7 लाख का लोन कैसे ले – दोस्तों आज कल लोन लेने के लिए कई सारे ऑप्शन है,लेकिन हममे से बहुत लोगों को नहीं पता होता की कहा से लोन के लिए अप्लाइ करे की तुरंत लोन मिल जाए लेकिन आज हम आपको इसस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे लोन के बारे मे बताने वाले है
जिसके बारे मे आपके शयाद ही सुना होगा हम बात करने वाले है लोन ऑन शेयर एण्ड म्यूचूअल फंड जहा आपको मिल सकता है 7 लाख का लोन बिना किसी इंकम प्रूफ और डाक्यमेन्ट के कुछ ही मिनटों मे |
हमने अपने पिछले कई पोस्ट मे बताया है किया कैसे आप अपने बैंक अकाउंट के लेन देन के आधार पर लाखों का लोन मिनटों मे ले सकते है बिना इंकम प्रूफ के,लेकिन आज भारत मे लगभग सबको काही ना काही कुछ न कुछ इनवेस्टमेंट करते ही है लेकिन क्या आप जानते है की अचानक जरूरत पड़ने पर आप अपने इन्वेस्ट किए हुए पैसे पर भी लोन ले सकते है |
अगर आपने लाइफ इन्श्योरेन्स की कोई पॉलिसी ले रखा है और आपको अचानक पैसे की जरूरत है तो आपको अपने इन्श्योरेन्स पॉलिसी पर लाखों का लोन मिल सकता है, 7 लाख का लोन के लिए आपको किसी भी तरह का कोई इंकम प्रूफ नहीं देना है, यह लोन के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भाग दौर नहीं करना है घर बैठ कर आप इसस लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
7 लाख का लोन फायदा (Benefits)
- घर बैठे लाखों का लोन मिनटों मे ले सकते है |
- बिना किसी फिज़िकल वेरीफिकेशन के आपको यह लोन आसानी से उपलबद्ध |
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई इंकम प्रूफ नहीं देना है |
- आप किसी भी प्रोफेसन मे हो लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है |
- लोन लेने की पूरे प्रक्रिया 100 % डिजिटल है |
- अचानक जरूरत पड़ने पर आप कुछ ही मिनटों यह लोन का पैसा अपने अकाउंट मे ले सकते है |
- लोन का भुगतान आप चाहे तो Emi के रूप मे कर सकते है या ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकते है |
- लोन का क्लोज़र आप कभी भी कर सकते है |
- लोन के पूर्व भुगतान के लिए आपको किसी भी तरह का कुछ भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा |
- यह लोन आपको बिना सिक्युरिटी या गारंटी के मिल जाएगा |
- गरीब हो या अमीर कोई भी यह लोन ले सकता है |
7 लाख का लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों भारत मे अमीर हो या गरीब लगभग सभी लोग के पास LIC पॉलिसी जरूर होता है,लेकिन बहुत काम लोग इस बात को जानते है की आपके इस पॉलिसी के आधार पर आपको लोन भी मिल सकता है बहुत सारे बैंक आज कल लोन ऑन इनवेस्टमेंट दे रहे है अगर आपके पास इन्श्योरेन्स पॉलिसी नहीं आपने म्यूचूअल फंड भी लिया हुआ है उस पर भी आप लाखों का लोन ले सकते है और यह लोन काफी जल्दी मिलता है क्युकी इसमे आपका पॉलिसी या म्यूचूअल फंड के वैल्यूऐशन के आधार पर लोन दिया जाता है |
दोस्तों वैसे तो हम कोई भी इनवेस्टमेंट अपने बेहतर कल के लिए करते है लेकिन अगर आज अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए और काही से भी पैसा नहीं मिल पा रहा है तो आपको इस बताए तरीके का इस्तेमाल कर लाखों न लोन कुछ ही मिनट मे मिल सकता है क्युकी यह लोन भी एक तरह का प्री अप्रूव लोन ही होता है, आज कल प्राइवेट बैंक इस तरह का लोन काफी जल्दी कर देती है |
7 लाख का लोन के लिए आपके पास काम से काम 9 लाख के वैल्यू का पॉलिसी होना चाहिए यह आपके म्यूचूअल फंड का वैल्यू 9 लाख होना चाहिए यहा आपके इनवेस्टमेंट का 80 % तक का लोन मिल सकता है, इस लोन पर सबसे काम ब्याज बैंक लेते है जोकि मात्र 9 % सालाना होता है जिसको आप 7 वर्षों के लिए ले सकते है |
दोस्तों यह इसस बात का ध्यान रखना होगा की आपको उतना ही लोन लेना है जितना की आपको जरूरत है क्युकी छमता से अधिक लोन लेने पर हो सकता है आप उसका भुगतान करने मे असमर्थ हो जाए अगर ऐसा कुछ होता है तो बैंक आपके इनवेस्टमेंट को बेच कर अपना लोन का पैसा रिकवर करती है, यह लोन एक सिक्युर्ड लोन के श्रेणी मे आता है |
7 लाख का लोन का भुगतान आप 2 तरीके से कर सकते है :-
- Emi मोड मे – दोस्तों लोन के पैसे का भुगतान आप माँथली Emi के रूप मे कर सकते हाई जैसे आप किसी भी लोन का करते है
