5 लाख का लोन कैसे ले – अगर आपको अचानक लोन की जरूरत पड़ती है तो क्या करते है ? किसी बैंक जाते है या NBFC कंपनी दोनों जगह से आपको लोन तो मिल जाता है लेकिन आपको लोन देने के लिए डाक्यमेन्ट की एक लंबी लिस्ट मांगी जाती है जिसको देने के बाद ही लोन मिल पता है
उन लिस्ट मे सबसे जरूरी डाक्यमेन्ट होती है इंकम प्रूफ जोकि अधिकतर लोगों के पास नहीं होता है |
आज के समय मे अधिकतर लोगों के पास इंकम प्रूफ नहीं होता है, लेकिन प्राइवेट बैंक उन्हे लोन दे रही है उनके बैंक के लेन देन के आधार पर यहाँ लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना होगा , मोबाईल से घर बैठे आप इसस लोन के लिए अप्लाइ कर के लोन ले सकते है
इंकम प्रूफफ होने पर तो कोई भी बैंक या NBFC कंपनी लोन दे देगी,लेकिन मज़ा तो तब है ना की आपके पास इंकम प्रूफ नहीं है लेकिन फिर भी 5 लाख का लोन मिल जाए, जी हाँ आज कल प्राइवेट बैंक बिना इंकम प्रूफ के लाखों का लोन दे रहे है आपके ग्राहकों को आइए जानते है लोन लेने की प्रक्रिया के बारे मे , कितना ब्याज देना होगा , कितने समय के लिए लोन मिलेगा , कितना emi देना होगा |
5 लाख का लोन के फायदे (Benefits)
- बिना डाक्यमेन्ट 5 लाख का लोन का लोन
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का इंकम प्रूफ नहीं देना होगा
- केवल बैंक अकाउंट के आधार पर लोन उपलबद्ध
- चाहे आप बिजनस मेन हो या सैलरी पर्सन कोई इसस लोन के लिए अप्लाइ कर सकता है
- बैंक से लोन लेने पर ब्याज भी काम देना होगा
- लोन के भुगतान के लिए आपको 5 वर्षों का लंबा समय मिलता है
- लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते है
- लोन के भुगतान के तुरंत बाद ही आप फिर से टॉप अप लोन के लिए अप्लाइ कर सकते है
- लोन का भुगतान आप आसान किश्तों मे कर सकते है
- लोन के भुगतान के लिए ऑटो डेबिट की सुविधा
- बैंक से लोन लेने पर ब्याज रीडूसिंग रेट पर देना होगा
5 लाख का लोन जानकारी (Full Details)
दोस्तों 5 लाख का लोन अगर आप भी लेना चाहते है ओर आपके पास कोई भी इंकम प्रूफ नहीं है तो आप इसस पोस्ट मे बताए गए तरीकों से अभी तुरंत 5 लाख का लोन ले सकते है वह भी बिना किसी डाक्यमेन्ट के कुछ ही मिनटों मे , पहले लोन लेने के लिए ढेरों डाक्यमेन्ट देने पड़ते थे लोन लेने के लिए लेकिन यह आपको केवल अकाउंट के आधार पर कुछ न कुछ लोन हमेशा ऑफर किया जाता है
दोस्तों आपको 5 लाख का लोन लेने के लिए अकाउंट मे काम से का 25 से 50 हजार रुपया मैन्टैन करना होगा ताकि अकाउंट मे परी अप्रूव ऑफर या सके , बैंक केवल उन्ही ग्राहकों लोन ऑफर करती है जिनके अकाउंट अच्छा बैलन्स होता है क्युकी इससे बैंक इस बात को समझती है की आप कितना पैसा तक का Emi चुका सकते है
वैसे तो आज कल सभी बैंक यह परी अप्रूव लोन दे रही है लेकिन अगर आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक मे है तो आपको यह लोन ऑफर काफी जल्दी मिलने वाला है, क्युकी सरकारी बैंक मे ज्यादा ग्राहक होते है ओर वहाँ प्री अप्रूव ऑफर भी काफी काम लोगों को ही मिलता है लेकिन अगर आपका अकाउंट प्राइवेट बैंक जैसे HDFC BANK , ICICI BANK , IDFC FIRST BANK , KOTAK MAHINDRA BANK इन सब मे से किसी मे भी है ओर आपका सिविल स्कोर 750 है तो आपको काफी अकाउंट खुलने के 6 महीने मे प्री अप्रूव ऑफर या जाएगा ओर आप लाखों का लोन ले सकते है
प्री अप्रूव ऑफर मे कार लोन , होम लोन , पर्सनल लोन , बिजनस लोन , लोन ऑन क्रेडिट कार्ड ओर भी बहुत सारे लोन है जोकि आपको बिना किसी डाक्यमेन्ट के ही मिल जाती है अगर आपका बैंक अकाउंट इतनी सारी सुविधाये दे सकता है, तो इससे अच्छी क्या बात हो सकती है
5 लाख का लोन उदाहरण (Example)
- अगर अपने 5 लाख का लोन लिया है
- आपको 10 से 16 % का सालाना ब्याज देना होगा
- 5 साल मे आपको 144000 देने होंगे केवल ब्याज के रूप मे
- ब्याज हमेशा रीडूसिंग रेट पर होगा अगर लोन बैंक से ले रहे है तो
- लोन पर आपको 1 से 2 % के बीच प्रोसेसिंग फी देना होगा
- प्रोसेसिंग फी 5 हजार से 10 हजार तक देना पद सकता है
- हर महीने आपको 10900 रुपए देने होंगे Emi के रूप मे
- आप लोन का भुगतान चाहे तो समय से पहले भी कर सकते है लेकिन आपको उसके लिए एक्स्ट्रा 4 % चार्ज देना होगा
