है !

जल्दी पढ़ने के लिए हैडिंग चुने 👇🏻👇🏻

Home credit ujjwal card (Overview)

विषय Home credit ujjwal card के बारे में
लोन 75000 तक लोन
भुगतान 3 से 24 महीनों तक
ब्याज निर्धारित समय तक ब्याज मुफ़्त लेकिन, सालाना शुल्क देना होता है
लोन प्रकार ख़रीदारी के लिए लोन
गारंटी नहीं देनी होती है
इसे भी पढ़े : Dhani One Freedom Card : Urgent लिजिए 5 लाख तक क्रेडिट लोन

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या है | What is Home Credit Ujjwal Card

दोस्तों Home Credit Ujjwal Card होम क्रेडिट की तरफ से दिया जाने वाला एक EMI Card है जो आपके योग्यता के आधार पर होम क्रेडिट आपको देता है, ujjwal card में दी गई लिमिट की माध्यम से आप लोकल और ऑनलाइन कही भी खरीदारी कर सकते है,

कई बार होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की तरफ से मिलने वाले इस लोन पर किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होता है, होम क्रेडिट इस उज्जवल कार्ड के जरिये ग्राहकों को 50,000 तक की लिमिट देता है, भुगतान के लिए 36 महीनो तक समय देता है,

भुगतान समय पर करने से इस लिमिट को होम क्रेडिट धीरे धीरे बढ़ता है साथ में कई और लोन ऑफर भी देता है, घर बैठे सिर्फ 3 स्टेप को पूरा करके आप होम क्रेडिट का ये ujjwal card आसानी से बनवा सकते है !

इसे भी जरुर पढ़े – [Amazon pay ICICI Credit Card] Urgent बनाए 2 मिनट में अमेज़नपे आईसीआईसीआई  क्रेडिट कार्ड तुरंत घर बैठे

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के फायदे | Home Credit Ujjwal Card Benefits

  • होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के जरिये आपको मिलता है 75,000 रुपये तक लिमिट
  • भुगतान के लिए 3 से 24 महीनो तक का समय
  • बिना किसी इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप और गारंटी के ये कार्ड मिल जाता है
  • घर बैठे बिना कही गए आप Home Credit Ujjwal Card बनवा सकते है फ़ोन की मदद से
  • सिर्फ KYC डाक्यूमेंट्स ऊपर ये EMI कार्ड आपको मिल जाता है
  • एक बार आपको अप्रूवल लेना होता है उसके बाद इस्तेमाल करिए और भुगतान करिए
  • समय पर भुगतान के बाद आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन के आलवा भी कई और लोन देता है
  • लोन का भुगतान समय से पहले भी करने पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना
  • पसंदीदा कोई भी प्रोडक्ट आसानी से ख़रीदा जा सकता है दी गई लिमिट के अनुसार
  • पुर एभारत में 4000 से भी ज्यादा EMI नेटवर्क ऑनलाइन और लोकल market में
  • पुरे भारत में कही से भी बैठ कर इस Home Credit EMI card के लिए आवेदन दे सकते है

दोस्तों ध्यान रहे होम क्रेडिट उज्जवल EMI कार्ड के लिए आपको Membership one time देना होगा तो अपनी सूझ – बुझ के साथ ही आवेदन करे !

इसे भी जरुर पढ़े – [Zero Cost Earlysalary Salarycard] Urgent 10 मिनट में बनाए अर्लीसैलरी सैलरीकार्ड

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए योग्यता | Eligibility of Home Credit Ujjwal EMI Card

  • आप भारतीय होने चाहिए
  • उम्र 18 से 55 तक होनी चाहिए
  • आय का जरिया होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल होना चाहिए
  • CIBIL कम से कम 750 या उससे ऊपर होना चाहिए
  • पिछले 90 दिनों में आपने अगर कोई भी लोन होम क्रेडिट से नहीं लिया हुआ है तो आपको उज्जवल कार्ड का अप्रूवल आसानी से मिल सकता है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए दस्तावेज | Documents for Home Credit Ujjwal Card

Home Credit Ujjwal Card के लिए आपको सिर्फ 2 डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी जैसे

  • पैनकार्ड या फॉर्म 60
  • वोटर ID, NAREGA जॉब कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मास्क आधार कार्ड – इनमे से कोई एक डाक्यूमेंट्स चाहिए होगा

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए खर्च | Home Credit Ujjwal Card Membership fee

  • Joining Fee – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के लिए सिर्फ एक बार membership fee 549 + GST देना होगा
  • अगर आप अपने उज्जवल कार्ड का इस्तेमाल पिछले 12 महीनो में एक बार भी नहीं कर पाते है तो आपको सिर्फ 99 रुपये देंगे होते है
  • प्रोसेसिंग फी नहीं देना होता है

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे बनाए | How to apply Home Credit Ujjwal Card

आप होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड 2 अलग अलग तरीको से apply कर सकते है, अगर आप eligible है तो इन  दोनों प्रोसेस को फॉलो करे !

