70000 का लोन कैसे ले – दोस्तों अगर आपको अचानक पैसे की जरुरत है तो आप मेरे बताये गए तरीको से 70000 का लोन बेहद आसानी से ले सकते है वह भी बहुत ही कम ब्याज पर बिना किसी इनकम प्रुफ्फ़ के लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है क्या ब्याज देना होगा कितने समय के लिए आपको यह लोन मिल सकता है इन सब की जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी
आज कल सभी बैंक इस तरह की शोर्ट टर्म ऑनलाइन लोन देती है वह भी कुछ ही मिनटों में हालाँकि इस तरह के लोन को लिए आपको कभी कभी ज्यादा ब्याज देना पड़ता है लेकिन अगर मुशीबत में लोन मिल जाये तो ब्याज कितना भी ले क्या फर्क पड़ता है आपको 70000 का लोन का लोन लेने के लिए कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं देनी होगा आप कुछ ही मिनटों में यह लो न ले सकते है
आज के इस पोस्ट में में बंधन बैंक के फेल्क्सी लोन के बारे में जानकरी दी जा रही है जहा आपको 70000 का लोन तक का लोन केवल आपके अच्छे सिबिल स्कोर पर ही मिल जायेगा आपको ना ही कोई इनकम प्रुफ्फ़ देना है ना ही कोई चीज़ सिक्यूरिटी के लोए देना होगा कोई भी वर्ग के लोग इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
70000 का लोन (Overview)
विषय | 70000 का लोन ऑनलाइन लेने के बारे में |
लोन | 1000 से 70000 तक |
भुगतान | 12 महीनों तक |
ब्याज | सालाना 36% तक |
गारंटी | नहीं देना होगा |
आवेदन | फ़ोन से ऑनलाइन कर सकते है |
70000 का लोन के फायदे (Benefits)
- आप आसान किस्तों में लोन का भुगतान कर सकते है
- कुछ ही मिनटों में आप 70000 का लोन ले सकते है
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है
- लोन के लिए आप अपने मोबाइल एप से ही अप्लाई कर सकते है
- बिना किसी इनकम प्रुफ्फ़ के ही लोन मिल जायेगा
- आप किसी भी प्रोफेसन में हो लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
- लोन के भुगतान के लिए आपसे किसी भी तरह का एडवांस पेमेंट नहीं लिया जायेगा
- अचानक जरुरत पड़ने पर आप अच्छे सिबिल के आधार पर 70000 का लोन ले सकते है
- लोन के भुगतान के लिए आपको 1 से 5 वर्ष का समय मिल सकता है
70000 का लोन जानकारी (Full Details)
आज का समय डिजिटल हो चूका है जहा 30 मिनट में पिज़्ज़ा आ सकता है तो आपको 2 मिनट में लोन भी मिल सकता है बंधन बैंक दे रहा 70000 का लोन वह भी कुछ ही मिनटों में आपको यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप भी आसानी से बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन ले सकते है
बंधन बैंक अपने ग्राहकों को प्री अप्प्रूव लोन के तहत बड़ा से बड़ा लोन बहुत ही आसानी से कर देती है अगर आपका अकाउंट बंधन बैंक में है और आप उसमे अच्छा लेन देन कर रहे है तो अकाउंट खुलने के कुछ ही महीने में लोन लेने के लिए Eligible हो जाते है केवल आपको अकाउंट में अच्छा बैलेंस मेन्टेन करना है
70000 का लोन आपको बंधन बैंक क्रेडिट कार्ड पर मल सकता है अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है और उसका इस्तेमाल ममंथ ओं मंथ करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड के आधार पर प्री अप्प्रूव ऑफर दिया जाता है जिसमे आपको क्रेडिट कार्ड के लिमिट के बराबर लोन ऑफर किया जाता है आप इस लोन का भुगतान करने का समय अपने हिसाब से चुन सकते है और ब्याज भी अपने सहूलियत के अनुसार चुन सकते है आपको यहाँ 21 से 28 % बिच ब्याज देना पड़ सकता है
नीचे दिये गये वीडियो के माध्यम से भी ऑनलाइन लोन लेने बारे में समझ सकते है आइए देखें –
इसे भी पढ़े – Kreditbee Personal Loan Details 2023 | क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे लें Urgent ₹4 लाख तक घर बैठे |
70000 का लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आप क्रेडिट कार्ड यूजर होने चाहिए
- आपका अकाउंट में बंधन बैंक में होना चाहिए
- आपका सीविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
- अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेन्टेन होना चाहिए
- मंथली इनकम का जरिया होना चाहिए
- आपके अकाउंट में Email id और Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए otp वेरिफिकेशन के लिए
70000 का लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents)
दोस्तों क्युकी यह लोन केवल क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए है जोकि एक प्री अप्प्रूव लोन होता है इसके लिए अप्कोम्किसी भी तरह का अलग से डॉक्यूमेंट नहीं देना होता है अगर आप लोन के लिए योग्य है तो आप अपने बैंक के नेट बैंकिंग से ही इस लोन के लियेब अप्लाई कर लोन ले सकते है |
70000 का लोन उदहारण (Example)
- मान लेते है आपको 70000 का लोन का लोन मिला
- लोन पर ब्याज आपको सालाना क्रमशः 1 साल के लिए @21% 2 साल के @24%3 साल के लिए @26 % 4 और 5 साल के लिए 28 और 32 % देना होगा
- इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देना होगा
- अलग अलग ब्याज के लिए आपको अलग अलग EMI देना पड़ सकता है
- लोन का भुगतान अगर समय पर नहीं होता है तो आपको EMI लेट फी देना होगा
- लोन के भुगतान के तुरंत बाद आप नया लोन भी ले सकते है
- जितना का लोन आप क्रेडिट कार्ड पर ले रहे है उतना लिमिट ब्लाक हो जाता है
- लोन लेने से चहकने तक आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है लोन लेने के लिए
Note:- किसी भी तरह का लोन लेने के लिए बैंक आपसे एडवांस में कोई चार्ज नहीं लेते है अगर बैंक का कोई अधिकारी इस तरह का कोई डिमांड कारता है तो आप बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर इसके बारे में शिकायत कर सकते है बहुत से लोग डिजिटल रूप से जानकर नहीं होने के कारन किसी न किसी का मदद लेते है लेकिन उनके साथ पैसे का डिमांड किया जाता है लेकिन इस पोस्ट में आपको प्री अप्प्रूव लोन के बारे में बताया गया हैं जोकि आप बिना किसी की मदद के ही अप्लाई कर सकते है
इसे भी पढ़े – (बस 36 घंटों में) Urgent ₹5 लाख तक एलआईसी से पर्सनल लोन बिना गारंटी सिर्फ़ केवाईसी करके लें |
70000 का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग में जा कर अपना प्री अप्प्रूव ऑफर चेक करना होगा
- वह आपको अपने कार्ड के ऑफर लोन के लिए अप्लाई नाउ करना होगा
- उसके बाद आपको लोन से जुड़े डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा
- उसके बाद आपको लोन अमाउंट , ब्याज ,EMI इन सब को कन्फर्म करते हुए कंटिन्यू करना होगा
- कुछ ही देर में लोन का पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा
70000 का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों अचानक पैसे की जरुरत हो तो आपके पॉकेट में पडा क्रेडिट कार्ड आपके बहुत काम आ सकता है आपको क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकलना है क्युकी उसपर हाई इंटरेस्ट देना पड़ता है आपको अपना प्री अप्प्रूव ऑफर देखना है और लोन ले लुए अप्लाई करना है बहुत ही आसान अहि इस लोन को लेना जहा ना ही आपको कोई इनकम प्रूफ देना है ना ही किसी भी तरह का डॉक्यूमेंट बेहद सस्ता ब्याज पर आप यह लोन कभी कभी ले सकते है |