IDFC से 2 लाख पर्सनल लोन 4864 की EMI पर, सभी के लिए सुरक्षित लोन : IDFC 2 Lakh Personal Loan On 4864 EMI

Published On: November 16, 2025
Follow Us
IDFC 2 Lakh Personal Loan On 4864 EMI

IDFC 2 Lakh Personal Loan On 4864 EMI : जी हाँ आप IDFC की मदद लेकर 4864 की EMI पर पर्सनल लोन ले सकते है जब भी आपको पैसों की जरूरत होगी, आप चाहे किसी भी Profession में हो महिला हो या पुरुष सभी को ये पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है, सबसे कमाल की बात यही है की ये लोन सस्ता है,

जहाँ आज के समय में जल्दी लोन देने का प्रोत्साहन देकर संस्थान महंगा लोन परोस रही है वही आप IDFC से बस 16% तक के सालाना ब्याज पर ये पर्सनल लोन ले सकते है अगर आप योग्य है, इस लोन को लेना भी आसान है क्योंकि ये भी लोन आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको कोई गारंटी या सिक्योरिटी नहीं देना होगा,

जहाँ आज के समय में कई बैंक है जो Self Employed को पेसनल लोन नहीं देती है वही IDFC से आपको मदद मिल सकती है, अगर आप नौकरी पेशा में है तो आपको और भी सस्ता पर्सनल लोन यहाँ मिल सकता है, इस लोन को आप अपने किसी भी पर्सनल लोन जरूरत के लिए ले सकते है,

यहीं देखें तो आप अगर 2 लाख का पर्सनल लोन ले रहे है 16% के सालाना ब्याज पर तो आपको ये लोन अगर योग्य है तो 5 सालों के लिए 4864 की EMI पर मिल सकता है, इस तरह से आप कुल भुगतान यहाँ करेंगे क़रीब 291817 के क़रीब, आपने यहाँ ब्याज दिया कुल करीब 91817 के आसपास, इसपर आपको कुछ खर्च भी आ सकता है जो Processing और अतिरिक्त शुल्क होगा,

दोस्तों अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ती है पर्सनल लोन चाहिए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा इस लोन को लेने के लिए, सबसे पहले तो आपकी Income जो है वो Stable होनी चाहिए पिछले 2 सालों में जिसे आप अपने profession के हिसाब से बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप या फिर ITR में दिखा सके,

यहाँ दूसरी तरफ़ आपका CIBIL बहुत जरूरी है, अगर आपका CIBIL कम से कम 720 है और ये किसी लोन की वजह से कम नहीं हुआ है, आप बार बार लोन के लिए के लिए Enquiry भी नहीं कर रहे है, आपके ऊपर पहले से पर्सनल लोन भी बहुत ज़्यादा नहीं है तो आपको पर्सनल लोन यहाँ आसानी से मिल सकता है,

अब ध्यान रखें अगर आप IDFC से पर्सनल लोन लेने जा रहे है तो एक और बात ध्यान रखें की आपकी Income के आधे हिस्से में आपके सभी EMI अगर आ रहे है तो आप IDFC से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी तरह से गारंटी नहीं देनी होगी,

यहाँ नौकरी पेशा में है तो IDFC शुरुआती लोन 9.99% सालाना से शुरू कर देता है, लेकिन सभी को इस ब्याज पर पर्सनल लोन नहीं मिलेगा, इसलिए हम मान लेते है की हमे ये पर्सनल लोन करीब 16% ब्याज पर मिलेगा आसानी से, तो अब इस तरह से आपको पर्सनल लोन घर बैठे मिल सकता है 2 लाख तक आपकी योग्यता के ऊपर,

वैसे तो EMI 4864 है लेकिन आपकी महीने की income को की stable हो वो बैंक के हिसाब से कम से कम 25000 से 30000 होनी जरूरी है, हालाकि इस इनकम पर लोन योग्यता आपके खर्चों पर भी निर्भर करता है, अचानक से पैसों की जरूरत पड़ने पर भी ये लोन आपको सस्ता मिल सकता है,

ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी IDFC बैंक भी जरूर जाएं, उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी, कोई प्रश्न है तो अभी कमेंट में जरूर पूछे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!

Navin Bhardwaj

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग Appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ और लगभग 5 सालों से Blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !!ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment