Zero balance account opening online – आज हम सभी ऑनलाइन हो चुके है और पैसे के लेन – देन के लिए सबसे ज़रूरी है कि हमारे पास एक सेविंग अकाउंट हो, क्योंकि चाहे आप पैसे कही ऑनलाइन भेजे या कोई UPI पेमेंट ऐप इस्तेमाल करे आपको सेविंग अकाउंट की ज़रूरत ज़रूर होगी, आज के समय में सेविंग अकाउंट बहुत आसानी से मिल भी जाता है,
आज यहाँ हम Saving account online open कराने के बारे में सीखेंगे, ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के लिए कुछ ज़रूरी योग्यता भी चाहिए होगी जो हम आगे की लाइनो में देखेंगे, वैसे तो ऑनलाइन सेविंग अकाउंट आसानी से ले सकते है लेकिन उसके लिए आपको एक न्यूनतम बैलेंस मैंटेन करना होता है जो 5000 से 25000 तक होता है, अगर आप ये कम से कम बैलेंस अपने खाते में नहीं रखते है तो आपको कुछ शुल्क देना हो सकता है,
लेकिन परेशान ना होइए आज आपको इस पोस्ट में Zero balance account opening online के बारे में जानने को मिलेगा, ज़ीरो बैलेंस अकाउंट जहां आपको कोई भी कम से कम राशि रखने की ज़रूरत नहीं होगी, बस KYC करिए और आप इसे इस्तेमाल कर सकते है, हाँ यहाँ आपको सेवाये थोड़ी कम ज़रूर मिल सकती है लेकिन उतना भी आपके लिये बहुत है,
कृपया इस Zero balance account के बारे में विस्तार से समझे जिससे आपको ढेरों लाभ हो सकते है,
Zero balance account opening online benefits | ज़ीरो बैलेंस बचत खाता से लाभ
- सबसे बड़ा फ़ायदा तो यही है कि आपको यहाँ online saving account मिल जाता है जिसके लिये कुछ समय पहले अपने नज़दीकी बैंक जाना होता था,
- आपको यहाँ जीरो बैलेंस बचत खाता में पैसे रखने की ज़रूरत नहीं होगी जिससे आपको अतिरिक्त शुल्क रखने का झंझट भी ख़त्म हो जाता है
- यहाँ ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलते समय कोई शुल्क भी देने की ज़रूरत नहीं होगी
- आप 50000 तक का डिपोजिट एक बार में कर पाते है
- सभी UPI पेमेंट ऐप जैसे की Gpay, Phonepe, Paytm इत्यादि इस्तेमाल कर सकते है
- आपको डेबिट कार्ड की भी सुविधा मिल जाती है
- ऑनलाइन मोबाइल ऐप की मदद से आप अपने पैसे का लेन देन कर सकते है
- अपनी नज़दीकी ब्रांच से भी सेवा ले सकते है
- अच्छे से अगर आप यहाँ अपने Zero balance account का इस्तेमाल करते है तो आपको क्रेडिट कार्ड और लोन की सुविधा भी मिल जाती है
- आप यहाँ FD या इन्वेस्टमेंट कर सकते है जहां आपको Interest से इनकम हो सकती है
- आपको यहाँ चेक बुक, पासबुक की भी सुविधा मिल जाती है
- सबसे कमाल की बात सिर्फ़ KYC करके आप यहाँ जीरो बैलेंस बचत खाता ले सकते है
- आप यहाँ जॉइनिट अकाउंट भी ले सकते है
- पहले आपको सेविंग अकाउंट के लिए भी एक गारंटी की ज़रूरत होती थी यानी किसी का अगर सेविंग अकाउंट है उस बैंक में तो बैंक को वो आपका गारंटी बता सकता था, लेकिन अब इसकी ज़रूरत नहीं होती,
ये है कुछ ज़रूरी फ़ायदें जो आपको यहाँ Zero balance account opening online लेते समय देखने के लिए मिलेगा, इसके अलावा और भी कई फ़ायदें है,
Zero balance account opening online eligibility | जीरो बैलेंस बचत खाता के लिए योग्यता
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी ज़रूरी है अगर आप कही भी Zero balance account चाहिए तो
- आपके पास KYC डॉक्युमेंट्स चाहिए होगा
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ज़रूरत होगी
- यहाँ सेविंग अकाउंट ऑनलाइन लेने के लिए आपके पास स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर इत्यादि ज़रूर होना चाहिए,
दोस्तों Zero balance account opening online कही से भी ले सकते है ये ज़रूरी नहीं की आप सिर्फ़ भारतीय होने ज़रूरी है,
Zero balance account opening online documents | ज़ीरो बैलेंस बचत खाता के लिए दस्तावेज
- पैनकार्ड चाहिए
- आधार कार्ड, चाहिए होगा
- आप ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, राशन कार्ड इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते है ज़ीरो बैलेंस अकाउंट के लिए
- ऑनलाइन सेल्फ़ी देने की ज़रूरत होगी
- अपना हस्ताक्षर (Sign) आपको डिजिटल अपलोड करना होगा
- आधार OTP के ज़रिए वेरीफाई भी करने की ज़रूरत होती है
ये है वो ज़रूरी डॉक्युमेंट्स जो आपको Zero balance account opening online लेते समय ज़रूर देने की ज़रूरत होगी
Zero balance account opening online Details | जीरो बैलेंस बचत खाता कहाँ खोले
आइये सीखते है Zero balance account opening online कहाँ ले सकते है, अगर आप यहाँ है तो आपको बचत खाता के बारे में ज़रूर जानकारी होगी, अगर नहीं जानते तो आपको बता दूँ की आप अपने पैसे बैंक में रखते है जिसे ज़रूरत के हिसाब से कही भी भेज सकते है और इसके साथ और भी कई ज़रूर लाभ भी उठा सकते है
कुछ समय पहले तक आपको बचत खाता इस्तेमाल करने के लिए एक कम से कम राशि को अपने खाते में रखनी होती थी, अगर आप ऐसा नहीं करते थे तो आपको बैंक को एक शुल्क देना होता था उस खाते को इस्तेमाल करने के लिए, लेकिन अब इस स्मार्टफ़ोन के जमाने में आप Zero balance account ले सकते है घर बैठे फ़ोन से,
अब जीरो बैलेंस बचत खाता जहां आपको कोई बैलेंस अपने खाते में रखने की ज़रूरत नहीं होती और इस वजह से कोई शुल्क भी आपको नहीं देना होता, आप इन खातों की मदद से ऑनलाइन ऑनलाइन ख़रीदारी और पैसे आसानी से भेज सकते है,
आज इस इंटरनेट के जमाने में कई ऐसे बैंक है जो आपको ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट देती है जो आप कुछ मिनटों में ले सकते है इसके लिये किसी भी तरह की परेशानी आपको झेलनी नहीं पड़ती, जैसे की पेटीएम बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफ़सी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ऐसे लगभग सभी बैंक है जहां आप Zero balance account opening online ले सकते है,
Zero balance account opening online apply | ज़ीरो बैलेंस बचत खाता ऑनलाइन कैसे खोले
- आपको जहां भी Zero balance account चाहिए पहले उस बैंक के मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाये
- ऑनलाइन डिजिटल खाता या ज़ीरो बैलेंस वाले सेक्शन पर टैप करे
- पहले आपको वहाँ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा जो आप आधार से लिंक ही करेंगे
- अब KYC पूरी करे जहां आपको अपना आधार और पैनकार्ड डिजिटल तरीक़े से अपलोड करना होगा
- अपनी सेल्फ़ी देने की ज़रूरत होगी
- आपको डिजिटल sign भी अपना अपलोड करना होगा जिसे आप एक सादे कागज पर लिख कर फोटो लेकर अपलोड कर सकते है
- अब KYC पूरी होते ही आपको कुछ ही मिनट में एक खाता नंबर मिल जाएगा
आपको आपके नज़दीकी उस बैंक के ब्रांच से कॉल भी आएगी जहां आपको वेरिफिकेशन देना होगा, हो सकता बैंक का कोई कर्मचारी आपके पास आये और आपसे फॉर्म भी साइन कराये जिससे आपकी फुल KYC पूरी हो जाती है, अब आप इस ज़ीरो बैलेंस अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते है अपने हिसाब से,
अगर आपको डेबिट कार्ड चाहिए तो उसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क बैंक को देना हो सकता है, आपको चेक बुक इत्यादि यहाँ मुफ़्त में मिल जाता है,
Zero balance account opening online FAQ
Q – क्या ज़ीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर शुल्क देना होता है ?
Ans – जी नहीं आपको किसी भी बैंक में आप अगर ऑनलाइन Zero balance account लेते है तो आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क देने की ज़रूरत नहीं होगी, ये पूरी तरह से मुफ़्त होता है,
Q – क्या Zero balance account पर मिनिमम बैलेंस को रखना होता है ?
Ans – जी नहीं इसका नाम ही है कि आपको कोई बैलेंस अपने खाते में मैंटेन करने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन तब आपको कई सेवाये यहाँ नहीं मिलती, लेकिन जो भी सेवाये आपको यहाँ मिलती है उनका लाभ आप आराम से ले सकते है और वो आपके लिये पर्याप्त है,
Q – ज़ीरो बैलेंस बचत खाता खोलने में कितना समय लगता है ?
Ans – दोस्तों आप ज़ीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन कुछ मिनटों में ले सकते है, आपको लंबे समय इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं, KYC करे और आपका सेविंग अकाउंट नंबर आपके मोबाइल पर आ जाता है जिसे आप अब इस्तेमाल कर सकते है,
Q – क्या ज़ीरो बैलेंस अकाउंट में बैंकिंग सुविधाये होती है ?
Ans – जी हाँ, अगर आप Zero balance account opening online लेते है तो भी आप बैंक से सेवाये ले सकते है, लेकिन कुछ ऐसे फीचर है जो आपको ज़ीरो बैलेंस खाते में नहीं मिलता है, जैसे आप Unlimited deposite नहीं कर सकते इत्यादि