Which Bank Gives a Personal Loan Easily? : जी हाँ आपको कुछ घंटों में बैंक से पर्सनल लोन मिल सकता है आपकी योग्यता के आधार पर, अब तो बैंक आपको किसी भी तरह की गारंटी के बिना पर्सनल लोन देती है बस आपको कुछ आसान से स्टेप पर ये पर्सनल लोन मिल सकता है,
सबसे पहले अब आपको बैंक सामने से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर रही है जो पहले नहीं था, अब आप किसी भी बैंक में अपना खाता अच्छे से इस्तेमाल कर रहे है हमेशा खाते में राशि रखते है और आपका CIBIL भी ठीक है ये किसी लोन की वजह से कम नहीं हुआ है तो कई बार आपको प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर देखने के लिए मिल सकता है,
प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन बैंक देते समय आपके Stable इनकम को देखती है आपके खाते में और साथ में CIBIL देखती है इसके आधार पर आपको पर्सनल लोन ऑफर करती है बैंक, अगर आपका CIBIL बहुत अच्छा है तो आप देखेंगे की आपको सस्ता पर्सनल लोन मिल सकता है,
आज के समय ज्यादातर Private बैंक जैसे की ICICI, IDFC, Axis bank, HDFC, SBI जैसे कई बैंक है जो अपने ग्राहकों प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन दे रहे है, अगर आपको बैंक की तरफ़ से प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन मिला है तो आप देखेंगे की ये पर्सनल लोन आपको बहुत ही आसानी से और जल्दी मिल सकता है,
अब अगर आपको कोई पर्सनल लोन ऑफर नहीं मिला है और आपको बैंक से पर्सनल लोन चाहिए तो आपको पहेल अपने बैंक जिसका इस्तेमाल आप कई सालों से कर रहे है वहाँ अपने इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप की मदद से ऑनलाइन लोन आवेदन करना चाहिए, अगर आप यहाँ अपने इनकम दस्तावेज को दिखा पायें तो जैसे की बैंक स्टेटमेंट, ITR, सैलरी स्लिप इत्यादि तो आपको पर्सनल लोन आसानी से मिल सकता है,
वैसे तो कई बैंक सभी profession वालों को लोन नहीं देते है इसलिए अगर आपका बैंक जिसमे आपका खाता है वहाँ पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है तो आपको दूसरे बैंक में लोन के लिए आवेदन करना होगा, यहाँ आपको ऐसे पर्सनल लोन को चुनना है जो ऑनलाइन आवेदन किया जा सके, क्योंकि तब आपको समय बहुत कम से कम देना होगा लोन लेने के लिए,
दोस्तों अब अगर आपके पास Income दस्तावेज नहीं है जैसे की ITR या Salary Slip तो आपके पास बैंक से किसी गारंटी के ऊपर लोन लेना होगा, मैंने देखा है कि आज के समय में ऊपर बताई गई ये बैंक आपको जल्दी पर्सनल लोन अप्रूवल देते है, अगर आपको अचानक से पैसों की जरूरत है तो इन बैंक से पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते है,
अगर अब सब कुछ थी है और आपको बैंक से पर्सनल लोन 2 लाख का मिलता है जिसका भुगतान आपको 5 सालों में करना है और इसका ब्याज सालाना 14% का है तो आपको ये लोन 4654 की EMI पर आसानी से मिल जाएगा, इस तरह से कुल भुगतान आप करेंगे, 279219 के आसपास, इस लोन को लेने के लिए आपको खर्च देना होगा करीब 90000 के आसपास,
ध्यान रखें अगर आपको पहले से बैंक से प्री अप्रूव्ड लोन ऑफर है तो आपको ऐसे लोन बहुत जल्दी लगभग सभी बैंक से मिल सकते है, अगर ऑफर नहीं है तो ज्यादातर Private बैंक ही आपको जल्दी पर्सनल लोन देते है अगर आप योग्य है, यहाँ भी बैंक आपके Income, Job और CIBIL Stability को देखते है अगर सब ठीक है तो आपको ये पर्सनल आसानी से जल्दी मिल सकता है,
ज़्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी किसी ब्रांच से संपर्क कर सकते है, उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी, कोई प्रश्न है तो अभी comment में पूछे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!












