Home Credit 50000 Personal loan 2770 : जी हाँ, Home Credit के अनुसार आपको बस आपके KYC दस्तावेज पर पर्सनल लोन मिल सकता है, इनके अनुसार आपने पहले कभी लोन नहीं भी लिया है लेकिन अब आपको लोन चाहिए तो बस आपके KYC दस्तावेज के ऊपर आपको पर्सनल लोन मिल सकता है,
होम क्रेडिट से पर्सनल लोन आप अपने किसी भी छोटे जरूरत के लिए ले सकते है जब भी आपको पैसों की जरूरत होगी, इसके लिए आपको कोई भी Security या Guarantee भी देने की जरूरत नहीं होगी, इनके अनुसाल आपको बस इनके मोबाइल ऐप को अपने Smartphone में इनस्टॉल करना होगा और आप KYC करके ये लोन ले सकते है,
दोस्तों अब Home Credit के अनुसार आपको ये जानकारी के इनके YT Channel पर दी जाती है लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है, यानी सोचिए की आपका CIBIL बस किसी लोन की वजह से कम नहीं है तो क्या बस इसमें लोन मिल सकता है, हाँ अगर मिल भी जाता है तो ये लोन आपको बहुत ही महंगा देखने के लिए मिल सकता है,
इसे ऐसे समझिए, अगर कोई लोन देने वाली संस्था कहती की बस KYC पर लोन मिल सकता है, बिना ये जाने की लोन जो ले रहा है वो इस लोन को चुकाया भी या नहीं, जिसके लिए ये CIBIL History नहीं भी तो लोन दे देते है और आपसे Income दस्तावेज भी नहीं मानते, अब मेरे हिसाब से ये possible नहीं है,
लेकिन फिर भी मान लेते है तो ये लोन आपको सालाना कम से कम 29% तक के सालाना ब्याज पर ये 50000 का लोन मिलेगा जो ज़्यादा से ज़्यादा 24 महीनों के भुगतान के समय के साथ आएगा, अगर ऐसा हुआ है तो आपको 2770 की EMI देनी होगी, इस तरह से आप 24 महीनों में भुगतान करेंगे कुल 66479 के आसपास,
होम क्रेडिट के इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको 16490 के क़रीब ब्याज देना होगा इसके साथ ही आपको प्रोसेसिंग और अलग शुल्क देना होगा जो कम से कम 5000 रुपए मान के हम चले तो आपको क़रीब 21500 के क़रीब खर्च आयेगा 2 सालों में, तो अब आप होशियार है की आपको ये लोन कितने का मिलेगा,
अब मैं कहीं से भी यह नहीं कह रहा हूँ की आपको Home Credit से पर्सनल लोन नहीं लेना चाहिए, बस ये ध्यान रखें कि NBFC से ज्यादातर लोन आपको महंगा देखने के लिए मिलता है, ये भी जरूरी नहीं है आपको महंगा लोन मिल रहा है तो आपको लेना ही है, आपको बस KYC करने के बजाए अपने सभी Income दस्तावेज को देकर महँगा लोन लेने से बचना चाहिए,
अगर आपकी मंथली Income है जिसे आप profession के हिसाब से दस्तावेज पर दिखा सकते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच जाना चाहिए हो सके तो अपने Home Branch जिसमे आपका खाता है, यहाँ आपको लोन के लिए आवेदन करना चाहिए, क्योंकि यहाँ आपको बस आधे ब्याज पर पर्सनल लोन मिल जाता है, साथ में आपको भुगतान के लिए समय भी बड़ा देखने के लिए मिलता है,
मैंने ख़ुद भी कई बार NBFC से पर्सनल लोन लिया है तो Income proof के साथ आपको बैंक से लोन लेना ही सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर आपके पास कोई जरिया नहीं है तो आप बेशक NBFC पर्सनल लोन ले सकते है, ज़्यादा जानकारी के लिए लोन लेते समय ब्याज जरूर देखे आपके लोन के ऊपर,
उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी, कोई प्रश्न है तो अभी कमेंट में जरूर पूछे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!












