ICICI से 50000 पर्सनल लोन 1667 की EMI पर, सस्ता और सुरक्षित लोन : ICICI Bank 50000 Personal Loan on 1667 EMI

Published On: November 8, 2025
Follow Us
ICICI Bank 50000 Personal Loan on 1667 EMI

ICICI Bank 50000 Personal Loan on 1667 EMI : जी हाँ, आप ICICI बैंक से 50000 का पर्सनल लोन 1667 की EMI पर ले सकते है, इस लोन को लेने के लिए आपको कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं इस लोन को आप बैंक के Official App या Website से भी ले सकते है,

आईसीआईसीआई बैंक का ये पर्सनल लोन आपके हज़ारो रुपए बचा सकता है, क्योंकि बाहरी लोन जो आपको कई बार 30% के सालाना ब्याज पर मिलता है वही ये पर्सनल लोन आपको बस 12.2% पर मिल जाता है, हालाकि ICICI से पर्सनल लोन 10.10% से शुरू हो जाता है लेकिन इस ब्याज पर सभी profile वालों को लोन मिलना मुश्किल हो सकता है,

अब अगर देखे की ICICI बैंक से 50000 का पर्सनल लोन 1667 की EMI पर मिल जाता है तो आपको इसके लिए 36 महीनों तक का भुगतान करना होगा, इस लोन के लिए हमने क़रीब 5000 का खर्च भी शामिल किया है तो इस तरह से आपको कुल भुगतान करना होता है अपने इस लोन का करीब 65000 और इस लोन के लिए इस ब्याज पर खर्च ब्याज के रूप में क़रीब 10000 तक होगा, यानी कुल मिलाकर ये लोन आपको 15000 के खर्चो पर मिल सकता है,

अगर अब यही लोन अगर आप किसी बाहरी लोन देने वाली संस्था से लेते है तो आप देखेंगे की ये लोन आपको करीब दोगुना खर्चो पर मिलेगा, ICICI आपको 12 महीने के बाद लोन के Forced closer के लिए कोई शुल्क नहीं लेता, किसी भी तरह का कोई गारंटी नहीं देना होगा, किसी भी तरह का आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है, लोन के हिसाब आपको लोन के लिए बड़ा भुगतान का समय नहीं देना होता,

अब ध्यान रखें ICICI बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी कम से कम आय monthly जो Stable हो वो 30000 तह होनी चाहिए, यहाँ आपको लोन के लिए करीब 21 से 59 की उम्र बताई जा रही है, आपका CIBIL कम से कम 730 होना चाहिए यहाँ लोन के लिए, ये लोन नौकरी पेशा वालों को आसानी से मिल सकता है योग्यता के आधार पर,

ICICI के अनुसार अगर आप Self Employed है तो आपको आपके Business के आधार पर लोन मिल सकता है, ये एक तरह का business Instalment लोन हो सकता है, वही अगर आपका Salary Account ICICI बैंक में है तो कई बार कम सैलरी पर भी आपको यहाँ पर्सनल लोन मिल सकता है,

अचानक से अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ती है और आपको लोन चाहिए तो ICICI बैंक भी एक अच्छा जरिया है बस आपके पास Income दस्तावेज होने चाहिए, अगर आप किसी अच्छे संस्था जैसे की सरकारी या कोई MNC या किसी Trusted और अच्छे संस्था में काम कर रहे है तो आपके इनकम के आधार पर पर्सनल लोन ICICI बैंक से मिल सकता है,

अब अगर यहाँ ब्याज की बात करें तो हाँ ये जरूरी नहीं है कि सभी को यहाँ 12.2% के सालाना ब्याज पर पर्सनल लोन मिल जाएगा, इस लोन को लेने के लिए किसी भी तरह का गारंटी नहीं देना होगा, जितना Stable आपका Income होगा उतना ही सस्ता आपको लोन मिलेगा, एक ही तरह के लोन कम से कम होने जरूरी है,

ज़्यादा जानकारी के लिए नजदीकी ICICI बैंक जाएँ, उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आएगी, कोई प्रश्न है तो अभी कमेंट में जरूर पूछे, आपके कीमती समय के लिए दिल से धन्यवाद, आपका दिन हमेशा शुभ रहे !!

Navin Bhardwaj

मैं नविन भरद्वाज, स्वागत करता हूँ आप सभी का आपके अपने ब्लॉग Appsguruji.com पर, मैं इस ब्लॉग का Founder और Writer हूँ और लगभग 5 सालों से Blogging कर रहा हूँ, मेरी रुचि हमेशा फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में रही है, यहाँ हम ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानेंगे, क्योंकि आज का समय अब डिजिटल हो चूका है जैसे आप अपने बाकी के काम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन कर लेते है, कुछ इसी तरह से आप घर बैठे ऑनलाइन लोन भी बिना भागदौर के सिर्फ KYC करके ले सकते है, आइये सिखे !!ध्यान दे - यहाँ मेरा उदेश्य सिर्फ आपको बेहतर जानकारी देना है किसी भी तरह का लोन देना नहीं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करके ही लोन कही भी ले !!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment