80000 का लोन कैसे ले – अगर आप छोटे व्यपारी है तो आपके व्यपार को बढ़ने के लिए 80000 से 1 लाख तक का लोन काफी मदद कर सकता है क्युकी आपका व्यपार छोटा है इस लिए बैंक द्वरा लोन दिए जाने पर सभी डॉक्यूमेंट आपके पास नहीं होते है
लेकिन आज मे आपको ऐसे लोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जहा आप 80000 का लोन का लोन बिना किसी इनकम प्रुफ्फ़ और डॉक्यूमेंट के ले सकते है वह भी केवल कुछ ही मिनटों में
अगर आपको लगता है आप कुछ ही मिनटों में लोन नहीं ले सकते है क्युकी आपके पास किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं तो आप बिलकुल गलत है क्युकी आज कल सभी बैंक अपने ग्राहकों को प्री अप्प्रूव लोन के तहत बिना किसी गारंटी या सिक्यूरिटी से इस तरह का छोटा लोन देती है जिसके लिए वह कोई भी इनकम प्रूफ या डॉक्यूमेंट मांग नहीं करती आप जब चाहे लोन ले सकते है
80000 का लोन (Overview)
विषय | 80000 का लोन ऑनलाइन लेने के बारे में |
लोन | 1000 से 80000 तक ऑनलाइन लोन |
भुगतान | 12 महीनों में आसानी से |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
ब्याज | सालाना 36% तक |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
80000 का लोन के फायदे (Benefits)
- इस तरह के छोटे लोन को चुकाने का समय भी कम होता है
- अगर आप छोटे व्यापारी है तो आपको यह लोन आपके व्यपार में काफी मदद देगा
- यहाँ आपसे किसी भी तरह का इनकम प्रुफ्फ़ नहीं माँगा जायेगा
- 1 लाख से 80000 का लोन कुछ ही मिनटों में मिल जायेगा
- लोन का भुगतान करने के लिए कही भी जाने की जरुरत नहीं हर मंथ आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाएगा
- लोन के अप्लाई करने के लिए केवल बैंक में आपका अकाउंट होना जरुरी है
- लोन के अप्लाई आप घर बैठे ही कर सकते है आपको किसी भी तरह अक डॉक्यूमेंट भी नहीं अपलोड करना होगा
- कम ब्याज दर पर आपको बिज़नस लोन मिल जायेगा
80000 का लोन जानकारी (Full Details)
अधिकतर लोग सोचते है की लोन लेने के लिए ढेरो कागज देना पड़ता है या बड़े व्यापारी जिनका लाखो का व्यपार है उनको ही लोन मिल सकता है लेकिन आप गलत सोचते है क्युकी इस पोस्ट में हम उन सभी रोड साइड व्यपारी के लिए लोन कैसे मिलेगा इसकी बात कर रहे है वैसे व्यपारी जिनका रोजाना इनकम है जो रोड साइड में बिज़नस करते है जिनका कोई अपना दुकान नहीं नहीं है वह भी इस लोन को ले सकते है
किसी भी बैंक में जा कर अगर आप बिज़नस लोन के बारे में पता करेनेग तो आपसे जो डॉक्यूमेंट माँगा जायेगा वह आपके पास नहीं मिल पायेगा क्युकी आपका व्यपार ही उतना बड़ा नहीं है इस लिए आपको हम बता रहे है की कैसे आप भी 80000 का लोन अपने बैंक में खुले खाते के आधार पर ले सकते है
आज कल सभी बैंक अपने ग्राहकों को उनके अकाउंट में लेन देन के आधार पर कुछ न कुछ ऑफर करती है जिनके लिए किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होती आपको बस कैसे अप्लाई करना है इसकी जानकारी होनी चाहिए जोकि हम यहाँ इस पोस्ट में दे रहे है अगर हम HDFC बिज़नस लोन 10 सेकंड की बात करे तो अगर आपका HDFC बैंक में अकाउंट है आपको मिल सकता है 1 लाख से 10 लाख तक का लोन प्री अप्प्रूव ऑफर के तहत बिना कोई इनकम प्रूफ के सालाना ब्याज आपको 10 से 16 % के बिच देना होगा
80000 का लोन के लिए ब्याज और चार्ज (Interest And Charges)
- इस तरह का छोटा लोन के लिए आपको सालाना 10 से 16 % का ब्याज देना पड़ सकता है
- लोन अमाउंट अक 1 % से भी कम आपको प्रोसेसिंग फी देना होगा
- 80000 का लोन के लोन के लिए 2 साल में 8 हज़ार के आस पास ब्याज देना होगा
- सभी तरह के चार्ज काटने के बाद आपको 77000 रूपए अकाउंट में आएगा
- आपको हर मंथ 3 हज़ार 600 EMI के रूप में देना होगा
- अगर लोन का भुगतान दिए गए समय में नहीं हो पा रहा है तो आपको लेट फाइन के साथ अगला EMI जमा करना होगा
- EMI बौंसिंग चार्ज 500रुपया देना होगा
- इनसब चार्ज और ब्याज के अलावा आपको किसी भी तरह का एडवांस चार्ज बैंक को नहीं देना है
80000 का लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- अगर आपको HDFC बैंक से लोन लेना है तो आपका अकाउंट बैंक में होना चाहिए
- आपके अकाउंट में कम कम से 50 से 25 हज़ार रूपए 6 महीने तक हमेशा होना चाहिए
- अकाउंट में KYC से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट अपडेट होनी चाहिए
- अगर आपके पास बिज़नस से जुड़ा कोई प्रुफ्फ़ है तो आप उसको भी अपडेट करवा सकते है
- आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
- अकाउंट में पैन कार्ड अपडेट होना अनिवार्य है
80000 का लोन डॉक्यूमेंट (Documents)
दोस्तों क्युकी यह एक प्री अप्प्रूव बिज़नस लोन है इस लिए आपको किसी भी तरह की डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं होगी आपको केवल अपने नेट बैंकिंग से इस लोन को अप्लाई करना है और लोन का पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा प्री अप्प्रूव लोन बैंक केवल अपने ग्राहकों को ही देती है और लोन उनके अकाउंट के लेन देन के आधार पर करती है
80000 का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको नेत्बंकिंग में लॉग इन करना होगा
- उसके बाद आपको अपना प्री अप्प्रूव ऑफर चेक करना होगा ऑफर सेक्शन में जा कर
- अगर आपको प्री अप्प्रूव ऑफर तो लिखा होगा BUSINESS LOAN IN 10 SECOND
- उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई नाउ पर क्लिक कर सकते है
- आगे के पेज में आपको लोन दे जुड़े डिटेल्स जैसे लोन अमाउंट ,इंटरेस्ट ,टाइम ,EMI ,प्रोसेसिंग फी
- सभी डिटेल्स को कन्फर्म कर के कंटिन्यू कर दे
- उसके बाद वाले पेज में अपना डिटेल्स कन्फर्म करे जैसे आपका करंट एड्रेस , आप क्या करते है यह सब सही सही अपडेट कर दे
- उसके बाद आपको ब्रांच कोड (किसी भी नजदीकी ब्रांच का ) डालना होगा
- सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको कुछ ही मिनटों में लोन का पैसा अकाउंट में आ जायेगा
दोस्तों आपको मे अपने पर्सनल अनुभव के आधार पर बताना चाहता हूँ की लोन के लिए अप्लाई करने में गलती होने पार आपका लोन प्री अप्प्रूव होने पर भी रिजेक्ट हो जायेगा क्युकी मेरे साथ ऐसा हो चूका है हालाँकि आपको वह लोन फिर मिल जायेगा लेकिन उसके लिए आपको कोई भी नजदीकी ब्रांच जाना होगा और पेपर सबमिट करना होगा इस्सलिये लोन के लिए अप्लाई करते समय अपने नजदीकी शाखा के किसी भी बैंक स्टाफ का नंबर रखे और उनकी मदद से ही लोन के लिए अप्लाई करे
इसे भी पढ़े – तुरंत लोन देने वाले लोन ऐप कौन कौन से है | Urgent लें ₹5 लाख तक का लोन सिर्फ़ 2 मिनट में घर बैठे |
80000 का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों अगर आप कोई छोटे मोटे व्यपारी है तो आपको और कोई तरीका नहीं है लोन लेने का आपके लिए यह सबसे सरल उपाय है80 से 1 लाख का लोन लेने का जहा ना ही आपको किसी भी तरह का इनकम प्रुफ्फ़ देना है
ना ही कोई बिज़नस प्रूफ और आप यहाँ से बिज़नस लोन आसानी से ले सकते है केवल आपको बैंक में अकाउंट रखना है और बताये गए योग्यता को पूरा करना है
कुछ इस तरह से आप आसानी से यहाँ ऑनलाइन लोन ले सकते है, लेकिन ध्यान रखें यहाँ आपको बिना गारंटी लोन मिल जाता है इसलिए जब भी अचानक से पैसों की ज़रूरत तभी लोन ले क्योंकि लोन ऐप से लोन आपको महँगा भी मिलता है
80000 का लोन के लिए पूछे गए प्रशन FAQ
Q: क्या किसी भी व्यपार के लिए यह लोन लिया जा सकता है ?
हाँ , यह लोन प्री अप्प्रूव है इस लोन के पैसे को आप किसी भी काम में कर सकते है
Q: क्या सिबिल स्कोर का 750 होना अनिवार्य है ?
750 से कम सिबिल स्कोर वाले को किसी बैंक से लोन नहीं मिलता है
Q:क्या कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ?
नहीं , केवल बैंक के ग्राहक जिनका बैंक के साथ अकाउंट है उनको ही यह लोन मिल सकता है