- ओवरड्राफ्ट मोड मे – दूसरे तरीके मे आपको लोन अमाउन्ट का एक लिमिट दे दिया जाता है जिस की आपको केवल ब्याज का भुगतान करना होगा वह भी इस्तेमाल किए हुए पैसे पर ही, मान लेते है आपने 7 लाख का लोन लिया आपने केवल 1 लाख ही इस्तेमाल किया है तो आपको 1 लाख का ब्याज देना है नया की 7 लाख का
7 लाख का लोन उदाहरण (Example)
- अगर आपके 7 लाख का लोन लिया है तो आपको सालाना 9 % का ब्याज देना होगा |
- लोन प्रोसेसिंग फी 1 % या उससे भी काम हो सकता है |
- सभी डिडक्शन के बाद आपके अकाउंट मे 6 लाख 97 हजार रुपए आएंगे |
- ब्याज के रूप मे आपको 1 साल मे 81 हजार रुपए देना होगा |
- लोन का Emi 13 हजार रुपए देना होगा |
- लोन का भुगतान आप 7 वर्ष तक कर सकते है |
- लोन भुगतान आप Emi या ओवरड्राफ्ट के रूप मे कर सकते है |
- आप लोन का भुगतान समय से पूर्व भी कर सकते है |
- समय से पूर्व लोन का भुगतान करने पर किसी भी तरह का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा |
- अगर आपका Emi किसी भी कारण से बाउन्स करता है तो आपको बाउन्स चार्ज देना होगा |
दोस्तों यह हमने एक अनुमानित उदाहरण से बताया है की आपको 7 लाख का लोन के लिए कितना ब्याज देना पद सकता है हो सकता है की आपका लोन अमाउन्ट अलग हो जिसके लिए आपको अलग ब्याज ओर बाकी के चार्ज देना पड़ सकता है इसलिए लोन लेते समय अपने सूझ बुझ का इस्तेमाल करे, लोन ससे जुड़े सभी डाक्यमेन्ट को पढ़ने के बाद ही लोन के लिए अप्लाइ करे |
7 लाख का लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आप भारतीय हो
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आपका अकाउंट किसी भी बैंक मे होना चाहिए
- आपके पास इन्श्योरेन्स पॉलिसी या म्यूचूअल फंड मे इनवेस्टमेंट होनी चाहिए
- आपके बैंक अकाउंट और इनवेस्टमेंट अकाउंट मे kyc अपडेट होना चाहिए |
उपरोक्त योग्यता के आधार पर आप इसस लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है ओर आप भी 7 लाख का लोन ले सकते है अपने इनवेस्टमेंट पर !
7 लाख का लोन डॉक्युमेंट्स (Document)
दोस्तों वैसे तो इस लोन के लिए किसी भी तरह का इंकम डाक्यमेन्ट नहीं देना पड़ता है लेकिन आपके पॉलिसी ओर म्यूचूअल फंड का सरेंडर वैल्यू कितना है इसका डाक्यमेन्ट बैंक को देना होता है जिसके आधार पार आपको आपको यह लोन दिया जाएगा यह लोन बैंक केवल अपने ग्राहकों को ही देती है जिनका अकाउंट बैंक मे है ओर जो अकाउंट मे अच्छा लेन देन कर रहे है |
7 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आपको अपना प्री अप्रूव ऑफर चेक करना होगा |
- प्री अप्रूव लोन के ऑफर मे आपको लिखा आएगा Loan on LAMF
- आपका जो भी इनवेस्टमेंट है उसका सरेंडर वैल्यू का पेपर बैंक मे जमा करवाना होगा |
- पेपर जमा करवाने के कुछ देर मे आपको लोन का पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा |
7 लाख का लोन समीक्षा (Review)
दोस्तों अगर आप भी लोन लेने के लिए परेशान है ओर आपको समझ नहीं या रहा की कहा से लोन के लिए अप्लाइ करना चाहिए तो आप LAMF लोन को ट्राइ कर सकते है यह लोन लेने का बेहद आसान ओर सुरक्षित तरीका है यह आपको केवल इनवेस्टमेंट से जुड़े डाक्यमेन्ट के आधार पर लाखों का लोन मिल सकता है,
अगर आपने 10 लाख या उससे अधिक का इनवेस्टमेंट कर चुका है तो आपको लोन लेने के लिए काही भी जाने की जरूरत नहीं है बिना किसी इंकम प्रूफ का यह लोन लेना बेहद आसान है कोई भी प्रोफेसन के लोग इस लोन को ले सकते है पैसे की अचानक जरूरत पड़ने पर लोन लेने का यह तरीका अच्छा साबित हो सकता है अपना कीमती समय दे कर पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !
7 लाख का लोन के लिए पूछे गए प्रशन FAQ
Q – क्या लोन ऑन इनवेस्टमेंट के लिए cibil स्कोर का 750 होना जरूरी है ?
Ans – नहीं , काम cibil होने पर भी आपको यह लोन मिल सकता है |
Q – LAMF लोन के लिए कुछ गिरवी भी रखना होता है ?
Ans – हाँ , यहा आपने अपने इनवेस्टमेंट को गिरवी रख कर लोन लिया है |
Q – क्या LAMF के लिए इंकम प्रूफ देना जरूरी है ?
Ans – नहीं , आपको इनवेस्टमेंट प्रूफ के अलावा किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना होगा |