5 लाख का लोन के लिए ब्याज एण्ड खर्च(Interest And Charges)
- लोन पार आपको सालाना ब्याज 10 से 16 % का देना होगा जोकि रीडूसिग रेट पर होगा
- ब्याज 2 तरीकों से लिया जाता है बैंक द्वारा नॉर्मल रेट , रीडूसिग रेट
- लोन अमाउन्ट का 1 से 2 % प्रोसेसिंग फी देना होगा
- लोन का भुगतान अगर आप देर से करते है तो लेट फाइन के साथ अगला emi जमा करना होगा
- Emi लेट फी आपको 500 से 600 के बीच देनी पद सकती है
- 6 महीने के बाद आप लोन का पूरा भुगतान कभी भी कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको 4 % का अतिरिक्त चार्ज देना होगा
- उपरोक्त बताए गए चार्ज के अलावा आपको ओर कोई भी चार्ज नहीं देना होगा लोन लेने के लिए
5 लाख का लोन योग्यता (Eligibility)
- आपका अकाउंट किसी भी भारतीय बैंक मे होना चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
- अकाउंट मे मिनमम बैलन्स मैन्टैन होते रहना चाहिए
- काम से काम 25 से 50 हजार का बैलन्स मैन्टैन होना चाहिए
- अकाउंट मे नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए
- अकाउंट काम से काम 6 महिना पुराना होना चाहिए
- अकाउंट मे kyc कम्प्लीट होना चाहिए
- अकाउंट मे Email ओर Mobile नंबर अपडेट होना चाहिए
5 लाख का लोन के लिए डाक्यमेन्ट (Document)
जैसा की मै पहले ही बात चुका हूँ यह लोन केवल बैंक के ग्राहकों के लिए है, बैंक के ग्राहक के लिए यह लोन बिना किसी डाक्यमेन्ट के ही मिल जाएगा लेकिन अगर आपका किसी बैंक मे अकाउंट नहीं या अगर है भी तो आपका लोन ऑफर मे नहीं है तो आपको अपना डाक्यमेन्ट के साथ किसी भी नजदीकी बैंक जाना होगा जहा 1 सप्ताह मे लोन मिल जाएगा, बैंक अपने ग्राहकों को उनके अकाउंट के लेन देन के आधार पर लोन देती है इसस लिए उन्हे किसी भी तरह का कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना पड़ता है
5 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- जिस भी बैंक का अकाउंट आप इस्तेमाल करते है उसका नेट बैंकिंग ओपन कर ले
- नेट बैंकिंग मे अपना प्री अप्रूव ऑफर चेक कर ले
- अप्लाइ नाउ पर क्लिक करे
- लोन से जुड़ी डिटेल्स जैसे लोन अमाउन्ट , ब्याज , प्रोसेसिंग फी , Emi यह सब कन्फर्म करने के बाद कन्टिन्यू कर दे
- उसके बाद आपको अपना डिटेल्स कन्फर्म करना होगा
- उसके अगले पेज मे आपको ब्रांच कोड ,स्टाफ कोड यह डालना होगा
- सब कुछ करने के बाद कन्टिन्यू कर दे
- लोन का पैसा कुछ ही देर मे आपके अकाउंट मे क्रेडिट कर दिया जाएगा
- लोन का Emi हर मंथ मे 7 तारिक को देना होगा जोकि अपने आप अकाउंट से कट जाएगा
ध्यान दे – दोस्तों कई बार लोन प्री अप्रूव होने पर भी रिजेक्ट हो जाता है क्युकी अप्लाइ करने मे हम कोई न कोई गलती कर देते है इसस लिए मेरे सलाह है की लोन के अप्लाइ करते समय आपको अपने नजदीकी ब्रांच के किसी भी स्टाफ का नंबर रखना चाहिए ताकि अगर काही समझ नया आए तो आप उनकी मदद ले सके उनकी मदद से आपको ब्रांच कोड ओर स्टाफ कोड जानने मे मदद मिल सकती है ओर लोन बिना रिजेक्ट हुए आपके अकाउंट मे या जाएग
5 लाख का लोन समीक्षा (Review)
अगर आप अपने अकाउंट मे अच्छा बैलन्स रखते है लेकिन आपको किसी भी तरह का लोन पफफएर नहीं या रहा तो आपका अकाउंट शयाद गलत बैंक मे हो सकता है आपको अपना अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक मे रखना चाहिए क्युकी मैंने खुद ही कई बार प्री अप्रूव लोन लिया है वह भी केवल अकाउंट बैलन्स के आधार पर आप भी अपना अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक मे खुलवाए ओर 5 लाख का लोन लिजीए बिना किसी डाक्यमेन्ट के, आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !
5 लाख का लोन के लिए पूछे गए प्रश्न FAQ
Q – क्या लोन के लिए कोई भी अप्लाइ कर सकता है ?
Ans – नहीं , बिना डाक्यमेन्ट लोन लेने के लिए सिर्फ वही लोग अप्लाइ कर सकते है जिनका अकाउंट बैंक मे है |
Q – क्या खराब सीविल स्कोर होने पर भी प्री अप्रूव लोन मिलता है ?
Ans – नहीं , खराब सीवील स्कोर पर कोई बैंक लोन नहीं देती है |
Q – प्री अप्रूव लोन मे कितना अमाउन्ट तक का लोन मिल सकता है ?
Ans – प्री अप्रूव लोन के तहत आपको 40 लाख तक का लोन मिल सकता है |