इसे भी पढ़े – [Top 10 Benefits] IDBI Euphoria Credit Card Urgent बनाए मिलेगा 5 लाख का लिमिट

Home Credit Ujjwal Card Online Apply

  • आप होम क्रेडिट के वेबसाइट या ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे
  • मोबाइल नंबर से रजिस्टर करे
  • उज्जवल कार्ड चुने
  • PAN नंबर, जन्म तिथि और डाले और eligibility चेक करे
  • योग्यता मिलने पर आप KYC करके होम क्रेडिट उज्ज्वान कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है

Home Credit Ujjwal Card Offline Apply

अपने नजदीकी किसी होम क्रेडिट के EMI Network store जाए और होम क्रेडिट के कर्मचारी से मिले, KYC डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन दे, अगर आप योग्य होंगे तो आपको होम क्रेडिट कार्ड उज्जवल कार्ड आसानी से मिल जायेगा,

मैंने Home Credit Ujjwal Card लोकल market में अपने नजदीकी Store में Visit करके ही आवेदन दिया था !

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड लिमिट कैसे बढाए | How to Increase Home Credit Ujjwal Card Limit

जब शुरू में आप होम क्रेडिट से उज्जवल कार्ड के लिए आवेदन देते है अप्रूवल के बाद आपको लिमिट बहुत कम मिलती है, अगर आप अपने होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड का लिमिट बढ़ाना चाहते है अपने सभी उज्जवल कार्ड के साथ EMI को समय पर भुगतान जरुर करे,

कुछ समय इस्तेमाल के बाद आपकी उज्जवल कार्ड की लिमिट धीरे धीरे बढती जाती है !

होम क्रेडिट फिजिकल उज्जवल कार्ड कैसे बनाए | how to get Physical Home Credit Ujjwal Card

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड के फिजिकल कार्ड बनाने के लिए आपको होम क्रेडिट ऐप में जाकर request देना होगा जिसके लिए आपको लगभग 199 रुपये देने होते है,

आपके रजिस्टर पते पर आपका physical ujjwal card मिल जाता है आसानी से !

इसे भी पढ़े – IndusInd Bank Platinum Credit Card | Urgent जानिए इंडसइंड बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड 5 फायदे

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कैसे इस्तेमाल करे | how to use Home Credit Ujjwal Card

  • अपने नजदीकी होम क्रेडिट पार्टनर store पर जाए
  • आपके उज्जवल कार्ड के लिमिट के अनुसार प्रोडक्ट चुने जिसे आप खरीदना चाहते है
  • अब आपको भुगतान के समय को चुनना है जो आपके लिए उपलब्ध है
  • लोन agreement sign करे
  • बस अब हो गया अप उस प्रोडक्ट को घर ले जा सकते है

समय पर भुगतान करे ताकि आपकी लिमिट बढती रहे साथ में आपका क्रेडिट हिस्ट्री भी बढती रहे ! आपकी EMI आपको बताई गई तारीख में आपके अकाउंट से होम क्रेडिट द्वारा काट ली जाती है !

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड ग्राहक सेवा | Home Credit Ujjwal Card Customer Care

  • Web – homecredit.coin
  • App – Android या ios store से डाउनलोड करे
  • EMail – [email protected]
  • Address – DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurugram-122002, India
  • Call – 0124-662-8811

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड समीक्षा | Home Credit Ujjwal Card Review hindi

दोस्तों अगर आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना है जो आपके बजट से बाहर है तो आप Home Credit Ujjwal Card की मदद ले सकते है, इस तरह आप आसान और छोटे EMI में आसानी से भुगतान भी कर सकते है,

होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड आपको बिना किसी इनकम प्रूफ और सिक्यूरिटी के आसानी से मिल जाता है, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए आपको membership भी देना होगा, उम्मीद है आपको इससे मदद मिलेगी, कृपया इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे – आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद – आपका दिन शुभ रहे

अगर आपको आसान और सुरक्षित लोन लेने के बारे में ऐसे ही जानकारी तुरंत चाहिए तो दिये गये Whatsapp और Telegram चैनल को जॉइन करे : ये 100% मुफ़्त (Free) किसी भी तरह का शुल्क आपको कही भी कभी देने की ज़रूरत नहीं होगी – धन्यवाद !!

इसे भी पढ़े : अब ऐसे मिलेगा : Money View app se loan Urgent 10 लाख तक लोन फोन से

Home credit ujjwal card (FAQs)

Q : होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड क्या होता है ?

Ans – ये एक तरह का ईएमआई कार्ड होता है जो होम क्रेडिट की तरफ़ से मिलता है अपने ग्राहकों को, जिसकी मदद से आप ख़रीदारी और भुगतान कही भी कर सकते है,

Q : होम क्रेडिट उज्ज्वल कार्ड के लिए कितना खर्च आता है ?

Ans – यहाँ आपको सालाना खर्च क़रीब 600 के क़रीब आता है जीएसटी अलग से देना होगा

Q : होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड कहाँ इस्तेमाल होता है ?

Ans – होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड से आप प्रोडक्ट की ख़रीदारी और भुगतान कर सकते ,

Spread the love !!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग Appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ और लगभग 5 सालों से Blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !! ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Leave a Comment

error: Content is protected !!