4 लाख का लोन कैसे ले – आज के डिजिटल ज़माने में हमे हर कुछ मिनटों में चाहिए होता है लेकिन अगर लोन लेना हो तो सोचते है की कितना समय देना होगा 4 लाख का लोन के लिए इस लिए कई सारे बैंक दे रहे है लाखो का लोन वह भी कुछ ही मिनटों नहीं सेकंड में बिना इनकम प्रूफ और बिना किसी डॉक्यूमेंट के सीधा आपके बैंक अकाउंट में जी हाँ अगर आपको 4 लाख का लोन लेना है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की कैसे आप भी 4 लाख का लोन ले सकते है
क्या आप भी सोच रहे है की 4 लाख का लोन बिना डॉक्यूमेंट या इनकम प्रुफ्फ़ के मिल सकता है या नहीं तो सोचना छोर दिज्ये क्युकी सभी प्राइवेट बैंक दे रही है अपने ग्राहकों को उनके लेन देन के आधार पर लाखो का लोन जिसके लिए किसी भी तरह का इनकम प्रुफ्फ़ नहीं देना पड़ता है लोन का ब्याज अगर देखे तो बैंक के कंपनियों से काफी कम होता है यहाँ आपको शुरुवाती ब्याज 10 % से मिल सकता है
मैंने कई लोगो से इस लोन के बारे पूछा जिन्होंने यह लोन लिया है और उनका कहना था की उनके पास कोई इनकम प्रुफ्फ़ नहीं होने के बावजूद पर्सनल लोन मिला वैसे आपको पता होगा की पर्सनल लोन बिना सैलरी स्लिप के मिलना असंभव बात है लेकिन जब से प्री अप्प्रूव लोन प्राइवेट बैंक ने देना शुरू किया लोन लेना भी उतना ही आसान हो चूका है अगर आपका अकाउंट किसी भी प्राइवेट बैंक में नहीं है तो आज ही खुलवाए
4 लाख का लोन (Overview)
विषय | 4 लाख का लोन के बारे में जाने |
लोन | 1000 से 4 लाख तक ले सकते है |
भुगतान | 36 महीनों में कर सकते है |
आवेदन | घर बैठे फ़ोन से की मदद से कर सकते है |
ब्याज | सालाना 36% तक |
गारंटी | नहीं देनी होगी |
4 लाख का लोन फायदे (Benefits)
- सबसे बड़ा फायदा की आपको लोन बिना इनकम प्रुफ्फ़ के मिल जायेगा
- बिना डॉक्यूमेंट के कुछ ही मिनट में लोन मिल जायेगा
- प्री अप्प्रूव लोन के तहत आपको 50 लाख का लोन घर बैठे ही मिल सकता है
- लोन लेने के लिए किसी भी तरह का फिजिकल डॉक्यूमेंट नहीं देना होगा
- लोन के भुगतान के लिए 5 वर्ष का समय मिल जाता है
- बाकि के कंपनियों के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध
- लोन लेने की पूरी प्रक्रिया 100 % डिजिटल है
- आप किसी भी प्रोफेसन में हो लोन ले सकते है
- 24×7 लोन आपके नेट बैंकिंग में उपलब्ध
- लोन के पैसे का इस्तेमाल आप अपने किसी भी काम के लिए कर सकते है
4 लाख का लोन जानकारी (Full Details)
अगर आपको अचानक पैसे की जरुरत है तो आप अपने बैंक अकाउंट के आधार पे ले सकते है 4 लाख का लोन वह भी बिना किसी डॉक्यूमेंट के कुछ ही मिनटों में यह लोन आपके अकाउंट में आ सकता है बस आपको इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को इस्तेमाल करना है बहुत से लोग जिनका कोई इनकम डॉक्यूमेंट नहीं है उन लोगो के लिए यह लोन लेने का सबसे आसान तरीका है इस लोन को लेने के लिए आपका किसी ना किसी बैंक में अकाउंट होना अनिवार्य है और आप 4 लाख का लोन ले सकते है
अगर आपका अकाउंट किसी सरकारी बैंक में है तो हो सकता है की आपको लोन मिलने में देरी हो लेकिन किसी प्राइवेट बैंक में यह लोन जल्दी मिलता है क्युकी आज कल प्राइवेट बैंक ज्यादा डिजिटल हो चुकी है और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को जोरने के लिए इस तरह का प्री अप्प्रूव लोन काफी तेज देती है इस लिए मेरे सलाह है की आप अपना अकाउंट किसी प्राइवेट बैंक में ही रखे ताकि आपको यह लोन जल्दी से जल्दी मिल सके
लोन लेने के लिए आपका किसी बैंक में होना जरुरी है क्युकी आपके अकाउंट में बैलेंस और लेन देन को देखते हुए ही बैंक प्री अप्प्रूव देती है इस लिए अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे है तो अपना अकाउंट कम से कम 25 से 50 हज़ार रूपए से मेन्टेन करना शुरु कर दे ऐसा करने से लोन का अप्प्रूवल जल्दी आता है आप ज्यादा से ज्यादा लोन लेने के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते है
आपको जान कर हैरानी होगी की मेरे पास कोई भी इनकम प्रुफ्फ़ नहीं है लेकिन मैंने HDFC बैंक से 4 लाख का लोन लिया है वह भी बिना किसी इनकम प्रुफ्फ़ के आप बाज़ार में अगर लोन लेने जायेंगे तो आपको डॉक्यूमेंट की एक लम्बी लिस्ट्स दी जाती है जोकि आपको लोन लेने के लिए देना होगा तभी आपको लोन मिलेगी लेकिन यहाँ लोन लेने के लिए कुछ भी नहीं देना है सिर्फ एक अकाउंट रखना है जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है
प्री अप्प्रूव लोन के तहत आपको 4 से 40 लाख तक का लोन मिल सकता है जिसक शुरुवाती ब्याज 10.50 % से शुरू होता जोकि आप 5 वर्ष के EMI आप्शन के साथ ले सकते है बिना किसी एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंट और भाग दौर के यह लोन लेना बेहद आसान है आप भी आज ही ओना प्री अप्प्रूव ऑफर के लिए चेक करे
4 लाख का लोन उदहारण (Example)
- अगर अपने 4 लाख का लोन लिया है तो आपको 10.50 % का ब्याज देना होगा
- लोन को चुकाने के लिए आपको 5 वर्ष का समय मिल जाता है
- लोन के उपर प्रोसेसिंग फी आपको लोन अमाउंट का 1 से 2% देना होगा
- 4 लाख का लोन के लिए आपको 4 से 8 हज़ार तक प्रोसेसिंग फी देना होगा
- ब्याज आपको 5 साल में 1 लाख 68 हज़ार देना होगा
- ब्याज हमेशा बैंक से लोन लेने पर रडूसिंग रेट पर मिलता है
- सभी तरह के डिडक्शन के बाद आपको 3 लाख 94 हज़ार लोन अकाउंट में क्रेडिट किया जायेगा
- लोन का EMI हर मंथ 10900 रूपए देना होगा जोकि 5 वर्षो के लिए डे होगा
- आप चाहे तो लोन का भुगतान समय से पहले भी कर सकते है जिसके लिए आपको 4 % का अतिरिक्त चार्ज देना होगा
इसे भी पढ़े – 50000 का इंस्टेंट लोन Urgent 5 मिनट में घर बैठे आधार कार्ड से बिना इनकम प्रूफ (RBI Approved) |
4 लाख का लोन ब्याज और चार्जेज (Interest & Charges)
लोन पर ब्याज की गणना 2 तरह से की जाती है
- साधारण ब्याज (रेदुसिंग रेट ) – यहाँ आपको लिए हुए लोन पर साधारण ब्याज देना होगा यानि जितना आपके पैसे बैंक को चूका दिया है उसपर ब्याज नहीं देना है आपको केवल बकाये लोन का ही ब्याज देना होगा
- चक्र्विर्धि ब्याज (फ्लैट रेट) – यहाँ आपको लोन लेने पर फ्लैट रेट पर लोन दिया जाता है यानि की अपने जितना लोन लिया है उतने ही लोन का ब्याज आपको शुरू से अंत तक देना होगा यह ब्याज काफी महंगा होता है ज्यादातर बैंक रेदुसिंग रेट पर ही लोन देते है
- आपको 10 से 16 % के बिच ब्याज देना होगा
- लोन का प्रोसेसिंग फी 1 से 2 % देना होगा
- लोन का भुगतान देर से करने पर कोा लेट फाइन के साथ अगला EMI चुकाना होगा
- लोन का भुगतान देर से करने पर आपका सिबिल स्कोर ख़राब होता है जिस करना आग्गे लोन लेने में दिकत आ सकते है
4 लाख का लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- आप भारतीय होने चाहिए
- आपकी उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए
- आपका अकाउंट किसी भी बैंक में होना चाहिए
- आपका अकाउंट 25 से 50 हज़ार बैलेंस के साथ मेन्टेन होना चाहिए
- आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए
4 लाख का लोन के लिए डॉक्यूमेंट (Document)
दोस्तों यह लोन केवल अपने बैंक के ग्राहकों को ही देती है जोकि उनके बैंक के अकाउंट बैलेंस और लेन देन के आधार पर देती है इसके अलवा लोन लेने के लिए किसी भी तरह का कोई दोचुमेब्त नहीं देना पड़ता है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो आपको लोन लेने के लिए सभी पेपर जैसे सैलरी स्लिप , बैंक स्टेटमेंट , आधार पैन के साथ नजदीकी ब्रांच जाना होगा 1 सप्ताह में आपका लोन अप्प्रूव या रिजेक्ट भी हो सकता है जोकि बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है आसान भाषा में कहे तो बिना डॉक्यूमेंट के ही यह प्रे अप्प्रूव लोन मिलता है
4 लाख का लोन कैसे ले (How To Apply)
- सबसे पहले आप जिस भी बैंक का अकाउंट इस्तेमाल करते है उसका नेट बैंकिंग open कर लेना है
- उसके बाद आपको आपका प्री अप्प्रूव ऑफर चेक करना होगा
- प्री अप्प्रूव ऑफर पर क्लिक करने के बाद आपको लोन का डिटेल्स कन्फर्म करना होगा
- लोन का डिटेल्स जैसे लोन अमाउंट , ब्याज , किश्त यह सब कन्फर्म करने के बाद आगे बढे
- आगे के पेज में आपको अपना बेसिक डिटेल्स डालना होगा
- उसके बाद वाले पगेल में आपको ब्रांच कोड , स्टाफ कपड़े यह सब डालना होगा
- सभी डिटेल्स को फिल कारने के बाद आपको सबमिट कर देना है
- सबमिट करने के कुछ ही मिनट में लोन का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा
- लोन का EMI आपको हर मंथ के 7 तारीख को आएगा
4 लाख का लोन समीक्षा (Review)
अगर आपको लोन की जरुरत है और आपके पास कोई भी इनकम प्रुफ्फ़ नहीं है बैंक को देने के लिए तो आपके लिए लोन लेने का एक यही रास्ता है और इससे अच्छा रास्ता नहीं हो सकता लोन लेने का अगर हमे सिर्फ एक अकाउंट रखने से इतने सारे फायदे मिल सकते है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है तो आपका अकाउंट जिस भी बैंक है आप अपना प्री अप्प्रूव ऑफर चेक कर 4 लाख का लोन ले सकते है